expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बेस्ट गेमिंग फोन iQOO Neo 9 Pro है इन खूबियों लैस

iQOO Neo 9 Pro

परफॉर्मेंस में स्मूथ औऱ लुक में अट्रैक्टिव, iQOO Neo 9 Pro इस साल लान्च होने वाला एक बेहतरीन स्मार्टफोन्स है. कई खूबियों से लैस इस फोन को कम्पनी ने इस साल 22 जनवरी को भारत में लॉन्च किया था.  AnTuTu  टेस्ट में 16,11,015 और  सिंगल और मल्टी कोर के लिए Geekbench टेस्ट में 2,013 और 5,564 प्वाइंट्स स्कोर करने वाला ये फोन हाई ग्राफिक्स औऱ फ्रेम रेट सेटिंग पर भी स्मूथ और फ्लॉलेस परफॉर्मेंस देता है. इसलिए प्रोफेशनल गेमर्स भी इस स्मार्ट फोन को पसंद करते हैं. यहां आइकू नियो 9 प्रो से जुड़ी से जानकारी दी गयी हैं जो इस स्मार्टफोन की खूबियों को समझने में आपकी मदद करेंगी.  

Also Read: Infinix Note 40 हुआ लॉन्च, जानिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेसन्स

डिजाइन एंड डिस्प्ले 

कम दाम वाला परफॉर्मेन्स ओरिएंटेड iQOO Neo 9 Pro फोन देखने में बेहद ही अट्रैक्टिव है. ऊंचाई में 163.53 मिमी, चौड़ाई में 75.68 मिमी, और थिकनेस में 7.99 मिमी वाले इस फोन का कुल वज़न 190 ग्राम है. कम वजन औऱ खास बनावट के कारण इस फोन को कैरी करना बेहद ही आसान है. अगर फोन के डिस्प्ले की बात करें तो कम्पनी ने अपने इस फोन को कई खूबियों वाले डिस्प्ले से लैस किया है. हाई रिफ्रेश रेट (144Hz) वाली 6.78 इंच की एक अमोलेड डिस्प्ले का रिज़ोलूशन 1260x2800  पिक्स्ल है. इसके अलावा, डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो, पिक्सल डेन्सिटी, स्क्रिक टू बॉडी रेशियो, औऱ पीक ब्राइटनेस क्रमशः 20:9, 453पीपीआई, 89.68%, और 3000 निट्स है. HDR10+ को सपोर्ट करने वाले फोन के डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए एक पंच होल कटआउट भी दिया गया है. 

कैमरा

कम्पनी iQOO Neo 9 Pro के दमदार कैमरे दिए हैं. फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रॉ वाइड कैमरा दिया गया है. ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेसन फीचर्स से लैस, iQOO Neo 9 Pro के रियर कैमरे 8150 x 6150 पिक्सल की फ़ोटो लेने में सक्षम हैं. इसके अलावा, रियर कैमरों के साथ 20एक्स डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, और टच टू फोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो ये कैमरे 3840 2160 फ्रेम्स पर सेकेण्ड पर बेहतरीन वीडियोज़ रिकार्ड करने में सक्षम हैं. इन रियर कैमरों को फोटो के लिए कॉन्टीनुअस, हाई डाइनेमिक रेंज, सुपर मून औऱ वीडियो के लिए वीडियो प्रो मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

डुअस रियर कैमरों के अलावा, iQOO Neo 9 Pro के साथ 16 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो 1920 1080 फ्रेम्स पर सेकेण्ड पर वीडियोज़ रिकॉर्ड करने में सक्षम है.     

परफॉर्मेन्स 

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने iQOO Neo 9 Pro को दमदार कॉलकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस किया है जिसका AnTuTu स्कोर 16,11,015 और  सिंगल और मल्टी कोर Geekbench स्कोर 2,013 और 5,564 है. ग्रॉफिक्स के लिए फोन के साथ एड्रिनो 740 ग्रॉफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट भी दी गयी है. iQOO Neo 9 Pro 8जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज़, 8जीबी रैम 256जीबी स्टोरेज, और 12जीबी रैम 256 स्टोरेज कैपिसिटी के साथ आता है. इसके अलावा फोन के साथ Android v14 और Funtouch OS  भी दिया गया है.     

बैटरी 

iQOO Neo 9 Pro के साथ 5160mAh की एक नॉन रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गयी है. ये बैटरी 120W फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साथ दिया गया चार्जिंग सिस्टम 11 मिनट्स में बैटरी को लगभग 50 परसेन्ट तक चार्ज कर सकता है. 

iQOO Neo 9 Pro के साथ ऑन स्क्रिन, और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेन्सर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, फोन के साथ लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सिलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, और टाइप सी पोर्ट भी मिलता है. इस फोन को कम्पनी ने इसी साल 22 फरवरी को फाइरी रेड और कॉनक्वैरर ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया था.       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