The Navy Children School, Chanakyapuri, New Delhi ने TGT Primary Teacher और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, योग्यता, उम्र सीमा, चयन-प्रक्रिया, और आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: AIIMS Recruitment 2024: 41 सिनियर रजिडेंट के पद, ऐसे करें आवेदन
Navy Children School Recruitment 2024: अवलोकल
The Navy Children School, Chanakyapuri, New Delhi ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्ति के लिए इप्लॉयमेंट न्यूज़ के 26 अक्टूबर 2024 के अंक मे अपना ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में Navy Children School, TGT (Physical Education), Primary Teacher, Balvatika Teacher, Estate Manager, Special Educator, Occupational Therapist, और Speech Therapist के पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी चाहिए. टीचिंग और नॉन-टीचिंग के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 07 नवम्बर 2024 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Navy Children School की ऑफिशियल वेबसाइट https://ncsdelhi.nesnavy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Click Here To Download Navy Children School Recruitment 2024 PDF
Navy Children School Recruitment 2024: योग्यता
TGT (Physical Education) पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बन्धित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत नम्बर के साथ ग्रेजुएशन या कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर के साथ सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन (एजुकेशन) करना जरूरी है. इसके अलावा अभ्यर्थी के सिनियर सेकेण्डरी के पाठ्यक्रम में भी सम्बन्धित विषय का होना जरूरी है. भर्ती के दौरान सम्बन्धित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और टीचिंग एक्सपीरियंस वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
Primary Teacher के पद पर आवेदन करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत नम्बर के साथ Bachelor of Education/ D El Ed और कम से कम 55 प्रतिशत नम्बर के साथ Bachelors Degree या कम से कम नम्बर के साथ Bachelor of Elementary Education, Diploma in Elementary Education और कम से कम 55 प्रतिशत नम्बर के सात सिनियर सेकेण्डरी सर्टीफिकेट होना चाहिए.
अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन देखें.
Navy Children School Recruitment 2024: चयन-प्रक्रिया
टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर नियक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. टीचिंग के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से डेमान्सट्रेशन क्लास लेने के लिए भी कहा जा सकता है.
Navy Children School Recruitment 2024:ऐसे करें आवेदन
- Navy Children School की ऑफिशियल वेबसाइट https://ncsdelhi.nesnavy.in जाकर आवेदन पत्र डॉउनलोड करें.
- Navy Children School के बैंक अकाउंट (Ac Num: 279010100047782, IFSC: UTIB0000279, Axis Bank, Branch- Daryaganj, Delhi) में 100 रूपए का आवेदन शुल्क भैजें.
- ध्यान से निर्दशों को पढ़कर अपना आवेदन पत्र पूरा भरें और जरूरी जगहों पर अपने हस्ताक्षर करें
- आवेदन पत्र और आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करें.
- आवेदन शुल्क के विवरण, जरूरी एजूकेशनल डॉक्यूमेंट्स और आवेदन पत्र की स्कैन कापी को principal.ncsd@gmail.com पर 07 नवम्बर 2024 से पहले भेज दें
0 टिप्पणियाँ