expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ONGC Apprentice Bharti 2024:2236 पद, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ONGC Apprentice Bharti 2024

Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) ने 2236 अप्रेन्टिस की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में अलग अलग फील्ड में अप्रेन्टिस के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, आवेदन करने की शुरूआत और अन्तिम समय सीमा, योग्यता, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है. 

Also Read: Coal India Bharti 2024: 640 मैनेजमेंट ट्रेनी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन    

ONGC Bharti 2024: अवलोकल 

Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) ने अप्रेन्टिस ऐक्ट 1961 के अन्तर्गत 2236 अप्रेन्टिस की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में ONGC उत्तर भारत के लिए 161, मुम्बई के लिए 310, पश्चिमी भारत के लिए 547, पूर्वी भारत के लिए 583, दक्षिणी भारत के लिए 335, और मध्य भारत के लिए 249 अप्रेन्टिस का अलग अलग श्रेणियों में चयन करेगा. सफलतापूर्वक चयन के बाद ग्रेजुएट अप्रेन्टिस को 9000 रूपए, डिप्लोमा अप्रेन्टिस को 8,050 रूपए, और ट्रेड अप्रेन्टिस 7,700 रुपए और 8,050 रूपए का स्टाईपेन्ड दिया जाएगा.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्रेन्टिस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.apprenticeshipindia.gov.in लिए विजिट कर सकते हैं. अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तारीख 10 नवम्बर 2024 है.  

Recruitment Authority ONGC
Post Apprentice
Vacancies 2236
Mode of Application Online
Application Start Date 05 October 2024
Application End Date 10 November 2024
Website www.apprenticeshipindia.gov.in
       

ONGC Bharti 2024: योग्यता 

अप्रेन्टिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बन्धित फील्ड में कम से कम ग्रेजुएशन करना जरूरी है. ग्रेजुएट अप्रेन्टिस के लिए उम्मीदवार को B.A / B.Com / B.Sc / B.B.A / B.E. / B.Tech पास करना जरूरी है जबकि डिप्लोमा अप्रेन्टिसशिप के लिए उम्मीदवार के पास सम्बन्धित क्षेत्र में 3 साल डिप्लोमा होना चाहिए.   

ट्रेड अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा या ट्रेड में एक या दो साल का आईटीआई कोर्स करना जरूरी है. 

अप्रेन्टिस के पद पर आवेदन करने के लिए 25 अक्टूबर 2024 को उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए.

Click Here To Download ONGC Apprentice Recruitment Notification PDF        

ONGC Bharti 2024: चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा में पाए गए कुल नम्बरों के आधार पर उम्मीदवारों को अप्रेन्टिसशिप के लिए चुना जाएगा. अगर दो उम्मीदवार को परीक्षा में बराबर नम्बर मिलते हैं तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी.     

ONGC Bharti 2024: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  • अप्रेन्टिसशिप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
  • आवेदन करने के लिए“ONGC Apprenticeship Apply Button”पर क्लिक करें. 
  • मांगी जा रही जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन नम्बर हासिल करें.
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड की मदद लॉग इन करें. 
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र भरें. 
  • आवेदन पत्र सब्मिट करने आपको एक यूनिक नम्बर मिलेगा. 
  • भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें ले. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