श्रद्धा कपूर ने वो कर दिखाया है जो किसी ने भी सोचा नहीं था. बॉलीवुड ऐक्टर पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अब प्रियंका चोपड़ा को पीछे कर दिया है. इस तरह, अब केवल इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ही भारत में एक ऐसे आदमी बचे हैं जो श्रद्धा कपूर से आगे हैं. जिन्हें पीछे करना श्रद्धा कपूर के लिए काफी मुश्किल होगा.
हाल में स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर ने अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल लिया है. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अच्छी सफलता दर्ज की है. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी धमाल मचा दिया. वो विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गयी हैं.
Click here to follow Shraddha Kapoor on Instagram
कुछ दिनों पहले श्रद्धा कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे कर दिया था. अब उन्होंने इन्टरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर पीछे कर दिया है. इसी के साथ, वो विराट कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर फालो की जाने वाली सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा इन्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में अब तीसरे नम्बर पर आ गयी हैं.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी क्रिकेटर विराट कोहली को 271 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर 91.9 मिलियन फालोअर कम्प्लीट किया है. इंस्टाग्राम पर तीसरी सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा को 91.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 91.3 लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
चौथे, पांचवे, और छठे नम्बर कौन हैं ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंस्टॉग्राम पर 91.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वे भारत के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. इन्ट्राग्राम पर भारतीय सेलिब्रिटीज़ की लोकप्रियता में वे चौथे स्थान पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के बाद, भारतीय ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट इंस्टॉग्राम पर पांचवीं सबसे लोकप्रिय भारतीय हैं. इंस्टॉग्राम पर आलिया भट्ट के कुल 85.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दीपिका पादुकोण के इंस्टॉग्राम पर कुल 79.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें प्लेटफॉर्म पर छंठे सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी के रूप में स्थापित कर देता है.
श्रद्धा प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श क्यों मानती हैं?
श्रद्धा कपूर प्रियंका चोपड़ा के काम को न केवल पसंद करती हैं बल्कि इसके लिए वो प्रियंका चोपड़ा की कई मौकों पर तारीफ भी कर चुकी हैं. आईएएनएस को दिए अपने एक इंटरव्यू में श्रद्धा कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श बताते हुए उनके काम की काफी तारीफ की थी. श्रद्धा के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा अपने काम में खुद को हमेशा साबित करती आयीं हैं. इसके अलावा, टाइम मैगज़ीन के 100 सबसे प्रतिभाशाली लोगों की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को चुने जाने पर श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी को ज़ाहिर किया था.
श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम यूजर्स की इतनी फेवरिट कैसे बन गईं ?
श्रद्धा कपूर इंस्टॉग्राम पर सबसे लोकप्रिय भारतीय महिला सेलिब्रिटी आखिर कैसे बनीं. उनकी इस लोकप्रियता के पीछे क्या वजह रही. ये जानने के लिए आपको श्रद्धा कपूर के इंस्टॉग्राम प्रोफाइल को एकबार ज़रूर देखना चाहिए. वैसे जानकारी के लिए बताते चलें कि श्रद्धा कपूर अपने इंस्टॉग्राम पर फोटोज़, वीडियोज़, मीम्स और कई तरह के कन्टेन्ट शेयर करती हैं. उनके द्वारा शेयर किए कन्टेन्ट इंस्टॉग्राम यूजर्स ज्यादा से ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं. यही कारण है कि उन्होंने प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता के मामले में प्रियंका चोपड़ा से आगे निकल गयी हैं.
स्त्री टू
श्रद्धा कपूर न केवल इंस्टॉग्राम पर चर्चा में हैं बल्कि अपनी ऐक्टिंग के चलते अपने आडियंस के बीच भी सुर्खियों में हैं. हाल ही आयी उनकी फिल्म स्त्री टू ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता दर्ज की है.फिल्म ने केवल 9 दिनों में देशभर में 291.65 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि दुनियाभर में ये फिल्म अबतक 441 करोड़ कमा चुकी है.
0 टिप्पणियाँ