UP Anganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 4 जिलों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य फीमेल कैंडीडेट्स के लिए इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी यहां दी गयी है.
UP Anganwadi Bharti 2024: ओवरव्यू
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 4 जिलों में आंगनवाड़ी वर्कर्स के 1577 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य फीमेल कैंडीडेट्स प्रयागराज़, देवरिया, बलरामपुर, और गोण्डा के आंगनवाड़ी केन्द्रों में इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती है. प्रयागराज़ में 455, बलरामपुर में 625, देवरिया में 254, और गोण्डा में 243 आंगनवाड़ी वर्कर्स की भर्ती के लिए अप्लीकेशन प्रोसेज़ शुरु हो चुका है. फीमेल कैंडीडेट्स upanganwadibharti.in पर जाकर आंगनवाड़ी पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की अन्तिम तारीख 09 नवम्बर 2024 है. अप्लीकेशन सब्मिट करने की तारीख की अन्तिम तारीख अगल अलग जिलों के लिए अलग अलग हो सकती है.
Gonda Anganwadi Bharti 2024 PDF
Prayagraj Anganwadi Bharti 2024 PDF
ऑर्ग्नाइजेशन UP Anganwadi
पोस्ट 1577
लॉस्ट डेट 09 November 2024
सेलेक्शन प्रोसेज़ Merit
वेबसाइट http://upanganwadibharti.in
UP Anganwadi Bharti 2024: एलिजिबिलिटी
आंगनवाड़ी वर्कर के पद पर अप्लाई करने के लिए फीमेल कैंडीडेट्स को किसी भी मान्यताप्राप्त एजूकेशन बोर्ड से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष किसी एग्जाम को पास करना जरूरी है. इसके अलावा, इन पदों के लिए केवल वही फीमेल कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकती हैं जिनकी 01 जुलाई 2024 न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 35 साल या उसके बीच हो.
आंगनवाड़ी केन्द्र में खाली पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स का ग्राम पंचायत या वॉर्ड का स्थायी निवासी होना जरूरी है. आंगनवाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती में विडो, डाइवोर्स्ड, या डिज़र्टेड कैंडीडेट्स को प्रीफेरेन्स दिया जाएगा.
Balrampur Anganwadi Bharti 2024 PDF
Deoria Anganwadi Bharti 2024 PDF
UP Anganwadi Bharti 2024: सेलेक्शन प्रोसेज
आंगनवाड़ी केन्द्रों में वर्कर्स, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, और सुपरवाइज़र के पदों पर सेलेक्शन मेरिट के आधार पर की जाएगी.
UP Anganwadi Bharti 2024: सैलरी
सफलतापूर्वक सेलेक्शन के बाद आंगनवाड़ी वर्कर को 8000 रूपए प्रति माह, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर को 6000 रुपए प्रतिमाह, हेल्पर को 4000 रूपए प्रतिमाह, और सुपरवाइज़र को 20,000 रूपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
UP Anganwadi Bharti 2024: ऐसे करें अप्लाई
- आंगनवाड़ी में खाली पदों पर अप्लाई करने के लिए http://upanganwadibharti.in पर जाएं
- जाएं होमपेज पर "Register" बटन पर क्लिक करके मांगी जा रही डीटेल्स दर्ज करें
- रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड और कैपचा की मदद से लॉग इन करें
- अप्लीकेशन फॉर्म में मागी जा रही पर्सनल और एजूकेशनल डीटेल्स दर्ज करें
- ज़रूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करके अपना अप्लीकेशन सब्मिट करें
- फ्यूचर रिफरेन्स के लिए अप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें
0 टिप्पणियाँ