Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again:दिवाली पर रिलीज़ होने वाली मूवीज़ एकदम तय हो चुकी हैं. इसी के साथ ये भी तय हो चुका है अखाड़े में कौन से दो प्रतिद्वंदी उतरने वाले हैं. एक तरफ Ajay Devgn की “Singham Again” है वहीं दूसरी तरफ Kartik Aryan की “Bhool Bhulaiyaa3” है. दोनो इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. लेकिन थिएटर में रिलीज़ होने से भी पहले दोनों फिल्मों में संघर्ष तीखा होता दिख रहा है. हाल ही में T-Series ने कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से सम्पर्क करके “Bhool Bhulaiyaa3” के लिए 50 परसेन्ट स्क्रीन की डिमांड की है.
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के सबसे बड़े थिएटर चेन वाले PVR INOX को “Singham Again” के लिए 60 परसेन्ट शो के लिए Rohit Shetty और अन्य फिल्म निर्माताओं ने तैयार कर लिया है. इसके अलावा, कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटर को भी सारे शो “Singham Again” को ही देने को कहा गया है. हांलाकि उनमें कुछ को “Bhool Bhulaiyaa3” को मॉर्निंग स्लाट देने की इजाजत दी गयी है.
जब भी दो बड़ी फिल्में आसपास एकसाथ रिलीज़ होती हैं तो निर्माता अपनी फिल्म के लिए थिएटर में ज्यादा से ज्यादा शो सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं. अपनी फिल्म के लिए ज्यादा से ज्यादा शो हासिल करना दिवाली जैसे त्यौहारों के समय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Bhushan Kumar की T-Series ने स्क्रीन अलोकेशन डिस्प्यूट में हस्तक्षेप करने के लिए कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया को एक याचिका दी है. अपनी याचिका में T-Series ने देश के सभी बड़े शहरों में 50-50 परसेन्ट स्क्रीन के बटवारे की मांग रखी है. कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया एक रेगुलेटरी बॉडी है जिसका काम हेल्दी कम्पटीशन के जरिए आर्थिक विकास और उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाना है.
Singham Again या Bhool Bhulaiyaa3, एडवांस बुकिंग में कौन आगे?
इस दिवाली पर रिलीज़ होने वाली दो बड़ी फिल्मों में Ajay Devgn की “Singham Again” “Bhool Bhulaiyaa3” से बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाने में कामयाब हो गयी है. Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी कॉप ड्रामा “Singham Again” ने लोगों को अपने हाई-एनर्जी टीज़र की मदद से अट्रैक्ट करने सफल हो गयी है. हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, UAE में “Singham Again” के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. “Singham Again” के लिए एडवांस बुकिंग “Bhool Bhulaiyaa3” से लगभग 84 परसेन्ट ज्यादा है. Ajay Devgn की “Singham Again” वीओएक्स पर 64 शो से अब तक 6.6 लाख की प्री सेल्स कर चुकी है. “Singham Again”के लिए अबतक लगभग 505 टिकट बिक चुके हैं.
Singham Again
“Singham Again” हाई-इनर्जी कॉप एक्शन फिल्म है जिसे Rohit Shetty ने Rohit Shetty Picturez के बैनर के तहत Reliance Entertainment, Jio Studios और Devgn Films के साथ बनाया है.
Bhool Bhulaiyaa 3
“Bhool Bhulaiyaa3” कॉमेडी हॉरर मूवी है जिसे Aakash Kaushik ने लिखा और Anees Bazmee ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म T-Series और CINE 1 Studios ने बनायी है. “Bhool Bhulaiyaa 3”, Bhool Bhulaiyaa(2007) और Bhool Bhulaiyaa 2 (2022) की लेटेस्ट इंस्टालमेंट है.
Also Read:पीएम मोदी और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़, श्रद्धा कपूर ने हासिल किया ये मुकाम
0 टिप्पणियाँ