फ्री में ब्लाॉग कैसे बनाएं (Free Blog Kaise Banaye): क्या आप भी ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपने इंटरनेट पर एकदम सही पन्ना खोला है. आज की डिजिटल एज़ में बहुत सी चीजें बदल चुकी हैं. खाना खाने से लेकर पैसा कमाने तक, डेली लाइफ से जुड़ी हमारी हर एक्टिविटी को इंटरनेट और टेक्नालॉज़ी ने प्रभावित किया है. पैसा कमाने के लिए 10 से 6 की जॉब करना अब उतना जरूरी नहीं रह गया है जितना कि ये पहले हुआ करता था. अगर आप लिखने पढ़ने में माहिर हैं और किसी सब्जेक्ट के बारे में आपको अच्छी जानकारी है तो आप ब्लॉग राईटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं.
नहीं, अगर आप ये सोच रहे हैं कि केवल फ्री ब्लॉग (Free blog) बना लेने और ब्लॉग पर कुछ भी उल्टा सीधा लिख कर पब्लिश करके आप पैसा कमा सकते हैं. तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. हो सकता हैं शुरुआत में आप कुछ पैसे कमाने में सफल हो जाएं. लेकिन लांग टर्म ग्रोथ और स्टेबिलिटी के लिए आपके कन्टेन्ट में दम होना चाहिए. तभी आपका अच्छा आडियन्स बेस बनेगा और आपकी ग्रोथ स्टेबल होगी. इसलिए ब्लॉग बनाने से पहले जिस सब्जेक्ट पर आपको लिखना है उस सब्जेक्ट की समझ पर भी काम करते चलें.
कोई जरूरी नहीं कि आपके पास भारी भरकम लैपटॉप या कंप्यूटर ही हो तभी आप फ्री ब्लॉग (Free bog kaise banaye) बनाकर अपने यूनीक कन्टेन्ट से पैसे कमा पाएंगे. अगर हाथ में एक स्मार्टफोन है और आप उसे अच्छे से चलाना जानते हैं तो भी मामला फिट हो जाएगा. चलते फिरते भी लिख सकते हैं. मतलब बस जो कन्टेन्ट लिख रहे हैं बस उसी का ध्यान रखना है. हर पोस्ट में अपना बेस्ट देने की कोशिश करनी है. इस तरह ब्लॉगिंग करने से न केवल आपके ब्लॉग की स्टेबल ग्रोथ होगी बल्कि आपकी राईटिंग स्किल में भी जबरदस्त इम्प्रूवमेंट होगी. आइए अब सीधे मुद्दे पर आते हैं और स्टेप बाई स्टेप फ्री ब्लॉग (Free blog) बनाना सीखते हैं.
ब्लॉगिंग क्या है?
ब्लॉगिंग अपनी सोच, विचार, और लम्बे समय बटोरे गए एक्पीरियंस को लोगों के साथ शेयर करने का तरीका है. ये खुद को एक्सप्रेस करने और दूसरों से कनेक्ट होने में मदद करता है. पैसे कमाने का सबसे ज्यादा इंगेजिंग तरीका हो सकता है. एडवरटाइजिंग कैम्पेन, स्पॉसर्ड पोस्ट या अपने ब्लॉग के लिए दूसरी वेबसाइट्स से पैसे लेना ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग से भी पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉगर के रूप में आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने रीडर कुछ वैल्यूएबल दे भी रहे हैं या नहीं. अगर रीडर को आपके ब्लॉग से कुछ भी सीखने को नहीं मिलता तो ब्लॉगर के रूप में आपकी सफलता मुश्किल है.
पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग ही क्यों?
ब्लॉगिंग ने केवल आपको अपने थॉट्स, आइडियाज़ या एक्पीरियंसेज़ शेयर करने की अपार्च्यूनिटी देता है बल्कि पैसा कमाने का भी अवसर देती है. आप फेसबुक, या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर लिखते हैं. देखते ही देखते लाइक्स आने लगते हैं और लोग आपकी राईटिंग की तारीफ करते हैं. तो बिल्कुल यही समय है फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Free blog kaise banaye) के बारे में जानकर ब्लॉग बनाकर तुरन्त अपने शौक को प्रोफेशन में बदल देने का. इसी तरह फ्री ब्लॉग (Free blog) राईटिंग करके बहुत से लोगों ने अच्छा पैसा कमाया है और एक सफल जीवन जी रहे हैं. आप भी फ्री ब्लॉगिंग की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्या, आपको अब भी विश्वास नहीं है? तो ये लीजिए हम भारत के 5 सबसे टॉप के ब्लॉगर्स के बारे में सारी जानकारी दे रहें हैं. इनकी कमाई सुन कर निश्चित ही एक सक्सेज़फुल ब्लॉगर बनने की दिशा में अपनी कोशिश शुरू करेंगे.
