expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Snapdragon या Exynos: दोनों चिपसेट में से कौन मिलेगा Galaxy S25 के साथ

Samsung Galaxy S25 Series

Snapdragon Or Exynos: जैसे जैसे 2025 ऩजदीक आ रहा है वैसे वैसे Galaxy S25 को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. आने वाले स्मार्टफोन के बारे में खुलासे और अफवाहें तेजी से फैल रहे हैं. लेकिन Galaxy S25 के बारे में फैले इन खुलासों और अफवाहों में किए जाने वाले दावे सच से कोसों दूर हैं. चूंकि फोन की परफार्मेंस प्रोसेसर पर ही निर्भर है इसलिए Galaxy S25 के साथ भविष्य में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में स्मार्टफोन लवर्स सबसे ज्यादा बातें कर रहें है.   

Also Read: क्यों है Realme GT 6 खरीदना सही, क्या मिलेगा इस फोन के साथ

Samsung Galaxy S25 Series से जुड़ें लीक्सः Snapdragon या Exynos? 

शुरूआत में ये माना जा रहा था कि कम्पनी Galaxy S25 Ultra के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर देगी. जब फोन के प्रोसेसर के बारे में अनुमानों का बाज़ार गर्म हुआ तो स्मार्टफोन लवर्स इस बात पर विश्वास करने लगे कि कम्पनी S25 और S25 Plus सहित Galaxy S25 की पूरी सिरीज़ को जरूर एक सबसे बेहतरीन प्रोसेसर से लैस करेगी. इसी बीच में, कम्पनी ने अपने सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए Exynos चिप को रिसर्व करने की योजना बना ली.     

बहरहाल, हाल में नए खुलासों ने इस कन्फ्यूज़न को और भी बढ़ा दिया है. SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ एक नया स्मार्टफोन अभी टेस्टिंग में देखा गया है. हालांकि ये केवल एक टेस्ट यूनिट हो सकता है लेकिन इसकी वजह कई लोगों को विश्वास हो गया है कि कम्पनी Galaxy S25 के कुछ मॉडल्स के साथ Exynos 2500 दे सकता है. इस खबर ने Galaxy S25 के साथ मिलने वाले प्रोसेसर के सम्बन्ध में कम्पनी के अन्तिम निर्णय के बारे में अनिश्चितता को और ज्यादा बढ़ा दिया है. 

इस समय, यह कह पाना कि कम्पनी Galaxy S25 सिरीज के सारे फोन या केवल अल्ट्रा मॉडल के साथ Snapdragon 8 Gen 4 देगा बेहद मुश्किल है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्पनी कुछ मार्केट्स के लिए Snapdragon और कुछ मार्केट्स के लिए Exynos का इस्तेमाल कर सकती है. कम्पनी इस स्टेटजी का इस्तेमाल पहले भी कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल डिसिज़न नहीं आया है.        

डिजाइन 

Snapdragon Or Exynos: प्रोसेसर के बारे में जुड़ी रहस्यों के अलावा, Galaxy S25 सिरीज़ के डिजाइन के बारे में भी बाते तेज हो रही हैं. सोशल मीडिया पर लीक हुई इमेज के अनुसार, कम्पनी का नया फोन Apple के फ्रेम डिजाइन से इंस्पायर हो सकता है. नया फोन स्क्वायर्ड ऑफ और इंडस्ट्रीयस लुक के साथ आ सकता है. 

क्या मिल सकता है?

खुशी की बात है कि हमें बहुत लम्बे समय तक अनुमान लगाने की जरूरत है. कम्पनी इस फोन को 2025 के शुरुआत में ही लान्च करने वाली है. फोन का लान्च प्रोसेसर और डिजाइन के बारें में सारी कन्फ्यूजन को खत्म कर देगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