अगर ऐसी वेबसाइट्स और इनसे कमाएं जाने वाले पैसों के इक्जिस्टेन्स की बात करें तो हम कहेंगे हां ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं और यूज़र्स इनसे रियल मनी कमाते हैं. अगर इसे ही ठीक तरह कहें तो इस तरह की वेबसाइट्स से बहुत से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. लेकिन ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जानना आम आदमी के सामान्यता काफ़ी मुश्किल होता है.
कारण ऐसे ही पैसे कमवाने के दावे करने वाली बहुत सी फेक फॉड वेबसाइट्स भी मार्केट में मौजूद हैं जो यूजर्स को ठगने के जुगाड़ में लगी रहती हैं. अपने आस पास पता करें आपको इस तरह के फॉड के कई मामले भी मिल जाएंगे. इस तरह की धोखाधड़ी के चलते लोग पैसे कमाने वाली जेनुइन वेबसाइट्स ( websites se online paise kaise kamaye ) पर भी भरोसा नहीं करते हैं.
आज हम अपने आर्टिकल में जिन वेबसाइट्स के बारे में आपको बताने वाले हैं उनके साथ आप जबतक चाहें काम कर सकते हैं और रियल मनी भी कमा सकते हैं. इन पैसों को आप जब चाहे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
पैसे कमाने वाली वेबसाइट्स के नाम और उनके वेब एड्रेस के अलावा, इस आर्टिकल में हम पैसे कमाने के लिए इन वेबसाइट्स के लिए आपको क्या क्या करना होगा और कैसे करना होगा के बारे में जानेंगे. कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को पैसे कमाने वाली वेबसाइट्स के बारे में तो पता होता है. वे ऐसी वेबसाइट्स को खोज भी लेते हैं. लेकिन काम कैसे करना है, इसकी जानकारी न होने की वजह से पैसे नहीं कमा पाते. इसलिए इन वेबसाइट्स को विजिट करने से पहले आपको सारी चीजों को अच्छे से समझ लेना चाहिए. तो आइए पैसे कमाने वाली वेबसाइट्स और उनसे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं. website se online paise kaise kamaye के बारे में जानकारी देते हुए हमने नीचे ऐसी वेबसाइट्स के नाम दिए हैं जो पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगी.
- Fiverr
- ySense
- Quora
- Valued Opinions
- Swagbucks
- Upwork
- The Panel Station
- Linkvertise
- Shutterstock
- Meesho
- Freelane.com
- iWriter
- People Per Hour
- SEOClerks
- Tour Photos
- Design Hills
- User Testing
- Pay Box
Website Se Paise Kaise Kamaye
Fiverr
Website se online paise kaise kamaye: फाइवर एक इसराइली मल्टीनेशनल आनलाईन मार्केटप्लेस है जो फ्रिलांसर्स की सर्विस लोगों और बिजनेस हाउसेस को उपलब्ध कराती है. सरल शब्दों में, यह एक ऐसी वेबसाइट है जो फ्रीलांसर्स को उनके क्लाइंट्स से जोड़ने का काम करती है. इस वेबसाइट पर आपको बहुत से काम मिल जाएंगे. वेबसाइट डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे काम जानने वाले लोग भी इस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इसके अलावा, अगर आपके पास कोइ दूसरा स्किलसेट है तो भी आप पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग इस वेबसाइट के साथ काम करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके को समझना होगा.
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के दो तरीके हैं. एक तो आप अपनी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं और दूसरा आप रिफर एंड अर्न की मदद से भी कमाई कर सकते हैं. अपनी सर्विस देकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर एक प्रोफाइल बनानी होगी जिसमें आपको अपने स्किलसेट के बारे में सफीसिएंट डीटेल्स देनी होगी.