अमित अग्रवाल
Amit Agarwal (Photo Credit LinkedIn Profile) |
अमित अग्रवाल भारत के टॉप 5 ब्लॉगर में सबसे पहले नम्बर पर आते हैं. कंप्यूटर साइंस में आईआईटी रूढ़की से ग्रेजुएशन करने इन्होंने गोल्डमैन सैस में काम शुरू किया. अपने इसी वर्कप्लेस पर इनकी मुलाकात अपनी पत्नी से हुई. इन्होंने 2004 में अपनी नौकरी छोड़कर Labnol.org और टेक्नालॉजी से जुड़े दूसरे सब्जेक्ट्स पर ब्लॉगिंग करना शुरू किया. इनके कई आर्टिकल सीएनबीसी टीवी एट्टीन, फोर्ब्स इंडिया, इंडिया टुडे और वॉल स्ट्रीट जर्नल में छप चुके हैं. इनकी उम्र 45 साल, वेबसाइट www.labnol.org, और मन्थली इनकम 68 लाख रूपए है.
हर्ष अग्रवाल
Harsh Agrawal (Image Credit-Facebook Profile) |
फ़ैसल फ़ारूकी
Faisal Farooqui (Photo Credit - faisalfarooqui.org) |
त्रध्दा शर्मा
Shradha Sharma (Photo Credit - LinkedIn Profile) |
आशीष सिन्हा
Ashish Sinha (Photo Credit -Facebook Profile) |
फ्री ब्लॉग किस वेबसाइट पर बनाएं?
वेबसाइट पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Websites par free blog kaise banaye): ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स मौजूद हैं जो ब्लॉग साइट बनाने के लिए यूज़र से किसी तरह की कोई फीस नहीं लेती. बल्कि यूज़र को ब्लॉग वेबसाइट बनाने के दौरान फ्री में बहुत से इनबिल्ट टूल्स एंड फीचर्स प्रोवाइड करती हैं. अगर आपको ब्लॉग बनाना है तो आप इनमें किसी वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं. हमनें अपने आर्टिकल में ऐसी 10 वेबसाइट के बारे में बताया जिन पर आप बिना किसी फीस या पैसे अपनी ब्लॉग वेबसाइ बना सकते हैं.
Wix (www.wix.com)
विक्स एक फ्री वेबसाइट है जो अपने यूज़र बिना पैसे लिए ब्लॉग बिल्डर टूल्स भी देती है. इन टूल्स से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को फ्रंट से बना सकते हैं. इस वेबसाइट की ये खास बात हैं कि ये वेबसाइट 100 परसेन्ट फ्री प्लान प्रोवाइड करती है. जिसका ड्रैग एंड ड्रॉप टूल्स के साथ इस्तेमाल करके आप विक्स सबडोमेन के अन्दर अपनी ब्लॉग वेबसाइट (Free blog) बना सकते हैं. विक्स पर 7 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट चल रहीं हैं. दो सौ मिलियन ज्यादा लोग हर दिन इस वेबसाइट को यूज़ करते हैं. इनमें से 5.5 मिलियन से थोड़ा ज्यादा विक्स के प्रीमियम यूज़र हैं.
WordPress (www.wordpress.org)
अगर आप फ्री ब्लॉग (Free blog) वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वर्डप्रेस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह एक ओपेन सोर्स प्लेटफार्म है जो अपने यूज़र को कस्टमॉइजेबल फीचर्स की एक अच्छी खासी रेंज ऑफर करता है. मतलब आप फ्री में हज़ारों थीम्स और प्लगइन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बिना कोडिंग की जानकारी के यूनीक और प्रोफेशनल दिखने वाली ब्लॉग वेबसाइट बनाने में काफी आसानी होती है. इसके अलावा, वर्डप्रेस कम्युनिटी हमेशा मदद करने और सही सलाह देने के लिए तैयार रहती है. इस प्लेटफार्म पर लगभग 810 मिलियन वेबसाइट चल रहीं है. हर दिन लगभग 500 नयी वेबसाइट इस प्लेटफार्म पर बनायी जाती हैं.
