Homemade Treatment for Whiteheads: व्हाइटहेड या छोटे छोटे व्हाइट बम्प्स एक ऐसी समस्या है जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. क्लाग्ड पोर्स और स्किन में ऑयल के फंसने से बनने वाले इन व्हाइटहेड्स को खत्म करना कभी कभी बहुत मुश्किल हो जाता है.
अगर समय पर इसका इलाज नही किया जाता तो इसकी वजह से मुहांसे और चेहरे पर घाव के बाद दाग पड़ सकते हैं. कुछ ऐसे घरेलू इलाज हैं जो व्हाइटहेड से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं. अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड या जेंटल स्क्रब से धीरे धीरे स्किन को साफ करने से डेड स्किन हटाने और क्लाग्ड पोर्स को साफ करने में मदद मिल सकती है.
समय समय सफाई, और नमी करके से व्हाइटहेड्स दुबारा आने से रोका जा सकता है. यहां कुछ आसान और असरदार घरेलू इलाज के बारे में बताया गया है जो व्हाइटहेड्स से हमेशा के लिए छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है.
Also Read: वेस्टलाइन कम करने के लिए 5 होममेड डिटॉक्स ड्रिंक्स
फेस स्टीम
Homemade treatment to remove whiteheads: फेस स्टीमिंग बहुत असरदार तरीके से नाक से व्हाइटहेड हटाने में मदद करता है. गर्म भाप फंसे हुए तेल और गंदगी को ढीला करके बाहर निकालने के साथ स्किन पोर्स को साफ कर देता है. एक्सफोलिएशन के साथ स्टीमिंग बड़ी आसानी से व्हाइटहेड्स को हटाकर स्किन को साफ और स्पष्ट कर देता है.
ऐलोवेरा
ऐलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इनफ्लेमेटरी प्रापर्टीज़ पायी जाती हैं जो व्हाइटहेड कम करने में बहुत मदद करती हैं. इसका नर्म और असरदार जेल स्किन को आराम पहुंचाकर पोर्स को साफ कर देता है. ऐलोवेरा के रोज इस्तेमाल से व्हाइटहेड के फैलने, फूटने और घाव के बाद दाग पड़ने का खतरा कम किया जा सकता है.
एक्सफोलिएशन
नाक से व्हाइटहेड्स हटाने के लिए एक्सफोलिएशन भी एक असरदार घरेलू इलाज है. धीरे धीरे स्किन को रगड़कर और अल्फा या बीटा हाइड्राक्सी एसिड से स्किन पोर्स को सप्ताह में 2-4 बार साफ करके फेस स्किन को साफ रखा जा सकता है.
क्ले मास्क
Homemade treatment to remove whiteheads: क्ले मास्क ज्यादा ऑयल को एबसार्ब और स्किन पोर्स को साफ करने के साथ साथ नाक से व्हाइटहेड्स हटाने में भी बहुत मदद करता है. काओलीन या बेंटोनाइट जैसे नेचुरल क्ले गंदगी को बाहर निकालकर इनफ्लेमेशन को कम करते हैं. इसके अलावा, इससे स्किन पोर्स को साफ और बेहतर बनाने में भी बहुत मदद मिलती है.
हनी
हनी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रापर्टीज़ पायी जाती हैं जो व्हाइटहेड्स से लड़ने में मदद करती हैं. इसका नेचुरल एसिडिक बैलेंस स्किन PH स्किन पोर्स को साफ करके इनफ्लेमेशन के खतरे को कम करता है. सप्ताह में 1-2 बार हनी मास्क लगाने से स्किन साफ और उसमें चमक बनी रहती है.
Also Read: Harmful Uric Acid Level: कितना यूरिक एसिड है खतरनाक, शरीर में इसे कैसे रखें मेनटेन
0 टिप्पणियाँ