WhatsApp Se Bina Investment Online Paise Kaise Kamaye- हॉ, आपने एकदम सही सर्च किया है. आप बिल्कुल व्हाट्सअप से आनलाइन पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि व्हाट्सअप से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. ज्यादातर लोग तो इस ऐप का इस्तेमाल बस मैसेज और कॉल करने के लिए ही करते हैं. उनको पता ही नहीं कि वे इस ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं.
Whatsapp se bina investment online paise kaise kamaye के बारे में अगर बात करें तो ऐसे कई तरीके हैं जिनसे बहुत से लोग व्हाट्सअप से अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आप भी व्हाट्सअप से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको व्हाट्सअप और उसके तमाम फीचर्स के बारे में अच्छे से समझना होगा. साथ ही साथ ये भी समझना होगा कि उन फीचर्स का इस्तेमाल करके कैसे आप व्हाट्सअप से पैसे कमा सकते हैं.
Whatsapp se online paise kaie kamaye के बारे में इसलिए भी गम्भीरता से सोचना ज़रूरी है क्योंकि इसे चलाने के लिए लिए हमें हर महीने इन्टरनेट खरीदना पड़ता है जो आज की मंहगाई के समय में बहुत ही पेनफुल खर्चा है. चूंक अब इन्टरनेट और उससे जड़ी तमाम दूसरी सेवाएं हमारी डेली लाइफ की ज़रूरत बन चुकी हैं इसलिए हम अब इन खर्चों को रोक भी नहीं सकते.
ऐसे में हमें ऐसा रास्ता निकालने की ज़रूरत हैं जिससे हम इन्टरनेट से जुड़ी तमाम फेसिलिटी भी लेते रहें औऱ इसके लिए हमको कोई एडीशनल खर्चा भी न उठाना पड़े. ऐसा तभी पासिबल है जब हम खुद इन्टरनेट के जरिए कमाई शुरू कर दें और इस काम के लिए व्हाट्सअप का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.
इन्हीं सब सवालों और उनके समाधानों को ध्यान रखते हुए आज हमने इस आर्टिकल में Whatsapp se bina investment online paise kaise kamaye के 10 से ज्यादा तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप वास्तव में व्हाट्सअप से पैसे कमाना चाहते हैं तो न केवल इन तरीको को ध्यान से पढिए बल्कि उन्हें समझने की भी कोशिश भी करिए. अगर ज़रूरत महसूस हो तो आप नोट्स भी बना सकते हैं.
पैसा कमाने के लिए व्हाट्सअप ही क्यों?
व्हाट्सअप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला आडियो वीडियो कॉलिंग एंड मैसेजिंग ऐप है. दुनिया में शायद ही ऐसी कोई जगह हो जहां लोग व्हाट्सअप का इस्तेमाल न करते हों. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2.78 बिलियन लोग व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं. अकेले भारत में इस कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के 350 मिलियन से ज्यादा यूज़र हैं. सीधे सरल शब्दों में, व्हाट्सअप एक ऐसा अप्लीकेशन है जो आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से कॉन्टैक्ट करने में मदद करेगा.
साथ ही साथ इसका यूज़र इन्टरफेस इतना सरल और स्मूथ है कि यूज़र को ऐप का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नही होती है. आप जब चाहें बड़ी आसानी से किसी को भी आडियो और वीडियो कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं.
इस तरह व्हाट्सअप आपके लिए whatsapp se bina investment online paise kaise kamaye के लिए दायरा और सम्भावनाएं भी बढ़ा है. ये आईओएस, एन्ड्राइड फोन और लैपटॉप कंप्यूटर के लिए उपलब्ध है. आप तीनों में किसी भी तरह के सिस्टम पर इस अप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी बिजनेस एक्टीवीटी के लिए कर सकते हैं.
व्हाट्सअप के बारे में ये सारी जानकारी इन्टरनेट पर आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी. बस आप को गूगल सर्च बार में अपना सवाल लिखकर क्लिक करने की ज़रूरत है. लेकिन whatsapp se bina investment online paise kaise kamaye के बारे में सर्च करने पर हमारे सामने जो जवाब आते हैं वो अक्सर हमें कन्फ्यूज कर देते हैं.
इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने आर्टिकल व्हाट्सअप से पैसा कमाने के तरीकों को ज्यादा से ज्यादा साफ और सरल तरीके से समझाने की कोशिश की है. ताकि आप व्हाट्सअप से पैसा कमाने के तरीकों ठीक से समझ पाएं और उसका फायदा उठा पाएं. इन्हीं तरीकों का फायदा उठाकर बहुत से लोग व्हाट्सअप से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप व्हाट्सअप से अच्छी कमाई कर सकते हैं.लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सअप के सारे फीचर्स को अच्छे से समझना होगा. तभी आप व्हाट्सअप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर पाएंगे.
