expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

TNPSC Group 4 Results 2024: ऑनलाइन ऐसे देखें अपना रिजल्ट

TNPSC Group 4 Results 2024


Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) ने Combined Civil Services Exam (CCSE-IV) के लिए ग्रुप 4 का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अनाउन्स कर दिया है. अपने लॉग इन डीटेल्स की मदद से कैंडीडेट्स अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर, टाइपिस्ट, विलेज एजमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर, और स्टेनो टाइपिस्ट सहित 8932 पोस्ट के लिए एग्जाम दिया है तो आप अपना रिजल्ट TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.  

Also Read: NHB Recruitment 2024: मैनेजर के लिए वैकेंसी, एलिजिबिटी और अप्लीकेशन प्रोसेज़ यहां चेक करें

TNPSC Group 4 Results 2024: ओवरव्यू 

Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) ने Combined Civil Services Exam (CCSE-IV) के लिए ग्रुप 4 का रिजल्ट रिलीज़ कर दिया है. Combined Civil Services Exam (CCSE-IV) के लिए ग्रुप 4 का एग्जाम दो पार्ट A और B में लिया गया था. पार्ट A में तमिल भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे जबकि पार्ट B जनरल सब्जेक्ट में जनरल स्टडीज़, एप्टीट्यूड और मेंटल टेस्ट के प्रश्न थे. पार्ट A में 40 परसेन्ट (60 नम्बर) प्राप्त करने पर ही कैंडीडेट्स के पार्ट B के जवाबों को जांचा जाएगा. दोनों पार्ट A  और B में स्कोर किए गए कुल नम्बर के आधार पर कैंडीडेट्स की रैंक तय की जाएगी. 

रिजल्ट देखने के लिए कैंडीडेट्स को TNPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा. कैंडीडेट्स जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर, टाईपिस्ट, विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और स्टेनो-टाइपिस्ट सहित कई अन्य पदों के लिए 09 जून 2024 को लिए गए एग्जाम में अपने कुल नम्बर देख सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर कैंडीडेट्स की रैंक लिस्ट भी उपलब्ध है.   

सफलतापूर्वक रिटेन एग्जाम पास करने वाले कैंडीडेट्स को ही अगले स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए TNPSC जल्द ही अपनी वेबसाइट पर लिस्ट ज़ारी करेगा. 

Click Here To Check TNPSC Group 4 Results 2024

रिक्रूटमेंट अथॉरिटी Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC)

पोस्ट                      Combined Civil Services Exam

वैकेंसी                    8932      

सेलेक्शन प्रोसेज      Written Test, Typing Test, Document Verification

वेबसाइट                https://www.tnpsc.gov.in

Click Here To Download TNPSC Group 4 Notification PDF

TNPSC Group 4 Results 2024: वैकेंसी 

Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) ने Grade 4 के अन्तर्गत Combined Civil Services Exam (CCSE-IV) के लिए निकाली कुल वैकेंसी पहले से ज्यादा कर दी है. पहले Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) ने जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर, टाईपिस्ट, विलेज़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर और स्टेनो टाइपिस्ट सहित कुल 6,244 वैकेंसी निकाली थी. लेकिन अब TNPSC ने कुल वैकेंसी की संख्या 6,244 से बढ़ाकर 8,932 कर दी है.    

Village Administrative Officer 402
Forest Guard 559
Forest Watcher 645
Forest Watcher (Tribal Youth) 220
Forest Guard with Driving Licence 176
Junior Assistant cum Typist 43
Junior Assistant (Admin Staff) 17
Junior Assistant 0
Steno Typist (Grade-III) 0
Executive Officer (Grade-IV) 30

TNPSC Group 4 Results 2024:सेलेक्शन प्रोसेज़  

रिटेन एग्जाम में मिले कुल नम्बर और रिजर्वेशन के नियमों के आधार पर ऑनस्क्रीन सर्टीफिकेट वेरीफिकेशन के लिए योग्य कैंडीडेट्स की लिस्ट निकाली जाएगी. सर्टीफिकेट वैरीफिकेशन के बाद योग्य कैंडीडेट्स को फिजिकल सर्टीफिकेट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. ऑनस्क्रीन सर्टीफिकेट राउण्ड मे कैंडीडेट्स को अप्लाईड पोस्ट के लिए अपने अप्लीकेशन फार्म में किए गए दावों के पक्ष में अपने ओरिजनल सर्टीफिकेट के साथ शामिल होना होगा. इस राउण्ड में कैंडीडेट्स के डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद कैंडीडेट्स को उनकी रैंक के आधार पर कॉउन्सलिंग के लिए बुलाया जाएगा. 

TNPSC Group 4 Results 2024: ऐसे जाने अपना रिजल्ट 

  • Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tnpsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “TNPSC CCSE Group IV Result 2024 PDF" के लिंक क्लिक करें. 
  • रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नम्बर या हॉल टिकट नम्बर दर्ज करें. 
  • हॉल टिकट नम्बर के साथ अपने नाम का इस्तेमाल करके भी कैंडीडेट्स रिजल्ट देख सकते हैं 
  • फ्यूचर रिफरेन्स के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