LinkedIN (www.linkedin.com)
लिंक्डइन पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (LinkedIn par free blog kaise banaye): हालांकि जब ब्लॉगिंग की बात आती है तो लिंक्डइन ब्लॉगर्स की पहली पसन्द के तौर पर सामने नहीं आता, लेकिन लिंक्डइन वास्तव में ये डिसर्व करता है. लिंक्डइन की दो खासियत है. एक तो इस प्लेटफार्म पर पहले से अच्छी खासी आडियंस मौज़ूद है. दूसरा लिंक्डइन ब्लाग वेबसाइट बनाने के लिए अपने यूज़र्स को फ्री टू यूज़ टूल्स प्रोवाइड करता है. लिंक्डइन पर आप आसानी से अपने स्टेटस को पोस्ट में कनवर्ट कर सकते हैं. लिंक्डइन के पास 30 मिलियन से ज्यादा यूज़र पहले से ही मौज़ूद हैं जिनमें ज्यादातर बिज़नेसस ही हैं. इसलिए लिंक्डइन ब्लॉग वेबसाइट बनाना पैसा कमाने के लिए फायदेमंद होगा.
Weebly (www.weebly.com)
वीबली एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर आप न केवल ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं बल्कि प्रोडक्ट भी सेल और अपना पोर्टफोलियो भी शोकेस कर सकते हैं. ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर के साथ ये वेबसाइट अपने यूज़र को ब्लॉग बनाने के लिए WYSIWYG एडीटर देती है. अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई बटन ऐड करना चाहते हैं तो आपको बस ड्रैग करके पेज़ पर कस्टमॉइज करना होगा. इसी तरह से आप फ़ोटो गैलरी, स्लाइडशो और दूसरे मल्टीमीडिया एलीमेंट को भी कस्टमॉइज कर सकते हैं.
इसके अलावा, वीबली साइडबार, मीडिया बॉक्सेज़, फॉर्म्स, ऐड स्पेसेज़, सोशल मीडीया आइकॉन्स, न्यूज़लेटर सब्सक्रिप्शन, और कई दूसरे फीचर्स भी देता है. वेबसाइट के साथ बिल्ट इन एनालिटिक्स और डोमेन कस्टमॉइजेसन करने का बेनेफिट मिलता है लेकिन इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. वीबली पर 40 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट काम कर रहीं है जिन पर लगभग 325 मिलियन यूज़र हर महीने विजिट करते हैं.
Medium (www.medium.com)
मीडियम पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Medium par free blog kaise banaye): मीडियम एक मल्टीपरपज़ वेबसाइट है जिस पर कोई भी अकाउंट बनाकर लिखना शुरू कर सकता है. दूसरे वेबसाइट के उलट, इस वेबसाइट पर आपके आर्टिकल एक बड़ी आडियंस तक पहुंचेंगे. इसका कारण इस वेबसाइट का अपना यूज़र बेस है. मीडियम पर हर महीने लगभग 60 मिलियन रीडर्स विजिट करते हैं. इस वेबसाइट पर लिखना और पोस्ट करना बेहद ही आसान है. आपको बस साइन इन करके लिखना शुरू कर देना है.
Ghost (www.ghost.org)
घोस्ट वर्डप्रेस की तरह की वेबसाइट है. इस साफ्टवेयर को फ्री में डॉउनलोड किया जा सकता है. वेबसाइट की ग्रोथ के लिए आप पेड होस्टिंग ले सकते हैं. डिजिटल ओसिएन बेहतर सर्विस है जो घोस्ट को सपोर्ट करती है. ये वेबसाइट उतनी आसानी से डाउनलोड नहीं होती जितनी आसानी से वर्डप्रेस डॉउनलोड की जा सकती है. इसे डॉउनलोड करने के लिए आपको कुछ सर्वर वर्क करना पड़ सकता है. ब्लॉग(Free blog) के लिए आप जो होस्ट चुनते हैं ये उस पर निर्भर करता है. वेबसाइट सेट अप करने के बाद घोस्ट पर पोस्ट क्रिएट करना बेहद ही आसान है. घोस्ट पर लगभग 137, 385 वेबसाइट काम करती हैं जिनमें 52,594 वेबसाइट्स लाइव है. इसके अलावा, 84,791 वेबसाइट्स ने घोस्ट का इस्तेमाल किया है.