व्हाट्सअप ग्रुप
एक दूसरे से बात करने के लिए व्हाट्सअप ने यूजर्स को अपने प्लेटफार्म पर व्हाट्सअप ग्रुप नाम का फीचर दे रखा है. एडमिन रूल्स के अनुसार ग्रुप मेम्बर्स की चैट मैनेज कर सकता है और रूल्स का पालन न करने के लिए किसी भी मेम्बर को ग्रुप से रीमूव भी कर सकता है. एक व्हाट्सअप ग्रुप में 1000 से ज्यादा मेम्बर्स जोड़े जा सकते हैं जो whatsapp se bina investment online paise kaise kamaye के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपना व्हाट्सअप ग्रुप बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करें.
- सबसे पहले अपने फोन पर व्हाट्सअप ओपेन कर स्क्रीन पर ऊपर तरफ दाहिनी तरफ मेन्यू पर क्लिक करें
- मेन्यू पर क्लिक करके न्यू ग्रुप आप्शन को सेलेक्ट करें
- न्यू ग्रुप आप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको अपने कॉन्टैक्ट में सेव्ड लोगों के व्हाट्सअप नम्बर दिखाई देंगे. इन व्हाट्सअप कॉन्टैक्ट्स में जिनको आप अपने ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करके ऐरो के निशान पर क्लिक करें.
- ऐरो पर क्लिक करने के बाद आप वापस न्यू ग्रुप वाले पेज पर आ जाएंगे. यहां अपने ग्रुप का नाम लिखें और कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके अपने ग्रुप का प्रोफाइल फोटो लगाएं.
- इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपका ग्रुप बनकर तैयार हो जाएगा. whatsapp se bina investment online paise kaise kamaye की सफलता के लिए अब अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंम्बर जोड़ने की कोशिश करें. ग्रुप का लिंक बनाकर भी आप अपने ग्रुप में नए मेम्बर जोड़ सकते हैं.
व्हाट्सअप ब्राडकॉस्ट
- अपने फोन पर अपना व्हाट्सअप ओपेन कर लें
- फोन स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर दाहिनी तरफ थ्री डाट पर क्लिक करके न्यू ब्राडकास्ट पर टैप करें
- न्यू ब्राडकास्ट पर टैप करते ही आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी. अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से ब्राडकास्ट मेम्बर्स को सेलेक्ट करके चेकमार्क पर क्लिक करते ही आपका ब्राडकास्ट बन जाएगा.
- ब्राडकास्ट में जाकर आप ब्राडकास्ट का नाम बदल सकते हैं. नए मेम्बर जोड़ने या पुराने किसी मेम्बर को रिमूव करने के लिए भी ब्राडकास्ट में आप्शन दिया गया है.
व्हाट्सअप कम्युनिटी
- सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सअप ओपेन कर लें.
- कम्युनिटी का आप्शन व्हाट्सअप यूज़र इन्टरफेस पर चैट के बायीं तरफ सबसे लास्ट में दिया गया है. कम्युनिटी पर पहुंचने के बाद न्यू कम्युनिटी पर क्लिक करें.
- न्यू कम्युनिटी पर क्लिक करने के बाद गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें.
- गेट स्टार्टेड पर क्लिक करते ही कम्युनिटी का नाम लिखने का आप्शन आएगा. नाम के साथ साथ नीचे कम्युनिटी के बारे में एक छोटा इन्ट्रोडक्शन लिखें. कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके आप कम्युनिटी आईकॉन लगा सकते हैं.
- नाम और इन्ट्रोडक्शन लिखने के बाद ऐरो पर क्लिक करें.
- ऐरो पर क्लिक करते ही आपके सामने ग्रुप ऐड करने का आप्शन आएगा. आप पहले से बने और नए ग्रुप बनाकर दोनों को ऐड कर सकते हैं.
- ग्रुप्स ऐड करने के बाद ऐरो पर क्लिक करते ही आपकी कम्युनिटी बनकर तैयार हो जाएगी.
व्हाट्सअप चैनल
- सबसे पहले अपने फोन पर व्हाट्सअप ओपेन कर लें.
