All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), Rajkot, ने सिनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गूगल फॉर्म की सहायता से जानकारी हासिल करके इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटीफिकेशन, आवेदन करने की अन्तिम तारीख, योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, और आवेदन करने के तरीके के बारे में यहां विस्तार से बताया गया है.
Also Read: UP Police Constable Result 2024: तारीख, समय, और रिजल्ट के लिए डॉयरेक्ट लिंक
AIIMS Rajkot Recruitment 2024: अवलोकन
All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) ने सिनियर रेजिडेंट के 41 पदों पर भर्ती के लिए ऑफीशियल नोटीफिकेशन ज़ारी कर दिया है. इस भर्ती में AIIMS Rajkot Anaesthesia में 2, Anatomy में 2, Biochemistry में 3, Community & Family Medicine (CFM) में 2, Dermatology, Venereology & Leprology में 1, ENT में 2, Forensic Medicine & Toxicology (FMT) में 2, General Medicine में 3, General Surgery में 2, Hospital Administration में 1, Obstetrics & Gynaecology में 5, Ophthalmology में 2, Paediatric में 2, Pathology में 1, Physiology में 2, Psychiatry में 1, Radiology में 4, Transfusion Medicine & Blood Bank में 1, और Trauma and Emergency Medicine में 2 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गूगल फॉर्म की सहायता से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. सिनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रूपए, और एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रूपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी तरह के आवेदन शुल्क जमा करने की कोई जरूरत नहीं है. सिनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तारीख 27 नवम्बर 2024 है.
Recruitment Authority | AIIMS Rajkot |
Post | Senior Residents |
Vacancies | 41 |
Mode of Application | Online |
Application Start Date | 28 October 2024 |
Application End Date | November 27, 2024 (5 pm) |
Website | www.aiimsrajkot.edu.in |
AIIMS Rajkot Recruitment 2024: योग्यता
सिनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त विश्वद्यालय या संस्थान से कम से कम MBBS/MS पास करना जरूरी है. इसके अलावा, आवेदकों के पास MD/DNB/MS/Ph.D./DM/M.Ch/DNB डिग्री सर्टीफिकेट के साथ साथ इन्टर्नशिप सर्टीफिकेट भी होना चाहिए. आवेदन करने के लिए Medical Council of India/State Medical Council में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. Dentistry में आवेदन करने के लिए आवेदक का DCI में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
Click Here To Download AIIMS Rajkot Recruitment 2024 PDF
AIIMS Rajkot Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
सिनियर रेजिडेंट की भर्ती में केवल एक ही विभाग में नियुक्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है. अभ्यर्थियों का चुनाव साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. एक पद के लिए आवेदकों की संख्या 1:6 से ज्यादा होने पर अभ्यथियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन आधारित परीक्षा ली जा सकती है. चुने गए अभ्यथियों की सूची AIIMS, Rajkot की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsrajkot.edu.in पर अपलोड कर दी जाएगी. अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट परिणाम आने के बाद केवल 6 महीने तक ही वैध्य होगी.
AIIMS Rajkot Recruitment 2024: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सिनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए “Click Here To Apply Online” पर क्लिक करें
- अपना नाम, डेड ऑफ बर्थ, डिपार्टमेंट, कैटेगरी, मोबाइल नम्बर, और ईमेल आईडी के बारे में जानकारी दें
- रिज्यूम, MBBS/MS, MD/DNB/MS/Ph.D./DM/M.Ch/DNB डिग्री सर्टीफिकेट, पेमेन्ट प्रूफ, और कास्ट सर्टीफिकेट की स्कैन्ड कापी अपलोड करके अपना आवेदन सब्मिट करें.
Also Read: ONGC Apprentice Bharti 2024:2236 पद, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
0 टिप्पणियाँ