Website se online paise kaise kamaye के लिए प्रोफाइल को ऐसे बनाना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट आपसे काम के लिए सम्पर्क करें. वेबसाइट पर जितने ज्यादा आपको क्लाइंट मिलेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे. रिफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट के बारे में और लोगों को बताना होगा. वेबसाइट से नए फ्रीलांसर्स या नए क्लाइंट जोड़ने होगें. वेबसाइट जुड़ने के लिए अगर वो आपके दिए ऱेफरल कोड का इस्तेमाल करते हैं तो वेबसाइट आपको पैसे देगी.
ySense
Website se online paise kaise kamaye: ySense एक आनलाइन सर्वे वेबसाइट है जो यूज़र तमाम तरह के सर्वे करवाती है. इसके बदले ये वेबसाइट सर्वे करने वाले यूज़र्स को उनके काम के बदले अच्छे पैसे भी देती है. ये वेबसाइट 100 फीसदी जेनुइन है. बहुत से लोग इस वेबसाइट पर सर्वे करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आप भी इस वेबसाइट पर सर्वे करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके पहले आपको ये अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि आप इस वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
अगर पैसे कमाने के तरीकों की बात की जाए, तो आप इस वेबसाइट से कुल दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. एक तो आप सर्वे करके इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी. फिर अच्छे पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सर्वे करने होंगे. इस वेबसाइट पैसे कमाने का एक दूसरा तरीका भी है.
इस दूसरे तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने दोस्तों और दूसरे लोगों को वेबसाइट ( websites se online paise kaise kamaye ) के बारे में बताना होगा. सरल शब्दों में, आप रेफर एंड अर्न के जरिए भी इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि जब भी कोई आपके रेफरेन्स से इस वेबसाइट को ज्वाइन करे तो वो आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल ज़रूर करे.
Quora
Website se online paise kaise kamaye: Quora एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां लोग सवाल जवाब करते हैं. प्लेटफार्म पर आप अपना कोई भी सवाल पोस्ट कर सकते हैं या किसी के भी सवाल का जवाब दे सकते हैं. इस वेबसाइट पर जितना ज्यादा सवाल किया जाता है या जवाब दिया जाता है उतनी पापुलरिटी बढ़ती है. पापुलर यूजर्स के क्वेश्चन, आँन्सर कन्टेन्ट को मोनेटाइज करने के लिए वेबसाइट Quora पार्टनर प्रोग्राम का इस्तेमाल करती है.
Quora पार्टनर प्रोग्राम में वेबसाइट यूज़र्स के लिखे हुए कन्टेन्ट पर बीच बीच में कुछ प्रोडक्ट्स के ऐड दिखाती है. इसके लिए वो कन्टेन्ट के आनर को अच्छे खासे पैसे भी देती है. इसके अलावा ऐसे कई और तरीके हैं जिनसे आप Quora पर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको उन तरीकों को समझना होगा.
क्वोरा पर आप अपना एक ग्रुप बना सकते हैं और अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं. इस ग्रुप में आप लोगों के क्वेश्चन का जवाब देकर औऱ जवाब देते किसी प्रोडक्ट का डायरेक्ट प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा Websites se online paise kaise kamaye के लिए, आप क्वोरा पर आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते हैं. कई बार क्वोरा यूजर्स प्रोडक्टस के बारे में भी पूछ लेते हैं. ऐसे में आप उन्हें प्रोडक्ट लिंक देने के साथ साथ उसका एफिलिएट लिंक भी दे सकते हैं. इन तरीकों से आप क्वोरा से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
Valued Opinions
Website se online paise kaise kamaye: Valued Opinions एक ऐसी वेबसाइट है जो अपने यूजर्स से सर्वे करवाती है. इन सर्वे के बदले वैल्यूड ओपिनियन अपने यूज़र्स को पैसे भी देती है. बहुत से लोग इस वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इसके तरीकों के बारे में पता होना चाहिए.
दो तरीकों से आप वैल्यूड ओपिनियन से पैसा कमा सकते हैं. एक तो सर्वे करके और दूसरा रिफर एंड अर्न के जरिए. सर्वे करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट रजिस्टर करना होगा. फिर उसके बाद आप सर्वे करके पैसा कमा सकते हैं.
एक सर्वे के लिए वेबसाइट 150 रूपए देती है. आप जितने ज्यादा से ज्यादा सर्वे करेंगे. उतने ज्यादा पैसे कमा सकेंगे. दूसरा आप इस वेबसाइट के बारे में लोगों को बता कर भी पैसा कमा सकते हैं. अगर आपके बताने कोई भी आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल ज्वाइन करता है तो वेबसाइट आपको इसके बदले भी पैसे देगी.