Blogger (www.blogger.com)
ब्लॉगर सबसे पुराना और सबसे पॉपुलर ब्लॉगिंग वेबसाइट है. हांलाकि इसकी पॉपुलरिटी में इन दिनों कुछ गिरावट हुई है लेकिन उसका मुख्य कारण ब्लॉगिंग के दूसरे विकल्पों का मार्केट आना है. अगर आप ब्लॉगिगं की शुरूआत करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. ब्लॉगर भी दूसरे होस्टेड प्लेटफॉर्म्स की तरह काम करता है. ब्लॉगर पर वेबसाइट क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले एक अकाउंट क्रिएट करना होगा. फिर ब्लॉग के लिए एक डिफॉल्ट थीम चुनकर आप ब्लॉग लिखना और पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं. 2022 में ब्लॉगर वेबसाइट को लगभग 43.5 मिलियन यूनीक ग्लोबल विजिट्स मिले. अगर आप ब्लॉगिंग की शुरूआत कर रहे हैं तो ब्लॉगर एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Tumblr (www.tumblr.com)
टम्बलर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Tumblr par free blog kaise banaye): टम्बलर एक ओरिजनल और फ्री ब्लॉगिंग (Free blog) प्लेटफार्म है. ब्लॉगिंग के प्लेटफॉर्म की तुलना टम्बलर थोड़ा माइल्ड है. दूसरे प्लेटफॉर्म्स के उलट, टम्बलर ज्यादा से ज्यादा मल्टीमीडिया या सोशल मीडिया की तरह के कन्टेन्ट पर फोकस्ड है. इसका यूज़र इंटरफेस बहुत ही आसान है. बस साइन अप करने बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सकते हैं. दूसरे प्लेटफार्म्स की तरह ये भी कन्टेन्ट पोस्ट करने के लिए अपने यूज़र को कई तरह के फॉर्मेट देता है. टम्बलर पर 518.7 मिलियन से ज्यादा ब्लॉग मौजूद हैं. इसके अलावा, प्लेटफार्म को लगभग 327 मिलियन यूनीक यूज़र्स विजिट कर चुके हैं.
Joomla (www.joomla.org)
जूमला वर्डप्रेस की तरह ही है. लेकिन अगर फ्री ब्लॉग साइट की बात करें तो ये दूसरी फ्री वेबसाइट की तरह नहीं है. वर्डप्रेस की तरह इसका सॉफ्टवेयर फ्री है लेकिन होस्टिंग और डोमेन के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. ज़ूमला अपने यूज़र को फ्लेक्सिबल इंटरफेस प्रोवाइड कराता है जिसको न केवल ब्लॉग के लिए बल्कि जटिल वेबसाइट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जूमला का कन्टेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम को 123 से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है. इसके अलावा, इस प्लेटफार्म के पास 740,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र हैं.
JIMDO (www.jimdo.com)
जिम्बो एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपना ब्लॉग (Free blog) बिना कोई पैसा खर्च किए बना सकते हैं. कुछ क्विक प्वाइंटर्स देकर आप मनचाही वेबसाइट बना सकते हैं. वेबसाइट बनाने के लिए जिम्बो आपसे कुछ सवाल करती है. इस सवालों के जवाब देते ही आपकी मनचाही वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी. दूसरे वेबसाइट की तरह, जिम्बो भी फ्री में अपने डोमेन के अन्डर ब्लॉग पोस्ट करने देता है. कस्टम डोमेन के लिए आपको अपना प्लान अपग्रेड करना पड़ेगा.
फ्री ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं, कैसे टॉपिक चुनें (Free blog kaise banaye, kaise topic chune): बनाने, लिखने, और पोस्ट करने में सही विषय का चुनाव करना और उस विषय में दमदार और यूनीक कन्टेन्ट लिखना ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे ज्यादा इम्पार्टेन्ट स्टेप है. गलत विषय का चुनाव आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है. सही विषय का चुनाव आपकी सफलता सुनिश्चित कर सकता है. ऐसा जरूरी नहीं जो विषय दूसरों के लिए सही हो वो आपके लिए भी उतना ही फायदेमंद हो पाए. ये पर्सन टू पर्सन बदलता है. विषय का चुनाव करते समय हमेशा इस बात का ध्यान ऱखना होता है कि ब्लॉगर किस क्षेत्र में पारंगत है. उसने लम्बे समय तक किस क्षेत्र में अनुभव हासिल किया है.
ब्लॉग पढ़ने वाले रीडर इन्टरनेट पर जब किसी ब्लॉग पन्ने को खोलते हैं तो उन्हें ये उम्मीद होती है कि पढ़े जा रहे ब्लॉग पन्ने से उन्हें कुछ काम की बातें सीखने को मिलेगी. ऐसे में जब ब्लॉगर किसी ऐसे विषय पर ब्लॉगिग करना शुरू करता है जिसमें उसको कोई खास जानकारी नहीं है तो उसका ब्लॉग रिपीटेटिव कन्टेन्ट देने को बाध्य हो जाता है. इससे न केवल अपने रीडर का विश्वास खोता है बल्कि उसकी ग्रोथ भी रूक जाती है. इसलिए ब्लॉग बनाने, लिखने, पोस्ट करने से पहले उस विषय को चुनें जिसमें आपको लगता है कि आप कुछ बेहतर कर सकते हैं. नीचे हमने ब्लॉगिग के कुछ प्रचलित विषयों के बारें में बताया है जो अपने लिए सही विषय चुननें में आपकी मदद करेगा.
