expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

NHB Recruitment 2024: मैनेजर के लिए वैकेंसी, एलिजिबिटी और अप्लीकेशन प्रोसेज़ यहां चेक करें

NHB Recruitment 2024

National Housing Bank (NHB) ने 19 खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में मैनेजर (स्केल 3), डिप्टी मैनेज़र (स्केल 2) सहित अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडीडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, अप्लीकेशन स्टॉर्ट डेट, लॉस्ट डेट, एलिजिबिलिटी, सेलेक्शन प्रोसेज, और अप्लाई करने का तरीका यहां नीचे दिया गया है. 

Also Read: MPPGCL Bharti 2024: 44 असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

NHB Recruitment 2024: ओवरव्यू 

National Housing Bank (NHB) ने 19 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन इम्प्लायमेंट न्यूज़ में ज़ारी कर दिया है. भर्ती में मैनेजर (स्केल 3) और डिप्टी मैनेज़र (स्केल 2) सहित कुल 19 पदों पर भर्ती के लिए कैंडीडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. मैनेजर के पद पर चुने जाने वाले कैंडीडेट्स को 3 पे-स्केल (63840 – 1990/5 – 73790 – 2220/2 – 78230) के अनुसार सैलरी दी जाएगी जबकि डिप्टी मैनेजर को 2 पे-स्केल (48170 – 1740/1 – 49910 – 1990/10 – 69810) के हिसाब से सैलरी मिलेगी. 

योग्य और इच्छुक कैंडीडेट इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए National Housing Bank (NHB) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nhb.org.in/ पर चेक कर सकते हैं. मैनेज़र और डिप्टी मैनेजर सहित 19 पदों के लिए अप्लीकेशन प्रोसेज़ शुरू हो चुका है. अप्लीकेशन सब्मिट करने की अन्तिम तारीख 01 नवम्बर 2024 है.  

ऑर्ग्नाइजेशन      National Housing Bank (NHB)

पोस्ट                 Manager, Deputy Manager         

वैकेंसी              19 

लास्ट डेट          01 November 2024

वेबसाइट           https://www.nhb.org.in/

NHB Manager, Dep Manager Recruitment Notification 2024 PDF 

NHB Recruitment 2024: एलिजिबिलिटी 

मैनेजर (क्रेडिट, ऑडिट, इन्सपेक्शन, कम्प्लायन्स) पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को ICWAI/ICAI/CFA/MBA के साथ साथ किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करना जरूरी है जबकि मैनेज़र (डेटा साइन्सटिस्ट) के लिए कैंडीडेट्स के पास  Statistics/Data Science/ Computing and Statistics/ Survey and Data Science में पोस्ट ग्रेजुएशन, Statistics या Operation Research में ग्रेजुएशन या Artificial Intelligence या Machine Learning में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टीफिकेट होना चाहिए.

डिप्टी मैनेजर (Credit/Audit/Inspection/ Compliance) के कैंडीडेट्स को ICWAI/ICAI/CFA/MBA के साथ किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या इंस्टीट्य़ूट से ग्रेजुएशन करना जरूरी है जबकि डिप्टी मैनेजर (Data Scientist) पद के लिए Statistics /Data Science/ Computing and Statistics/Survey and Data Science में पोस्ट ग्रेजुएशन या, Statistics या Operation Research में ग्रेजुएश या Artificial Intelligence or Machine Learning में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए. 

मैनेजर के पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स की उम्र कम से कम 23 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए जबकि डिप्टी मैनेजर के पद के लिए कैंडीडेट्स की उम्र कम से कम 23 साल और ज्यादा से ज्यादा 32 साल होनी चाहिए.  

  • NHB Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई 
  • National Housing Bank (NHB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाएं.    
  • होमपेज पर “NHB recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें. 
  • मांगी जा रही पर्सनल और एजूकेशनल डीटेल्स दर्ज करके ध्यान से अप्लीकेशन फार्म भरें. 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करके अपना अप्लीकेशन फार्म सब्मिट करें.  
  • सब्मिट करने के बाद फ्यूचर रिफरेन्स के लिए अपने अप्लीकेशन फार्म का एक प्रिंटआउट ले लें.     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