Swagbucks
Website se online paise kaise kamaye: Swagbucks भी एक ऐसी वेबसाइट है जो अपने यूजर्स से सर्वे करवाती है. कई विषयों पर उनके ओपिनियन लेती है. इसके लिए स्वैगबक अपने यूज़र्स पैसे भी देती है. इसके अलावा भी स्वैगबक से पैसे कमाने कई तरीके हैं. बहुत से लोग इस वेबसाइट से भी सर्वे करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी इन तरीकों को इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले आपको इन तरीकों को समझना होगा.
सर्वे करके पैसे कमाने के अलावा, रिफर एंड अर्न के जरिए भी स्वैगबक से पैसा कमाया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताना होगा. कोशिश करें कि आप के बताए हुए लोग जब भी इस वेबसाइट को ज्वाइन करें तो आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करें. इसी के आधार पर आपको रेफर एंड अर्न का पैसा मिलेगा.
Upwork
Website se online paise kaise kamaye: Upwork एक ऐसी वेबसाइट है जो पैसा कमाने में फ्रीलांसर्स की मदद करती है. इस प्लेटफार्म पर अनगिनत फ्रिलांस प्रोफेशनल्स अपने स्किलसेट के हिसाब से काम करके पैसा कमाते हैं. वेब डिजाइनिंग, लोगो क्रिएशन, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, ट्रान्सलेशन, कन्टेन्ट राइटिंग सहित अन्य दूसरे स्किलसेट के प्रोफेशनल्स के लिए अपवर्क फ्रीलांस वर्क प्रोवाइड करता है.
इसके लिए वो कम्पनियों और इन्डीविजुअल्स जो अपना कोई भी काम फ्रीलांसर्स से करवाना चाहते हैं को अपने प्लेटफार्म सीधे मिलवा देता है. अपवर्क से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक प्रोफाइल बनाना होगा. इस प्रोफाइल में आपको अपने स्किलसेट को बेस्ट पासिबल तरीके से शोकेस करना है. आपकी प्रोफाइल और स्किलसेट के आधार पर ही आपको अपवर्क पर काम मिलेगा.
The Panel Station
The Panel Station भी एक ऐसा वेबसाइट है जो अपने यूज़र से मार्केट रिसर्च सर्वे करवाता है. इसमें ये वेबसाइट अपने यूज़र से कुछ सवाल पूछता है जिनके जवाब देने के लिए यूज़र्स को दिए गए आप्शन में से किसी एक को चुनना होता है. सर्वे कम्प्लीट करने के बदले प्ले स्टेशन अपने यूज़र को पैसे देता है. बहुत से लोग इस तरह के सर्वे करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा Website se online paise kaise kamaye के लिए, रेफर एंड अर्न के जरिए भी आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं.
Linkvertise
Website se online paise kaise kamaye: Linkvertise एक ऐसी वेबसाइट है जो लिंक मोनेटाइज करती है. न्यूज़, ब्लॉग्स, मूविज़, ऐप्स, और इस तरह के दूसरे आडियो वीडियो कन्टेन्ट के लिंक से यूज़र इस प्लेटफार्म पर पैसे कमाते हैं. इसके अलावा, इस वेबसाइट से पैसे कमाने के और कई तरीके है. बहुत से लोग इन तरीकों से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इस वेबसाइट से इन तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे आपको इन तरीकों को अच्छे से समझना होगा.
अगर पैसे कमाने के तरीकों की बात की जाए तो लिंकवर्टाइज से आप कुल चार तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. पहला और सबसे कामन तरीका है कि आप इन्टरनेट पर मौजूद आडियो, वीडियो और रिटेन कन्टेन्ट का लिंक शार्ट करके उन्हें ज्यादा से ज्यादा फैलाएं. आपके लिंक को जितने ज्यादा क्लिक मिलेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे. दूसरा तरीका है कि आप मार्केट रिसर्च के लिए वेबसाइट के सर्वेज़ में हिस्सा लें.
इसमें आपको हर सर्वे के लिए वेबसाइट पैसे देगी. तीसरा तरीका है कि क्विज में हिस्सा लें. इसमें हर क्विज में हिस्सा लेने के लिए आपको पैसे मिलेंगे. चौथा और सबसे अन्तिम तरीका है कि आप इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं. सरल शब्दों में, रेफर एंड अर्न से भी इस वेबसाइट से पैसे कमाए जा सकते हैं. website se online paise kaise kamaye के लिए कोशिश करें जब भी कोई आपके रिफरेन्स इस वेबसाइट को ज्वाइन करे तो वो आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करे.