- फिर यूज़र इन्टरफेस पर चैट के बगल बीच में अपडेट्स पर टैप करें
- अपडेट्स पर टैप करते ही आपको स्क्रिन के बीच वाले हिस्से में दाहिनी तरफ प्लस का निशान दिखेगा. इस प्लस के निशान पर क्लिक करके क्रिएट न्यू चैनल पर क्लिक करें.
- क्रिएट न्यू चैनल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. इस पेज पर आप चैनल का नाम, डिस्क्रिपशन, और प्रोफाइल तीनों सेट कर सकते हैं. तीनों करने के बाद क्रिएट आप्शन पर क्लिक करते ही आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा.
- एक परमानेन्ट लिंक बनाकर आप अपने चैनल से नए फालोअर जोड़ सकते हैं.
Whatsapp Se Bina Investment Online Paise Kaise Kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग
प्रापर्टी डीलिंग
यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से
शेयर मार्केट टिप्स देकर
ब्रांड, प्रोडक्ट प्रमोशन करके
रेफर एंड अर्न से
Frequently Asked Questions-
व्हाट्सअप पैसे कैसे कमाता है?
व्हाट्सअप को जैन कौम और ब्रॉयन एक्टन ने 2009 में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के रूप में लॉन्च किया था. याहू में काम करने वाले कुछ लोगों ने इसे शुरूआता में फंडिंग की थी. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म के रूप में व्हाट्सअप धीरे धीरे पॉपुलर हुआ. यूज़र के लिए फ्री में अवेलेबल कोई भी फ्री ऐप तीन तरीकों से पैसे कमा सकता है. यूज़र डेटा बेस सेल करके, ब्रांड प्रमोट करके या यूज़र से पैसे लेकर. शुरूआत में व्हाट्सअप ने अपने यूज़र से सर्विस चार्ज लेकर पैसे कमाए. लेकिन 2014 के बाद व्हाट्सअप सर्विस चार्ज लेना बन्द कर दिया. ऐसा मार्क जुकरबर्ग के ऐप खरीद लेने के बाद हुआ. फिर मेटॉ ने यूज़र डेटाबेस का इस्तेमाल करके ब्रांड प्रमोशन से पैसा कमाया. एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सअप ने 2021 में 71,191 करोड़ रूपए कमाए.
व्हाट्सअप से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
व्हाट्सअप ने अभी तक ऐसे कोई एनाउंसमेंट नहीं की है जिसमें उसमें ऐप पर यूज़र के टाइम को मॉनेटाइजेशन की बात की हो. लेकिन व्हाट्स ऐसे फीचर दे रखे हैं जिनका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से व्हाट्सअप यूज़र इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप इस ऐप के फीचर्स का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको व्हाट्सअप सारे फीचर्स को अच्छे से समझना होगा. साथ ही साथ, इन फीचर्स का इस्तेमाल करके पैसा कैसे कमाया जा सकता है आपको इसे भी समझना होगा.
कोई ऐप फ्री में पैसे देता है?
वैल्यूड ओपिनियन, पॉकेट मनी, गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स, रोजधन, वॉन्क, मीशो, एमसेन्ट, टास्कबस्क, डेटाबडी, यूज़रफील, डोश, यूस्पीकवीपे, शेरोस, स्वैगबक, वाईसेन्स, अर्नकरो, फीचरप्वाइंट्स, फ्रीज़ा, इनबॉक्स डॉलर्स, जूप्पी लूडो, ग्रोमो, और ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जिनसे आप बिना इंवेस्टमेंट पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. शुरूआत करने के लिए आप व्हाट्सअप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
व्हाट्सअप से महीने में कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
व्हाट्सअप ने कई ऐसे फीचर दे रखे हैं जिनसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. एक महीने में आप कितना पैसा कमा सकते हैं ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय से व्हाट्सअप का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं. जैसे कि अगर आप ने अभी शुरूआत की है तो आप अपेक्षाकृत कम मिलेगा. आपकी कमाई व्हाट्सअप पैसा कमाने की आपकी एक्विटी के साथ साथ ब़ढ़ेगी. शुरूआत में आप पैसा कमाने के लिए व्हाट्स के ग्रुप फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे जैसे आपसे ज्यादा लोग जुड़ते जाएं आप व्हाट्सअप के दूसरे फीचर्स ब्रॉडकास्ट, कम्युनिटी, चैनल का इस्तेमाल करने की दिशा में स्टेप बाई स्टेप बढें. इससे धीरे धीरे आपके लिए पैसा कमाने के अवसर का दायरा बढ़ेगा और साथ ही साथ आपकी इनकम भी बढ़ेगी.
1 टिप्पणियाँ
👍👍👍👍👍
जवाब देंहटाएं