- Shopping
- Games
- Finance
- Sports
- Health
- Affiliate Blog
- Web Story
- Real Estate
- Youtube Blog
- Travel Blog
- News Blog
- Art And Entertainment
- Business And Industry
- Technology And Science
- Internet And Telecom
- Hobbies And Leisure
- People And Society
- Beauty And Fitnesss
- Computers And Electronics
- Food And Drink
- Jobs And Education
- Law And Government
- Auto And Vehicles
- Books And Literature
- Home And Garden
कंप्यूटर या लैपटॉप पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Blogger par Free blog kaise banaye): ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना एक ब्लॉग बनाना जरूरी है. ये कोई कठिन काम नहीं है. आप कुछ स्टेप फॉलो करके अपने लिए आसानी से एक ब्लॉग बना सकते हैं. हमने ब्लॉग बनाने के लिए यहां कुछ स्टेप दिए हैं जो अपने लिए ब्लॉग बनाने में आपकी बहुत मदद करेगें.
- लैपटॉप या कंप्यूटर में अपने ब्राउज़र को ओपेन करके ब्लॉगर की ऑफिशियल वेबसाइट www.blogspot.com / www.blogger.com पर जाएं.
- क्रिएट योर ब्लॉग या अपना ब्लॉग बनाएं पर क्लिक करके यूज़र इटरफेस पर अगले चरण का वेट करें
- क्रिएट योर ब्लॉग या अपना ब्लॉग बनाएं पर क्लिक करते ही आपके सामने अपनी जीमेल आईडी से ब्लॉग पर साइन अप करने का ऑप्शन आएगा. अगर आपने पहले ही अपनी एक जीमेल आईडी क्रिएट कर रखी है तो साइन इन विद इग्जिस्टिंग जीमेल अकाउंट पर क्लिक करें. अगर आपने अब तक जीमेल आईडी नहीं बनाई हैं तो क्रिएट न्यू जीमेल अकाउंट पर क्लिक करके अपना जीमेल अकाउंट बनाएं. ये अकाउंट बनते ही आप ब्लॉगर पर साइन इन कर सकते हैं.
- ब्लॉगर पर साइन इन करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का अपने ब्लॉग के टाइटल का चयन करने के लिए विकल्प आएगा. यहां पर आप अपने ब्लॉग को जो भी नाम देना चाहते हों उसे दर्ज करके नीचे दिख रहे अगले या नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ब्लॉग का दर्ज करके नेक्सट या अगला ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने यूज़र इन्टरफेस पर कुछ ऐसा विकल्प आएगा. यहां अपने ब्लॉग के लिए एक ब्लॉग एड्रेस चुनें. ब्लॉग एड्रेस ऐसा होना चाहिए जो पहले से किसी के इस्तेमाल में न हो. साथ ही साथ ब्लॉग एड्रेस का चुनाव सर्च इंजन अप्टमाईजेशन (एसईओ) को ध्यान में रख करें. ये ब्लॉग ग्रोथ में आपकी बहुत मदद करेगा. स्क्रीन पर सॉरी दिस ब्लॉग एड्रेस इज़ नॉट अवेलेबल दिखने पर आपको अपने लिए दूसरे ब्लॉग एड्रेस का चयन करना है. लेकिन जब स्क्रीन पर दिस ब्लॉग एड्रेस इज़ अवेलेबल दिखाई दे तो आपको नेक्स्ट या अगला ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ब्लॉग एड्रेस दर्ज करके नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का यूज़र इन्टरफेस ब्लॉग के डिस्प्ले नेम को दर्ज करने के लिए आएगा. यहां पर अपने ब्लॉग के डिस्प्ले नेम को दर्ज करके फिनिश बटन पर क्लिक करें.
ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा. अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिख कर उन्हें प्रकाशित कर सकते हैं.
वर्डप्रेस पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं?
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Wordpress par free blog kaise banaye): पैसा कमाने के लिए वर्डप्रेस सबसे उपयोगी वेबसाइट है. बहुत से लोग वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना पड़ेंगा. नीचे हमने वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का तरीका कुछ आसान स्टेप्स में समझाया है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग (Free blog) बना सकते हैं.
- वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.wordpress.com ओपेन कर लें. ब्राउज़र पर वर्डप्रेस ओपेन करने पर आपको कुछ इस तरह का यूज़र इन्टरफेस दिखाई देगा.
- वर्डप्रेस के यूज़र इन्टरफेस पर दिख रहे स्टार्ट योर वेबसाइट ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके क्लिक करते ही अगला वेब पेज ओपेन हो जाएगा. इस वेब पेज पर आपको कुछ इस तरह का दिखेगा.
- इस नए वेब पेज पर आपको जीमेल आई, पासवर्ड और यूज़रनेम दर्ज करने के लिए बॉक्स दिखाई देंगे. इन बॉक्स में अपना जीमेल, यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करके आपको वर्डप्रेस पर साइन इन करना होगा. इसके अलावा, इस वेब पेज पर आपको कन्टीन्यू विद गूगल और कन्टीन्यू विद ऐप्पल के भी ऑप्शन दिखाई देंगे. दोनों में से किसी एक का चयन करके भी आप वर्डप्रेस पर साइन इन कर सकते हैं.
- जीमेलआईडी यूज़रनेम पासवर्ड, कन्टीन्यू विद गूगल या कन्टीन्यू विद ऐप्पल तीनों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके साइन करने के बाद आपके सामने डोमेन चुनने का ऑप्शन आएगा. यहां पर आप अपने ब्लॉग एड्रेस के लिए कस्टम डोमेन या वर्डप्रेस का फ्री डोमेन चुन सकते हैं. बॉक्स में अपने ब्लॉग वेब एड्रेस लिखने पर डोमेन के साथ उसकी अवेलिबिलिटी पता चल जाएगी. कस्टम डोमेन आपको लगभग साल भर के लिए फ्री मिल जाएगा. उसके बाद आपको डोमेन के लिए पैसे देने होगे.
- डोमेन पर क्लिक करके वेब एड्रेस दर्ज करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा. ब्लॉग बनते ही आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे जो कुछ इस तरह दिखाई देगा. इस पेज पर कॉन्टैक्ट डीटेल दर्ज करके आप ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकते हैं. फिनिश्ड पर क्लिक करते ही आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जो कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद आप अपने ब्लॉग पेज को ब्यूटीफाई और कस्टमाइज कर सकते हैं. अब वर्डप्रेस डॉट कॉम, वर्डप्रेस डॉट ओआरजी की तरह ब्लॉग ब्यूटीफाई करने के कई ऑप्शन देता है. आप इन ऑप्शन्स का फायदा उठा सकते हैं.
मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?
मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं (Mobile se free blog kaise banaye):ब्लॉग केवल लैपटॉप या भारी भरकम कंप्यूटर पर ही नहीं बनाया जा सकता है. बल्कि इसे एक एवरेज स्मार्टफोन की मदद से भी बनाया जा सकता है. बहुत से ऐसे ब्लॉगर जिन्होंने स्मार्टफोन पर ही ब्लॉग (Free blog) बनाकर लिखने की शुरूआत की थी. आज वो अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर रहे हैं. नीचे हमने मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए कुछ आसान स्टेप्स दिए हैं. इन स्टेप्स की मदद से आप आसानी से मोबाइल से भी ब्लॉग बना सकते हैं.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और ब्लॉगर ऐप को डॉउनलोड कर लें. ब्लॉगर वेबसाइट की मदद से भी मोबाइल से ब्लॉग बनाया जा सकता है. लेकिन ऐप की मदद से ब्लॉग बनाना वेबसाइट की तुलना में ज्यादा ही आसान है. इसलिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर ब्लॉगर ऐप डॉउनलोड कर लें.
- ब्लॉगर ऐप डॉउनलोड करने के बाद ऐप अपने मोबाइल में ओपेन करें. ब्लॉगर ऐप ओपेन करते ही साइन अप विद गूगल का ऑप्शन पॉप अप आएगा. इस साइन अप विद गूगल के पॉप अप पर क्लिक करें. जीमेल आईडी सेलेक्ट करते ही आप ब्लॉगर ऐप में साइन इन हो जाएगे.
- ब्लॉगर में साइन इन करते ही क्रिएट योर ब्लॉग या अपना ब्लॉग बनाएं का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्रिएट योर ब्लॉग या अपना ब्लॉग बनाएं पर किलक करने बाद आपके सामने एक नया वेब पेज आ जाएगा. इस पेज पर अपने ब्लॉग का नाम दर्ज करके नेक्स्ट या अगला पर क्लिक करें.