Shutterstock
Shutterstock एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको हर तरह की फ़ोटोज़ मिल जाएंगी. ये वेबसाइट फ़ोटो बाइंग सेलिंग प्लेटफार्म है. इस वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी फोटो को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं. फ़ोटो प्रोवाइडर के रूप में यह वेबसाइट बहुत ही पापुलर है. इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से लोग इस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
आप भी इस वेबसाइट पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपनी एक प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी. इसके बाद आपको वेबसाइट पर अच्छी अच्छी फ़ोटोज़ अपलोज करनी होगी. जब भी आपकी फोटो कोई भी इस वेबसाइट से खरीदेगा तो खरीदने वाला आपको आपकी फोटो के अच्छे पैसे देगा. इस तरह आप इस वेबसाइट (website se online paise kaise kamaye ) से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Meesho
Meesho एक ऐसी वेबसाइट है जिससे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट 30 से 40 हजार रूपए हर महीने कमा सकते हैं. मार्केटिंग की दुनिया में यह वेबसाइट बहुत ही पापुलर है. मीशो यूज़र जब यूज किए हुए प्रोडक्ट के बारे में किसी को बताते हैं तो उनको इसके बदले पैसे मिलते हैं. मीशो पर प्रोडक्ट के प्राइस को बढ़ा घटाकर भी प्रॉफिट कमाया जा सकता है.
बहुत सी महिलाएं इस वेबसाइट बहुत अच्छा पैसा कमा रही हैं. आप भी इस वेबसाइट अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि जब भी आप किसी प्रोडक्ट के बारे में अपनी फ्रेंड सर्किल में बताएं तो कोशिश करें कि खरीदारी के समय वो आपके रेफरल कोड का ही इस्तेमाल करें. इसी के आधार पर मीशो आपको पैसे देगा.
Freelance.com
Website se online paise kaise kamaye :अपवर्क, फाइवर, और पीपुल पर आवर की ही तरह, इस वेबसाइट पर भी फ्रीलांस प्रोफेशनल्स को उनके स्किलसेट के अनुसार काम मिलता है. वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, लोगो क्रिएशन, वीडियो एडीटिंग, कन्टेन्ट राइटिंग, ट्रांसलेसन, और इस की ढ़ेरों स्किल वाले लोगों को इन्डीविजुअल या बिजनेस हाउसेस को अपने काम के लिए तलाशते हैं.
सरल शब्दों में, ये वेबसाइट फ्रीलांस प्रोफेशनल्स को उनके एम्प्यर्स से मिलाने का काम करता है. इस वेबसाइट से बहुत से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी इस वेबसाइट का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी. प्रोफाइल में अपने स्किलसेट को बेस्ट पॉसिबल तरीके से प्रेज़ेन्ट करने की कोशिश करें. इससे सम्भावित एम्प्लायर को प्रभावित करने और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा काम हासिल करने में मदद मिलेगी. आप इस वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकेंगे.
iWriter
website se online paise kaise kamaye: आई राइटर एक साफ्वेयर कम्पनी के रूप में काम करती है. इसका काम बड़े बड़े बिजनेस हाउसेस, आर्गनाइजेशन्स (गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट), और इन्डीविजुअल्स के लिए आर्टिकल्स, रि-राइटेड कन्टेन्ट, ब्लॉग पोस्ट्स, प्रेस रिलीज़, ईबुक्स, और किन्डल एडीशन प्रोवाइड करना है. इसके लिए ये वेबसाइट फ्रीलांसर्स से कन्टेन्ट राइटिंग करवाती है.
इसके बदले उन्हें अच्छा पैसा भी देती है. बहुत से कन्टेन्ट राइटर इस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी आई राइटर से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको आई राइटर पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी. फिर आप कन्टेन्ट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
People Per Hour
People Per Hour एक ऐसी वेबसाइट है जिसका काम बड़े बड़े बिजनेस हाउसेस को फ्रीलांस वर्कर्स प्रोवाइड कराना है. ये लन्दन बेस्ड कम्पनी है जिसको लीगली पीपुल पर आवर लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. कन्टेन्ट राइटिंग और डेटा इन्ट्री जैसे कामों के लिए इस प्लेटफार्म पर लगभग हमेशा मांग रहती है.
