Apple 16 Series का स्मार्टफोन iPhone 16 अब भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध है. कम्पनी ने अपना ये फोन Apple 16 Series के दूसरे फोन्स के साथ 09 सितम्बर 2024 को लॉन्च किया था. कई खूबियों से लैस Apple iPhone 16 XDR OLED डिस्प्ले, डुअस रियर कैमरे, Apple A18 चिपसेट, और 3,561mAh की बैटरी के साथ आता है. Apple ने अपना ये फोन व्हाइट, और ग्रीन, पिंक, और ब्लू के नए शेड्स में लॉन्च किया है. Apple iPhone 16 की कीमत 79,900 रूपए से शुरू होती है. यहां Apple iPhone 16 से जुड़ी सारी जानकारी दी गयी है जो अपने लिए बेहतर iPhone मॉडल चुनने में आपकी मदद करेगी.
Also Read: इन खूबियों से लैस है Realme GT 6T, यहां चेक करें सारी डीटेल्स
डिजाइन एंड डिस्प्ले
एल्युमिनियम फ्रेम पर बने Apple iPhone 16 के अगले और पिछले हिस्से में कॉर्निंग से बने हुए ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. बैक कैमरों के लिए फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट कैमरे के लिए फोन अगले हिस्से में पंचहोल कटऑउट दिया गया है. इसके अलावा, डस्ट और वॉटर से बचाने के लिए फोन के साथ IP68 भी दिया गया है. ऊंचाई में 147.6 मिमी, चौड़ाई में 71.6 मिमी, थिकनेस में 7.8 मिमी, और वजन में 170 ग्राम Apple iPhone 16 कैरी करने में बेहद ही आरामदायक है. बड़ी आसानी से इसे हैंड और पॉकेट दोनों में कैरी किया जा सकता है.
लाजवाब एल्युमिनियम और ग्लास बिल्ड बॉडी के अलावा, कम्पनी ने अपने इस फोन को 6.1 इंच की बेहतरीन Super Retina XDR OLED डिस्प्ले से भी लैस किया है. Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ 86.8 परसेन्ट का स्क्रिन टू बॉडी रेशियों, 460PPI की पिक्सल डेन्सिटी, डॉल्वी वीज़न, XDR सपोर्ट, और सेरॉमिक शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है.
कैमरा
कम्पनी अपने नए Apple iPhone 16 को दमदार कैमरों से लैस किया है. फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें डुअल पिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर्स के साथ 48 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा और डुअल पिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रॉवाइड सेंसर मिलता है.
सेल्फी के लिए, फोन के अगले हिस्से में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.
परफॉर्मेंस
एप्पल ने एप्पल 16 फोन में अपने Apple A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो तीन मेमोरी कॉन्फिगरेशन 8GB RAM +128GB, 8GB RAM+256GB, 8GB RAM+ 512GB में उपलब्ध है. ग्रॉफिक्स के लिए कम्पनी ने अपने इस फोन में 5-कोर ग्रॉफिक्स वाले Apple GPU का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, ये iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम को रन करता है.
बैटरी
कम्पनी अपने इस फोन के साथ 3561mAh की लिथीयम ऑयन की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी दे रही है. बैटरी को चार्ज करने के लिए Apple ने अपने फोन वायर्ड, वॉयरलेस, और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सिस्टम से भी लैस किया है. वायर्ड चार्जिंग फोन को 50 परसेन्ट चार्ज करने में मात्र 30 मिनट लेता है. इसके अलावा, 25/15 वॉट वायरलेस औऱ 4.5 रिवर्स वॉयरलेस चार्जिंग सिस्टम से भी फोन को चार्ज किया जा सकता है.
इस सब अलावा, कम्पनी Apple iPhone 16 के साथ 3.5 मिमी जैक, वाई फाई 802.11, डुअल बैंड, हॉटस्पॉट, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी 2.0, डिस्प्ले पोर्ट, फेस आईडी सेंसर, अल्ट्रा वाइडबैंड सपोर्ट, और इमरजेन्सी एसओएस मैसेज एंड फाइन्ड माई डिवाइस भी दे रही है.
0 टिप्पणियाँ