- ब्लॉग का नाम दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते ही अगला जो वेब पेज आपके सामने आएगा उस पर आपको अपने ब्लॉग का वेब एड्रेस दर्ज करना होगा. पहले से इस्तेमाल हो बेब एड्रेस को दर्ज करने पर ऐप आपको दोबारा वेब एड्रेस दर्ज करने के लिए कहेगा. यूनीक एंड अनयूज्ड वेब एड्रेस दर्ज करके नेक्स्ट या अगला बटन पर क्लिक करें.
- वेब एड्रेस दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा. इस नए वेब पेज पर आपको अपने ब्लॉग के लिए यूनीक एंड अट्रैक्टिव डिस्प्ले नेम दर्ज करना है. डिस्प्ले नेम को दर्ज करके नेक्स्ट या अगला बटन पर क्लिक करें.
ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करते ही आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा. अब आप पेन्सिल आइकॉन पर क्लिक करके कोई भी पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं.
ब्लॉग कैसे लिखें और पब्लिश करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं, लिखें, और पब्लिश करें (Free blog kaise banaye, likhen, aur publish karen): ब्लॉग बनाने, उसे कस्टमाइज करने के बाद पैसा कमाने के लिए ब्लॉग लिखना और उसे पोस्ट करना सबसे ज्यादा ज़रूरी काम है. सबसे पहले आप जो लिख रहे हैं वो यूनीक एंड इंगेजिंग होना चाहिए. फिर उसके बाद लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट सही तरह से पब्लिश करना सबसे ज्यादा इम्पार्टेन्ट है.
- ब्लॉग लिखने और पब्लिश करने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर ओपेन करना होगा. फिर डैशबोर्ड पर दिख रहे क्रिएट न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्रिएट न्यू पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह यूज़र इन्टरफेस आता है जहां फांट, हेडर, सबहेडिंग, माइनर हेंडिंग, इन्सर्ट इमेज, इन्सर्ट वीडियो, टेक्स्ट सहित अन्य ऑप्शन ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने के लिए मिलते हैं.
- ब्लॉगर पोस्ट के सबसे ऊपरी हिस्से में टाइटिल लिखना होता है. टाइटिल में हमेशा हम जिस विषय पर लिख रहे होते हैं उसी के बारे दी गयी शब्द सीमा में लिखना होता है.
- टाइटिल और टूल्स रो के ठीक नीचे बॉक्स जैसा एक खाली स्पेस दिया गया है. जहां पर आपको अपने ब्लॉग विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी. पोस्ट लिखते समय कीवर्ड का ध्यान रखें. इस कीवर्ड को टाइटिल से लेकर पोस्ट खत्म होने तक सही तरह से पोस्ट में इस्तेमाल करें.
- इसके बाद ब्लॉग पोस्ट में टेबल ऑफ कन्टेन्ट को ऐड करना होगा. टेबल ऑफ कन्टेन्ट ऐड करने ब्लॉग पोस्ट प्रभावी दिखता है. रीडर को आपके पोस्ट के स्ट्रक्चर को समझने में आसानी होती है. पोस्ट के किसी भी खास हिस्से को खोजने में भी आसानी होती है.
- पोस्ट के अन्तिम हिस्से में आपको विषय पर दी गयी जानकारी के बारे में एक कनक्लूज़न लिखना होगा. इससे रीडर्स को पोस्ट के बारे में एक राय बनाने में आसाना होगी.
- पोस्ट में जहां जहां जरूरी हो फोटो, वीडियो, और लिंक का इस्तेमाल करें. इससे न केवल आपकी पोस्ट इमेक्टफुल दिखेगी बल्कि आपके ब्लॉग का एसईओ भी बेहतर होगा.
- पोस्ट पब्लिश करने से पहले उसका ऑन पेज एसईओ ज़रूर करे. ऑन पेज एसईओ से न आपकी ब्लॉग पोस्ट के गूगल सर्च में आने की सम्भावना बढ़ जाती है जो ब्लाग के ग्रोथ के लिए बहुत ही जरूरी है.
- टाइटल, पोस्ट कम्प्लीट करने के बाद पोस्ट सेटिंग पर जाकर लेबल सेट करना होगा. लेबल सेट करने के बाद पोस्ट के लिए कस्टम यूआरएल सेट करें. कोशिश करें कि ये कस्टम यूआरएल छोटा और ज्यादा यूज़र फ्रेंडली हो.
- लेबल और कस्टम यूआरएल सेट करने के बाद पोस्ट के लिए 150 शब्दों के भीतर एक डिस्क्रिप्शन लिखना होगा. इस डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश करें.
