प्रीमियम सेगमेंट में लान्च होने वाला Realme GT 6 कई खूबियों लैस है जिसकी वजह से न केवल जनरल यूज़र बल्कि प्रोफेशनल गेमर भी इस स्मार्टफोन को पसन्द करते हैं. Realme ने इस फोन को 20 ज़ून 2024 को लॉन्च किया था. तब से ये फोन सुर्खियों में है. कम्पनी अपने इस फोन के साथ LTPO Amoled डिस्प्ले, कॉलकम स्नैपड्रैगल 8SGen3 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा, और 120W फास्ट चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5500mAh की बैटरी दिया है. यहां इस फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, परफार्मेंस और बैटरी से जुड़ी सारी डीटेल्स दी गयी है जिससे अपने लिए एक बेहतर स्मार्टफोन चुनने में आपको मदद मिलेगी.
Also Read: Top Gaming Phones Under 50K: कम कीमत के गेमिंग फोन्स, इन खूबियों से हैं लैस
डिजाइन एंड डिस्प्ले
हाल में लान्च हुए Realme CT 6T, GT और Neo 6 SE के मॉडल्स की तरह का Realme GT 6 बेहद ही पतला स्मार्टफोन है जिसके अगले हिस्से में कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है. वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए फोन के साथ IP65 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से में बैक कैमरे के लिए ट्रिपल रियर कैमरा माड्यूल और अगले हिस्से में फ्रंट कैमरे के लिए पंचहोल कटऑउट दिया गया है. Realme GT 6 लम्बाई में 162 मिमी, चौड़ाई में 75.1 मिमी, और थिकनेस में 8.65 मिमी और वजन में 199 ग्राम है जिसकी वजह से ये फोन कैरी करने में बेहद ही आरामदायक है. ये फोन दो कलर्स फ्यूड सिल्वर और रेज़र ग्रीन में उपलब्ध है.
Realme ने अपने इस फोन को 6.78 इंच की LTPO Amoled डिस्प्ले से लैस किया है जिसका रिफ्रेस रेट 120Hz, ऑस्पेक्ट रेशियो 19.8:9, पिक्सल डेन्सिटी 450 PPI, स्क्रिन टू बॉडी रेशियो 94.20 परसेन्ट, पीक ब्राइटनेस 6000 Nits, और रिजोलूशन 1264x2780 px (FHD+) है. इसके अलावा, डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और HDR 10+ सपोर्ट भी मिलता है.
कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो Realme GT 6 दमदार कैमरों से लैस है. फोन के पिछले हिस्से में दिए गए रियर कैमरा माड्यूल में 50MP का एक वाइड एंगल प्राइमरी, 8MP का एक अल्ट्रा वाइड एंगल, और 50MP का एक टेलेफ़ोटो कैमरा दिया गया है. फोन के रियर कैमरे के ऑटोफोकस, और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर्स दिए गए है. रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरे 30,60 और 240 फ्रेम्स पर सेकेण्ड की वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.
रियर कैमरों के अलावा, फोन के साथ सेल्फी के लिए 32MP का एक वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 30 फ्रेम्स पर सेकेण्ड के वीडियो रिकार्ड कर सकता है.
परफॉर्मेन्स
Realme ने अपने इस फोन को कॉलकम स्नैपड्रैगन कॉलकम 8S Gen 3 चिपसेट दिया है जिसका AnTuTu स्कोर 15,01,830 और सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में Geekbench स्कोर 1,852 औऱ 4,761 है. इस तरह ये फोन हाई ग्राफिक्स और फ्रेम रेट पर भी बहुत स्मूथ परफार्म करता है. इस्तेमाल के बाद बैटरी ड्रॉप और हीटींग बहुत कम होती है. फोन तीन मेमोरी कॉन्फीगरेशन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM+256GB मेमोरी, और 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज में आता है. इसके अलावा, फोन के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno735 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी मिलता है. फोन में रियलमी कस्टम यूज़र इंटरफेस के साथ Android v14 का इस्तेमाल किया गया है जो फोन को बेहतर परफार्म करने में मदद करता है.
बैटरी
कम्पनी ने अपने इस फोन के साथ दमदार 120W फास्ट चॉर्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की एक लीथियम पालिमर की बैटरी दी है. फोन का फास्ट चॉर्जिंग सिस्टम बैटरी को 50 परसेन्ट चार्ज करने में लगभग 10 मिनट लेता है.
इन सब खूबियों के अलावा, रियलमी 6 के साथ 4G/5G सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेन्सर, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी ऑडियों जैक, लाउड और स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है. इस फोन की कीमत 40,999 से शुरू होती है.
Also Read: बेस्ट गेमिंग फोन iQOO Neo 9 Pro है इन खूबियों लैस
0 टिप्पणियाँ