राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 2200 से ज्यादा स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन कर दिया है. इस भर्ती में हिन्दी, इंग्लिश, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, और इतिहास सहित 24 विषयों के लिए स्कूल लेक्चरर का सेलेक्शन किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन, अप्लीकेशन स्टार्टिंग डेट, लॉस्ट डेट, एलिजिबिलिटी, और सेलेक्शन प्रोसेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां दी गयी है.
RPSC School Lecturer Bharti 2024: ओवरव्यू
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 2200 से ज्यादा स्कूल लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन कर दिया है. इस भर्ती में हिन्दी के लिए 350, इंग्लिश के लिए 325, संस्कृत के लिए 64, राजस्थानी के लिए 7, पंजावी के लिए 11, उर्दू के लिए 26, इतिहास के लिए 90, राजनीति शास्त्र के लिए 225, भूगोल के लिए 210, अर्थशास्त्र के लिए 35, समाजशास्त्र के लिए 16, गृह विज्ञान के लिए 16, रसायन विज्ञान के लिए 36, भौतिक विज्ञान के लिए 147, गणित के लिए 153, जीव विज्ञान के लिए 67, कला के लिए 35, वाणिज्य के लिए 340, संगीत के लिए 6, शारिरिक शिक्षा के लिए 37, कुश्ती के लिए 1, खो-खो के लिए 1, हॉकी के लिए 1, और फुटबाल के लिए 3 कोच (टीचर) का सेलेक्शन किया जाएगा.
स्कूल लेक्चरर के इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लीकेशन प्रोसेज़ 05 नवम्बर 2024 से शुरू हो जाएगा. अप्लीकेशन सब्मिट करने की अन्तिम तारीख 04 दिसम्बर 2024 है. इच्छुक और योग्य कैंडीडेट्स www.rpsc.rajasthan.gov.in या www.sso.rajasthan.gov.in पर RPSC School Lecturer 2024 के अप्लाई कर सकते हैं.
ऑर्ग्नाइजेशन Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
पोस्ट School Lecturer
वैकेंसी 2202
नोटीफिकेशन डेट 25 October 2024
स्टार्ट डेट 05 November 2024
लॉस्ट डेट 04 December 2024
ऑफिशिय़ल वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in
RPSC School Lecturer Bharti 2024 PDF
RPSC School Lecturer Bharti 2024: एलिजिबिलिटी
- हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, और गणित स्कूल लेक्चरर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन व्दारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन या उसके बराबर का कोई एग्जाम या नेशनल काऊन्सिल फार टीचर एजूकेशन व्दारा मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन या डिप्लोमा एग्जाम पास करना जरूरी है.
- गृह विज्ञान स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन/इंडीयन कॉउन्सिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च व्दारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन या उसके बराबर के किसी एग्जाम के साथ नेशनल कॉउन्सिल फार टीचर एजूकेशन व्दारा मान्यताप्राप्त एजूकेशन में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा करना जरूरी है.
- जीव विज्ञान स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन (जूलोजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, बायो टेक्नॉलाजी, लाइफ साइन्स, बायो साइन्स) व्दारा मान्यताप्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट या उसके बराबर किसी एग्जाम को पास करना जरूरी है. इसके अलावा, ग्रेजुएशन में बॉटनी और जूलोजी पढ़ने के साथ साथ इस पद के लिए कैंडीडेट्स के पास नेशनल काउन्सिल फार टीचर एजूकेशन व्दारा मान्यताप्राप्त डीग्री या डिप्लोमा (एजूकेशन) होना जरूरी है.
- वाणिज्य स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन व्दारा मान्यताप्राप्त वाणिज्य में ग्रेजुएशन या उसके बराबर के किसी एग्जाम या पोस्ट ग्रेजुएशन या उसके बराबर के किसी एग्जाम को पास करना जरूरी है. इसके अलावा, कैंडीडेट्स के पास नेशनल काउन्सिल फार टीचर एजूकेशन और गवर्नमेंट व्दारा मान्यताप्राप्त डिग्री या डिप्लोमा (एजूकेशन) होना जरूरी है.
- कला स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स के पास यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन व्दारा मान्यताप्राप्त कला विषय में पोस्ट ग्रेजूएशन या उसके बराबर के किसी एग्जाम को पास करना जरूरी है. किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज से कला में बीटेक या पांच साल के डिप्लोमा कोर्स भी इस पद के लिए पर्याप्त है.
- संगीत स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन व्दारा मान्यताप्राप्त म्यूजिक में पोस्ट ग्रेजुएट या उसके बराबर के किसी एग्जाम को पास करना जरूरी है.
- शारिरिक शिक्षा स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन व्दारा मान्यताप्राप्त ग्रेजुएशन या उसके बराबर किसी एग्जाम और नेशनल काउन्सिल ऑफ टीचर एजूकेशन व्दारा मान्यताप्राप्त एमपी एड या फिजिकल एजूकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन के एग्जाम को पास करना जरूरी है.
- कुश्ती, खो-खो, हॉकी, और फुटबाल कोच पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की किसी भी ब्रांच का फुल टाइम सर्टीफिकेट और फिजिकल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा के साथ यूनिवर्सिटी ग्रॉन्ट कमीशन व्दारा मान्यताप्राप्त ग्रेजुएशन या उसके बराबर के किसी एग्जाम को पास करना जरूरी है.
- स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को देवनागरी स्क्रिप्ट में हिन्दी लिखने के साथ साथ राजस्थानी कल्चर की भी जानकारी होनी चाहिए.
- स्कूल लेक्चरर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स की उम्र 01 जनवरी 2025 को कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 होनी चाहिए.
RPSC School Lecturer Bharti 2024: सेलेक्शन प्रोसेज
स्कूल लेक्चरर पदों पर कैंडीडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडीडेट्स के नाम आयोग मेरिट के आधार पर ज़ारी करेगा.
RPSC School Lecturer Bharti 2024: ऐसे करें अप्लाई
- RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in या www.sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर "Online Application Link" पर क्लिक करें.
- मांगी जा रही पर्सनल और एजुकेशनल डीटेल्स दर्ज करें.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- फ्यूचर रिफरेन्स के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपना अप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें.
0 टिप्पणियाँ