अगर आप कन्टेन्ट राइटर हैं और आपको कन्टेन्ट लिखना अच्छा लगता है तो आप इस वेबसाइट अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बहुत से कन्टेन्ट राइटर इस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी. प्रोफाइल में अपनी स्किल्स को बेस्ट पॉसिबल तरीके प्रेज़ेन्ट करना होगा.
SEOClerks
website se online paise kaise kamaye: SEOClerks एक ऐसी वेबसाइट है जो बड़े बड़े बिजनेसेज़ को एसईओ से जुड़ी फेसिलिटीज़ प्रोवाइड करवाता है. इसके लिए ये वेबसाइट फ्रीलांस एसईओ प्रोफेशनल्स का सहारा लेता है और उन्हें उनके सम्भावित एम्प्लायर से कान्टैक्ट करने में मदद देती है. इस वेबसाइट से बहुत से एसईओ प्रोफेशनल्स अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इस वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा भी इस वेबसाइट से पैसा कमाने के और कई तरीके हैं. लेकिन उन तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले उन तरीकों के बारे में जानना होगा.
एसईओ के अलावा, इस वेबसाइट पर कन्टेन्ट राइटिंग, लिंक बिल्डिंग, आर्ट एंड डिजाइनिंग, और प्रोग्रामिंग के लिए भी ढ़ेरों काम आते हैं. अगर आप इनमें से कोई भी काम जानते हैं तो आप इस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह वेबसाइट 100 फीसदी सेफ है. काम की शुरूआत करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी.
TourPhotos
बहुत से लोग इस वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इस टूरफोटो से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी. फिर जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करना न भूलें. इन फोटोज़ को टूरफोटोज़ पर अच्छे खरीदार मिल सकते हैं. website se online paise kaise kamaye के लिए आप अपनी फोटोज़ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Design Hills
Design Hills एक ऐसी वेबसाइट है जो छोटे बड़े बिजनेसेज़, औऱ इन्विजुअल्स की डिजाइनिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने का काम करती है. इसके लिए ये वेबसाइट फ्रीलांसर्स का सहारा लेती है. डिजाइनिंग से जुड़े काम खोजने में उनकी मदद करती है. इस वेबसाइट से बहुत से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इस वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
लेकिन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी. साथ ही साथ अपने काम में ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव होना होगा. अपने काम को दिन ब दिन इम्प्रूव करके आप ज्यादा से ज्यादा काम हासिल कर सकते हैं और इस वेबसाइट (website se online paise kaise kamaye ) से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
User Testing
User Testing एक ऐसी वेबसाइट है जो अपने यूज़र्स को कई टॉस्क देती है. इन टॉस्क्स में आनलाइन कई तरह के काम शामिल होते हैं. टॉस्क कम्प्लीट करने के बदले ये वेबसाइट यूज़र्स को पैसे भी देती है. 10 से 15 मिनट्स के काम के लिए ये वेबसाइट 15 डॉलर देती है जिसे आप पेपॉल की मदद से कभी भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए ऐप्स को टेस्ट करके, उसकी परफॉर्मेंस के बारे में लिखना होगा.
बहुत से इन टॉस्क्स को कम्प्लीट करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इस वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी. प्रोफाइल बनाने के लिए आप अपनी ईमेल आईडी या फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रोफाइल बनाने के एक स्क्रिन रिकार्डर प्लगइन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टाल करना होगा. website se online paise kaise kamaye के लिए इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप इस वेबसाइट पर काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
Pay Box
Pay Box एक ऐसी वेबसाइट है जो अपने यूज़र्स को आनलाइन गेम्स खेलने, पज़ल सुलझाने के पैसे देता है. इस वेबसाइट से पैसे निकालना भी बहुत आसान है. आप बहुत आसानी से इस वेबसाइट से अपने पैसे बैंक या पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. बहुत से लोग इस वेबसाइट से पैसे कमा रहे हैं. आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये वेबसाइट गेम खेलने के अलावा डेली लॉगिन और रेफर एंड अर्न के लिए भी पैसे देती है.
लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद ही आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं. रेफर एंड अर्न से पैसे कमाते समय ध्यान रहे कि जो भी नया यूज़र इस वेबसाइट को आपके रिफरेन्स से ज्वाइन करे वो आपके दिए हुए रिफ्रेरेन्स कोड का इस्तेमाल करे. वेबसाइट इसी आधार पर आपको पैसे देगी.
0 टिप्पणियाँ