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?
गूगल एडसेन्स ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉगर के बीच में ये पैसे कमाने का सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है. लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एडसेन्स का अप्रूवल लेना होगा. अप्रूवल मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर ऐड लगाकर आप ढ़ेरों पैसे कमा सकते हैं. ऐडसेन्स के अलावा भी ब्लाग से पैसे कमाने के और कई तरीके हैं. नीचे हमने ब्लॉग से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में बताया है जो भविष्य में आपकी मदद करेंगे.
- दूसरे ऐड नेटवर्क से पैसे कमाएं
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं
- यूआरएल शार्टनर से पैसे कमांए
- प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाएं
- स्पान्सरशिप से पैसे कमाएं
- दूसरे ब्लॉग को बैकलिंक देकर पैसे कमाएं
- ब्लॉग बेचकर पैसे कमाएं
Frequently Asked Questions-
ब्लॉगिंग किसे कहते हैं?
अपनी थॉट्स, आईडियाज़, और लम्बे समय बटोरे गए एक्पीरियंस को ऑनलाइन आडियंस के टेक्स्ट, फोटों, और वीडियो के साथ शेयर करने को ब्लॉगिंग कहते हैं. इससे खुद को एक्सप्रेस करने और ऑनलाइन ऑडियंस से कनेक्ट होने में मदद मिलती है. ऑनलाइन ऑडियंस आपके ब्लॉग (थॉट्स, आईडियाज़ और एक्पीरियंस) में अपने सवालों, संदेहों का हल खोजती है. किसी ब्लॉग में अपने सवालों,संदेहों का सही जवाब मिलने पर ब्लॉगर की क्रेडिबिलिटी बढ़ती है. ये पैसे कमाने का सबसे ज्यादा इंगेजिंग तरीका है. एडवरटाइजिंग कैम्पेन, स्पॉन्सर्ड पोस्ट या अपने ब्लॉग के लिए दूसरी वेबसाइट्स से पैसे लेना ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग से भी पैसे कमा सकते हैं. ब्लॉगर के रूप में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने रीडर कुछ वैल्यूएबल दे भी रहे हैं या नहीं.
क्या ब्लॉग बनाने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर होना ज़रूरी है?
नहीं, ब्लॉग बनाने के लिए भारी भरकम लैपटॉप और कंप्यूटर का होना ज़रूरी नहीं है. इसे आप किसी भी स्मार्टफोन पर भी बना सकते हैं. बस आपको अपने स्मार्टफोन को चलाना आना चाहिए. ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आप अपना ब्लॉग किस वेबसाइट पर बनाना चाहते हैं. ऐसी दर्जनों वेबसाइट हैं जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं. इन वेबसाइट पेड और फ्री दोनों तरह की फेसिलिटीज़ अवेलेबल हैं. आप दोनों में किसी को भी चुनकर अपना ब्लॉग बनाकर लिखने की शुरूआत कर सकते हैं. ब्लॉगर, वर्डप्रेस, विक्स, लिंक्डइन, वीबली, मीडियम, घोस्ट, टम्बलर, और जूमला जैसी वेबसाइट ब्लॉग की शुरूआत करने बहुत उपयोगी होंगी. इन वेबसाइट पर पेड और फ्री दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं?
शॉपिंग, गेम्स, फाइनेन्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, एफिलिएट ब्लॉग, वेब स्टोरी, रियल स्टेट, यूट्यूब ब्लॉग, ट्रेवेल ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग, आर्ट एंड इन्टरटेनमेन्ट, बिजनेस एंड इन्डस्ट्री, टेक्नालॉजी एंड साइन्स, इन्टरनेट एंड टेलीकॉम, हॉबीज़ एंड लेज़र, पीपल एंड सोसाइटी, ब्यूटी एंड फिटनेस, कंप्यूटर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड एंड ड्रिंक, जॉब्स एंड एजूकेशन, लॉ एंड गवर्नमेंट, ऑटो एंड वेहीकल्स, बुक्स एंड लिटरेचर, और होम एंड गॉर्डन जैसे ऐसे दर्जनों सब्जेक्ट हैं जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले ये जानने की जरूरत है कि इनमें से आप किस सब्जेक्ट में यूनीक एंड पॉवरफुल कन्टेन्ट दे सकते हैं. आपका कन्टेन्ट जितना यूनीक एंड पॉवरफुल होगा ऑनलाइन उतना ही आपके ब्लॉग को पढना पसन्द करेगा.
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
1 टिप्पणियाँ
👌👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं