Apple का iPhone 14 अवेलेबल है. इसे अमेरिकन स्मार्टफ़ोन मैनूफैक्चरर कम्पनी ने इंडियन मार्केट में आईफोन सिरीज़ 14 में iPhone 14 प्लस, iPhone 14 Pro, और iPhone 14 Pro Max के साथ पिछले साल सितम्बर में लान्च किया था. लान्च और रिलीज़ के समय से ही iPhone 14 भारत में ब्राण्ड कांसस मोबाइल लवर्स की पसन्द रहा है. इस मोबाइल के साथ ए15 बॉयोनिक चिप का स्लाइटली एडवांस वर्ज़न दिया गया है जिसका इस्तेमाल कम्पनी iPhone 13 में भी किया है. इसके अलावा, iPhone 14 के साथ सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले, आईओएस 16, डुअल रियर कैमरा सेट अप, और लिथियम ऑयन की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी है.
वहीं दूसरी तरफ, iPhone 15 को Apple ने आईफ़ोन सिरीज़ 15 में iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max के साथ इस साल के सितम्बर महीने में लान्च किया है. भारत में इस सिरीज़ के फ़ोन को लोगों ने लाइनों में लगकर खरीदा. ऐसी एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुयी थी. हर बार की तरह, कम्पनी ने इस बार भी iPhone 15 के साथ ऐसे फीचर्स दिए हैं जिन्हें कोई भी मॉडर्न स्मार्टफोन लवर मिस नहीं करना चाहेगा. इस फ़ोन के साथ 4एनएम की एडवांस ए16 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, iPhone 15 के साथ सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले, आईओएस 17, डुअल रियर कैमरा सेट अप, और लिथियम ऑयन की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी है.
iPhone 14 और iPhone 15 दोनों लगभग एक ही तरह के मालूम होते हैं. लेकिन जब हम उनके फीचर्स पर गौर करते हैं तो उनमें काफ़ी फर्क दिखाई देने लगता है. आज Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15 में हम दोनों Apple फ़ोन की एक दूसरे से तुलना करेंगे. ताकि पता चल सके कि दोनों में कौन सा एक दूसरे फ़ोन से बेहतर है.
Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15: डिजाइन एंड अपीयरेंस
फ्रंट और बैक में हल्के राउंड शेप के किनारे वाला iPhone 14 ऊंचाई में 146.7 मिमी, लम्बाई में 71.5 मिमी, चौड़ाई में 7.8 मिमी, और वजन में 172 ग्राम का है. एल्युमिनियम फ्रेम पर बने इस फोन के फ्रंट और बैक के लिए कॉर्निंग मेड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. फोन के अगले हिस्से में फ्रंट कैमरे के लिए कटआउट दिया गया है और पिछले हिस्से में रेक्टेंगुलर कैमरा सेट अप दिया गया है. iPhone 14 मिडनाइट, परपल, स्टारलाइट, नीले, लाल और पीले कुल 6 रंगों में आता है. साइज और वेट फोन को कैरी करने में आसान और कम्फर्टेबल बनाते हैं.
वहीं दूसरी तरफ, फ्रंट और बैक में iPhone 14 की तुलना में अधिक राउंड शेप वाला iPhone 15 ऊंचाई में 147.6 मिमी, लम्बाई में 71.6 मिमी, चौड़ाई में 7.8 मिमी, और वजन में 171 ग्राम का है. iPhone 14 की ही तरह, iPhone 15 भी एल्युमिनियम फ्रेम पर ही बना हुआ है और इसके फ्रंट और बैक के लिए कॉर्निंग मेड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट कैमरे के लिए फोन के अगले हिस्से में कैप्सूल के शेप में कटआउट दिया गया है और बैक में एक रेक्टेंगुलर कैमरा सेट अप दिया गया है. Apple का ये फोन काले, नीले, हरे, पीले और गुलाबी कुल पांच रंगों में आता है.
iPhone 14 की तुलना में किनारों पर अधिक राउंड शेप होने की वजह से iPhone 15 को पकड़ने पर ज्यादा कॉन्फिडेंस और कम्फर्ट महसूस होता है. हांलाकि आईफोन 15 वजन में iPhone 14 से ज्यादा भारी है फिर इसे हाथ या पॉकेट में इसे कैरी करते समय आप अनकम्फर्टेबल नहीं महसूस करेंगे. दोनों पकड़ने और कैरी करने में कम्फर्टेबल है. बस उनमें थोड़ा सा ही फर्क है. इसके अलावा, दोनों फोन डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट हैं.
Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15: डिस्प्ले
iPhone 14 के साथ 60Hz वाली 6.1 इंट की एक सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है. डिस्प्ले स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 परसेन्ट, ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स, और पिक्सल डेन्सिटी 460 पीपीआई है. इसके अलावा, डिस्प्ले के साथ सेरामिक ग्लास शील्ड का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
ठीक आईफोन 14 की तरह iPhone 15 के साथ भी 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की एक सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है. इस डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86.4 परसेन्ट, ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स, और पिक्सल डेन्सिटी 461 पिक्सल पर इंच है. इस फोन के डिस्प्ले के साथ भी सेरामिक ग्लास शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है.
