International Dog Day 2024:दुनिया में कुत्तों को बचाने के लिए हुए प्रयासों का सम्मान करने के लिए साल के हर 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है. खासकर उस साथी जिन्हें हम अपने घरों में पालते हैं, के साथ हमारे रिश्ते को एक्नॉलेज करने के लिए आज एक ऑइडियल दिन है. कुत्तों की गुणवत्ता उनकी ब्रीड, लीनीएज, और कंट्री ऑफ ओरिजिन पर निर्भर करती है. कुत्तों की कीमत काफी अलग अलग हो सकती है. वैसे तो ज्यादातर कुत्ते कम पैसे में खरीदे या पाले जा सकते हैं. लेकिन कुछ कुत्ते ऐसे भी हैं जो अपनी रेअरिटी, यूनिक ट्रेट्स, और हाई डिमांड की वजह से बहुत कीमती होते हैं. इस तरह के कुत्तों को पालना या खरीदना काफी मंहगा होता है. यहां हमने दुनिया के ऐसे ही 10 सबसे मंहगें कुत्तों के बारे में जानकारी दी है.
तिब्बतन मास्टिफ
तिब्बतन मास्टिफ दुनिया के सबसे मंहगे कुत्तों में से एक है जिसकी कीमत अक्सर 7,000 डॉलर से ऊपर तक चली जाती है. कुत्ते की यह ब्रीड मूलत हिमालय के रीजन में पायी जाती है. बड़ी साइज और घने फर वाले ये कुत्ते मुख्यत लाइवस्टाक की रक्षा करते हैं. स्पेशल केयर और रेअरिटी की वजह से तिब्बतन मास्टिफ की कीमत ज्यादा होती है.
समेएद
फ्रेंडली पर्सनालिटी और फ्लफी फर कोट के लिए जाना जाने वाला सामोयद दुनिया के सबसे मंहगे कुत्तों में से एक है. मूलत साइबेरिया में पाया जाना वाला ये कुत्ता शुरुआत में बाराहसिंगा को भगाने और बर्फ पर स्लेज को खीचने के काम आता था. आकर्षक मुस्कुराहट और ग्रूमिंग कुत्ते की इस ब्रीड के मंहगे होने की मुख्य वजह है.
Also Read: Stroke: कारण, लक्षण, सुझाव, और उपचार
चॉउ चॉउ
गर्दन पर शेरों जैसे बाल और अनोखी नीली काली जीभ के लिए जाना जाने वाले चॉ चॉ की कीमत 1200 से 2000 डॉलर के बीच होती है. मूलत चीन में पैदा होने वाली कुत्ते की यह ब्रीड यूनिक अपीयरंस के लिए पसंद की जाती है.
रॉटवाइलर
International Dog Day 2024: स्ट्रेन्थ और प्रोटेक्टिव नेचर के लिए पंसद किए जाने वाले रॉटवीलर की कीमत 2000 से 8000 डॉलर तक होती है. हाई पेडिग्री के साथ हाई क्वालिटी और अच्छी हेल्थ वाले रॉटवीलर काफी मंहगे होते हैं.
फ्रेंच बुलडॉग
मंहगे और लोकप्रिय छोटे कुत्तों की ब्रीड में फ्रेंच बुलडॉग की कीमत 4000 से 8000 डॉलर तक होती है. अनोखी चमगादड़ जैसे कान, कम्पैक्ट साइज, और बेहतरीन नेचर के कारण फ्रेंच बुलडॉग सबसे ज्यादा पंसद किए जाते हैं.
अकीटा
लॉयल और डिग्नीफाइड नेचर के लिए जाने जाने वाले अकीता की कीमत 3000 से 8000 डॉलर तक होती है. मूलत जापान में पाया जाने वाला ये कुत्ता अपने लुक और प्रोटेक्टिव स्टिंक्ट के लिए पंसद किया जाता है. रेयरिटी और एक्सटेंसिव केयर के कारण कुत्ते की इस ब्रीड की कीमत ज्यादा होती है.
कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पेनियल
ग्रेसफुल अपीयरेंस और जेंटल नेचर के कारण कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पेनियल की कीमत 2500 से 6000 डॉलर तक होती है. बेहतरीन फर और हाई डिमांड की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है.
Also Read: हेयरलॉस/गंजापन: कारण, लक्षण, और उपचार
इंग्लिश बुलडॉग
International Dog Day 2024: रिंकल्ड फेस और रोबस्ट बॉडी के मालिक इंग्लिश बुलडॉग की कीमत 2500 से 4000 डॉलर तक होती है. यूनीक अपीयरेंस और चैलेंजिंग ब्रीडिंग की वजह से इस कुत्ते की कीमत अधिक होती है.
फेरो हाउण्ड
स्लीक और एथलेटिक बनावट के कारण फराव्ह हाउण्ड की कीमत 5000 से 7000 डॉलर तक होती है. हंटिंग स्किल और एलीगेंट अपीयरेंस इस एशियन माल्टीज़ ब्रीड की मुख्य खासियत है. रेयरिटी और मेन्टिनेन्स खर्च की वजह से ये कुत्ते मंहगे होते हैं.
डोगो अर्जेण्टीनो
रोबस्ट और लायल नेचर के डोगो अर्जेण्टीनो की कीमत 2500 से 8000 तक होती है. ये मूलत शिकार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. स्ट्रेन्थ और प्रोटेक्टिव नेचर इस कुत्ते के मंहगे होने की मुख्य वजह है.
0 टिप्पणियाँ