Image Credit-BILLY BOY
सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन जर्मनी की एक कम्पनी ने डिजिटल कण्डोम लॉच कर दिया है. यूजर्स के बेहद निजी समय को, जैसा की कम्पनी का दावा है, ये डिजिटल कण्डोम उनके स्मार्टफोन से प्रोटेक्ट करेगा.
Also Read: Apple 16 Series: आ चुका है iPhone 16, फोन में है ये खूबियां
डिजिटल कण्डोम क्या है?
दरअसल डिजिटल कण्डोम एक मोबाइल अप्लीकेशन है जो स्मार्टफोन को ब्लॉक करके बिना सहमति के चोरी से की जाने वाली रिकॉर्डिंग से यूजर्स को बचाता है. विज्ञापन में कम्पनी के दावे के अनुसार, स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन को डिसेबल करके ये "Digital Camdom" मोबाइल अप्लीकेशन यूजर्स को उनके निजी समय की प्राइवेसी मेनटेन करने में मदद करेगा. इसे जर्मनी के फेमस सेक्सुअल हेल्थ वेलनेस BILLY BOY and Innocean Berlin ने लॉंच किया है.
प्रोडक्ट के विज्ञापन के अनुसार, स्मार्टफोन से बिना सहमति के फोटो, वीडियो या ऑडियो लेना पहले कभी इतना आसान नहीं रहा है, जिसकी वजह से दुनिया भर में टीनएजर्स के बीच चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है. एक बार कंटेंट लीक हो जाता है तो वो वायरस की तरह तेजी से फैलता है. ऐसे में कंटेंट को ट्रैक करना लगभग असंभव हो जाता है जिससे विक्टिम्स को इमोशनल डिस्ट्रेस, डिप्रेसन, जॉब लॉस और यहां तक कि सुसाइडल थॉट्स का सामना करना पड़ता है. इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए, BILLY BOY and Innocean Berlin ने एक ऐसा मोबाइल अप्लीकेशन पेश किया है जो इस तरह के पब्लिक हेल्थ इशू को हल कर सकता है.
"आज स्मार्टफोन हमारे शरीर का एक हिस्सा बन गए हैं और हम अपने स्मार्टफोन में अपना बहुत सारा सेन्सिटिव डेटा सेव करते हैं. बिना सहमति के स्मार्टफोन में सेव्ड डेटा की रिकॉर्डिंग से आपको बचाने के लिए, हमने पहला मोबाइल ऐप बनाया है जो ब्लूटूथ की मदद से कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है," ऐप डेवलपर फेलिप अल्मेडा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया.
डिजिटल कण्डोम कैसे इस्तेमाल करें?
- रेगुलर कण्डोम की तरह डिजिटल कैमडम को भी इस्तेमाल करना बेहद आसान है
- एन्ड्रॉइड प्लेस्टोर से डिजिटल कैमडम को डॉउनलोड कर लें
- पार्टनर के साथ निजी समय बिताने से पहले सारे कैमरों और माइक्रोफोन्स को ब्लॉक करने के लिए सारे स्मार्टफोन्स एक दूसरे के एकदम आसपास रखकर वर्चुअल बटन को नीचे स्वाइप कर दें.
- अगर कोई यूजर बिना सहमति के चोरी रिकॉर्डिंग करने की कोशिश भी करता है तो ये ऐप अलार्म की मदद संभावित खतरे के बारे में सचेत कर देगा.
- जितने भी डिवाइस को ब्लॉक करने की जरूरत है ये मोबाइल अप्लीकेशन एक साथ उतने स्मार्टफोन ब्लॉक कर सकता है
डिजिटल कैमडम कैसे तैयार हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्प्रोमाइज्ड पोजीशन्स में इंटरनेट पर टीनएजर्स की वीडियो लीक होने की तेजी से बढ़ती घटनाओं के बीच कम्पनी ने मोबाइल ऐप को बनाने का फैसला किया. लीक होने के बाद लीक्ड कंटेंट को ट्रैक करना या फैलने से रोकना लगभग असम्भव होता है जो बाद में विक्टिम्स में इमोशनल डिस्ट्रेस, डिप्रेसन, जॉब लास और सुसाइडल थॉट की वजह बनता है. इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखकर BILLY BOY and Innocean Berlin ने इस मोबाइल ऐप को तैयार किया है जो प्राइवेसी वायलेशन से पैदा होने वाली पब्लिक हेल्थ इशू को खत्म करने में मदद कर सकता है.
Also Read: इन खूबियों से लैस है Realme GT 6T, यहां चेक करें सारी डीटेल्स
0 टिप्पणियाँ