Apple iPhone 14 का पैनल रेगुलर कंडिशन में 800 निट्स की और सनी कंडीशन में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है जबकि आईफोन 15 रेगुलर कंडीशन में 1000 निट्स की और सनी कंडीशन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. इस तरह iPhone 15 स्क्रीन ब्राइटनेस के मामले में आईफोन 14 से बेहतर है.
Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15: कैमरा
iPhone 14 के पिछले हिस्से में एक रेक्टेंगुलर रियर कैमरा सेट अप दिया गया है. इस रेक्टेंगुलर रियर कैमरा सेट अप में डुअल पिक्सल पीडीएएफ और सेन्सर सिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ 12MP का एक वाइड एंगल कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ, Apple iPhone 15 के पीछे दिए गए रेक्टेंगुलर रियर कैमरा माड्यूल में डुअल पिक्सल पीडिएएफ, सेन्सर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेसन फीचर के साथ एक 48MP का एक वाइड एंगल कैमरा और 12MP का एक अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है.
ऑप्टिकल क्वालिटी 2एक्स टेलेफोटो के साथ 48MP का मेन कैमरा iPhone 15 के साथ दिया गया सबसे ज्यादा नोटेबल अपग्रेड है. ज्यादा पिक्सल के साथ, कैमरे का आउटपुट टेलेफोटो आउटपुट के साथ तुलना करने के लायक हो जाता है. iPhone 15 अब नेक्स्ट जनरेशन की प्रोट्रेट फोटो लेने में सक्षम है. वही दूसरी तरफ, iPhone 14 के दोनों कैमरों से कुछ फीचर नदारद हैं. हांलाकि iPhone 15 भी सिमिलर अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है लेकिन ये इम्प्रूव्ड नाइटमोड और एचडीआर पिक्चर्स लेता है. इसके अलावा, दोनों फोन के अगले हिस्से में पीडीएएफ, एसएल 3डी फीचर के साथ 12MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15: परफार्मेंस
iPhone 14 के साथ 5एनएम की हेक्ज़ा कोर ए15 बॉयोनिक चिप दी गयी है. यह फोन 6GB RAM-128GB, 6GB RAM-256GB, 6GB RAM-512GB के मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है. फोन के आईओएस 16 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसको आईओएस 17.1 तक अपग्रेडेबल है. ग्राफिक्स के लिए Apple की 5 कोर ग्राफिक्स वाली ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट का इस्तेमाल किया गया है.
वही दूसरी तरफ, Apple आईफोन 15 के साथ 4एनएम की हेक्ज़ा कोर ए16 बॉयोनिक चिपसेट दिया गया है जो 6GB RAM-128GB, 6GB RAM-256GB, 6GB RAM-512GB के मेमोरी कॉन्फिगरेशन में अवेलेबल है. फोन के साथ मिलने वाला आईओएस 17, आईओएस 17.1 तक अपग्रेडेबल है. ग्राफिक्स के लिए, फोन के साथ 5 कोर ग्राफिक्स वाली Apple की एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी गयी है.
Apple का दावा है कि 4एनएम की ए16 बॉयोनिक चिप ने iPhone 14 के मुकाबले iPhone 15 की परफार्मेंस और पावर इफिसियंसी को इम्प्रूव कर दिया है.
Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15: बैटरी
iPhone 14 के साथ लिथियम आयन की 3279mAh की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 50 परसेन्ट चार्ज होने में वायर्ड चार्जर से लगभग 30 मिनट में लेती है. वहीं दूसरी तरफ, iPhone 15 के साथ 3349mAh की लिथियम आयन की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गयी है.
आईफोन 15 के साथ एक यूएसबी सी साकेट दिया गया है जो आईफोन 14 के लाइटनिंग पोर्ट से काफी अलग है. फिर भी, दोनो फोन की वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग स्पीड लगभग एक ही तरह की है.
Apple iPhone 14 Vs Apple iPhone 15: प्राइस
iPhone 14(128GB)-69,900 Rs | iPhone 15(128GB)-79,900
iPhone 14(256GB)- 79,900 Rs | iPhone 15(256GB)-89,900
iPhone 14(512GB)-99,900 | iPhone 15(512GB)-1,09,900
वर्डिक्ट
चूकीं iPhone 15 का यूएसबी सी पोर्ट यूनीवर्सली कम्पैटिबल है. इसलिए इसे हम iPhone 15 सबसे बेहतर फीचर के तौर पर देख सकते हैं. इसके अलावा, फोन का 48MP का मेन कैमरा, फास्ट और इफीशियंट प्रोसेसर और डिजाइन को इसकी खूबियों के तौर पर देखा जा सकता है. लेकिन आप iPhone 14 को लेकर अपने काफी पैसे बचा सकते हैं. वो भी बिना बहुत कुछ खोते हुए. कम दाम में iPhone 14 के साथ आप बेहतर डिजाइन, अच्छे कैमरे, और दमदार प्रोसेसर का फायदा उठा सकते हैं.
1 टिप्पणियाँ
Very nice 👌👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं