expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेडियंट और ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करने के 5 तरीके

Top 5 Ways To Use Multani Mitti For Skincare

Top 5 Ways To Use Multani Mitti For Skincare: आकर्षक और खूबसूरती चेहरे और शरीर के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल इतिहास में बहुत पहले से हो रहा है. डीप क्लीनिंग और एबसॉर्बिंग प्रापर्टीज़ के लिए फेमस, मुल्तानी मिट्टी स्किनकेयर में क्लीन करके स्किन को रिवाइटलाइज़ करने के लिए पापुलर है. इसमें पर्याप्त मात्रा में मौजूद मैग्नीशियम, सिलिका, कैल्सियम, और ऑयरन जैसे मिनरल्स एक्सेज़ ऑयल, एकने, डलनेस, और अनईवेन टेक्सचर जैसी स्किन की समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं. 

चेहरे पर लेप से लेकर स्क्रब तक, दूसरे नेचुरल इंग्रेडिएंट के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के ढ़ेरों फायदे हैं. इसके अलावा, इसे आसानी से स्किनकेयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है. यहां मुल्तानी मिट्टी को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने के 5 सबसे बेहतर और आसान तरीके बताए गए हैं. 

Also Read:Health Benefits Of Pineapple Juice: हेयर, स्किन, और हेल्थ को होने वाले 5 फायदे

फेसमास्क की तरह लगाना 

मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा पानी मिलाकर बढ़िया सा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद इसे हल्के गर्म पानी से धीरे धीरे साफ करें. मुल्तानी मिट्टी का ये मॉस्क एक्सेज़ ऑयल को एब्सॉर्ब, स्किन पोर्स को अनक्लॉग, और इम्प्यूरिटीज़ को कम करके स्किन को रिवाइटलाइज़ करता है.  

रोज़ वाटर टोनर के साथ

Top 5 Ways To Use Multani Mitti For Skincare: मुल्तानी मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में रोज़ वॉटर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. कॉटन पैड की मदद से इस पेस्ट को अपने चेहरे पर आंख को छोड़कर लगाएं. कूलिंग इफेक्ट देने वाला ये टोनर खासकर गर्मी के लिए आइडियल स्किनकेयर पेस्ट है. 

सूखने पर स्क्रब करना     

मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा ओटमील और योगर्ट मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें. अब इस गाढ़े पेस्ट से डैम्प स्किन खासकर डेड स्किन वाले हिस्से को धीरे धीरे स्क्रब करें. इस तरह स्क्रब करने से न केवल इम्प्युरिटीज़ को दूर करता है बल्कि नरिश करके स्किन की ब्राइटनेस को बढ़ाता है. इससे स्किन टेक्सचर में इम्प्रूवमेंट होती है.      

हल्दी के साथ     

थोड़ी सी हल्दी और एक चम्मच दूध या योगर्ट मिलाकर मुल्तानी मिट्टी का स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें. पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट्स के लिए उसे सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद, पानी से धीरे धीरे चेहरा साफ कर लें. इस तरह मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल खासकर डल और अनइवेन स्किन में फायदेमंद है.   

ऐलो वेरा के साथ 

Top 5 Ways To Use Multani Mitti For Skincare: ऐलो वेरा और मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाकर ठण्डा पेस्ट तैयार कर लें. चेहरे पर लगाने के बाद 10 से 15 मिनट्स के लिए इस पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद चेहरे को धीरे धीरे साफ कर लें. इस तरह मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से स्किन को न केवल हाईड्रेट करने बल्कि उसे रिपेयर करने में भी मदद मिलती है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