Coal India Limited (CIL) ने 640 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, अन्तिम तारीख, चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा, और आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कोल इंडिया की ऑफिशिय वेबसाइट www.coalindia.in चेक कर सकते हैं.
Also Read: NHB Recruitment 2024: मैनेजर के लिए वैकेंसी, एलिजिबिटी और अप्लीकेशन प्रोसेज़ यहां चेक करें
Coal India Bharti 2024: अवलोकन
Coal India Limited (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. मैनेजमेंट ट्रेनी की ये भर्ती ई-2 ग्रेड में उम्मीदवारों के 2022 के गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी. भर्ती में कुल 640 मैनेजमेंट ट्रेनी का चयन अलग अलग क्षेत्रों के लिए किया जाएगा. मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को गेट 2024 पास करना जरूरी है.
कोल इंडिया कोयल मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली सेड्यूल ए की महारत्न पब्लिक सेक्टर संस्था है जिसका मुख्य कार्यालय कोलकाता में स्थित है. कोल इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी संस्था है जिसमें लगभग 2.25 कर्मचारी कार्यरत हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जानकारी लेकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. आवेदन करने की अन्तिम तारीख 28 नवम्बर 2024 हैं.
Recruitment Authority | Coal India Limited (CIL) |
Post | Management Trainee |
Vacancies | 640 |
Mode of Application | Online |
Application Start Date | 29 October 2024 |
Application End Date | 28 November, 2024 |
Official Website | www.coalindia.in |
Coal India Bharti 2024: रिक्त पद
Coal India Limited (CIL) ने कुल 640 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में अलग अलग क्षेत्रों के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी का चयन किया जाएगा. यहां अलग अलग क्षेत्रों में उपलब्ध वैकेंसी के बारे में बताया गया है.
Discipline | Total Vacancy |
---|---|
Mining | 263 |
Civil | 91 |
Electrical | 102 |
Mechanical | 104 |
System | 41 |
E&T | 39 |
Total | 640 |
Coal India Bharti 2024: योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सम्बन्धित क्षेत्र में गेट 2024 का वैध स्कोरकार्ड होना चाहिए. खनन के क्षेत्र में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से कम से कम 60 प्रतिशत के साथ खनन में स्नातक करना जरूरी है जबकि सिविल मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 60 प्रतिशत के साथ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
इलेक्ट्रिकल में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60 प्रतिशत के साथ इंजीनियरिंग के सम्बन्धित क्षेत्र में स्नातक करना जरूरी है जबकि मैकेनिकल मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए उम्मीदवार को सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 60 प्रतिशत के साथ इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करना जरूरी है.
सिस्टम में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त युनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से MCA के साथ किसी भी क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में डिग्री या IT/ Computer Engineering / Computer Science में प्रथम श्रेणी में BE/ B.Tech/ B.Sc (Engg.) करना जरूरी है.
अन्त में, E&T के लिए उम्मीदवार को सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 60 प्रतिशत के साथ BE/ B.Tech/ B.Sc (Engg.) पास करना जरूरी है.
Click Here To Download CIL Management Trainee Recruitment PDF
Coal India Bharti 2024: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को Gate 2024 की परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है. GATE-2024 में मिले कुल नम्बरों के आधार उम्मीदवारों की अलग अलग क्षेत्र और श्रेणी के अनुसार 1:3 के अनुपात में सूची तैयार की जाएगी. इस सूची में आने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरणों को पास करना होगा.
Coal India Bharti 2024: ऐसे करें अप्लाई
- Coal India Limited (CIL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाएं.
- आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करें.
- रजिस्ट्रेशन नम्बर औऱ पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन पत्र में जानकारी दें
- आवेदन पत्र ऑनलाइन सब्मिट करने पर एक यूनिक नम्बर दिया जाएगा.
- भविष्य के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें ले.
Also Read: TNPSC Group 4 Results 2024: ऑनलाइन ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1 टिप्पणियाँ
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं