यहाँ अगर ये कहा जाए कि कई लोग तेलेग्राम से पैसा कमा रहें हैं तो ये बात बिल्कुल भी गलत नहीं होगी. आप ऑनलाइन मेस्सगिंग प्लेटफॉर्म से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कि टेलेग्राम से पैसा कैसे कमाए. साथ ही साथ पैसा कमाने के कई तरीके भी बताएंगे. अगर आप टेलिग्राम से पैसा कैसे कमाए के बारे में सही से जानना चाहते हैं तो दी जा रही जानकारी को समझते हुए पढ़ें.
Telegram app se paise kaise kamaaye? आपके इस सवाल पर टेलीग्राम ने आॉफिसियली कुछ नहीं कहा है. लेकिन टेलेग्राम क़े फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम हर टेलिग्राम से पैसा कमाने के तरीकों से जूडी हर ज़रूरी बात करेंगे.
क्या आपको टेलीग्राम पैसा देगा?
Telegram app se paise kaise kamaye के तरीकों के बारे में सोचते हुए अगर आप ये सोच रहे हैं कि फेसबुक, यूट्यूब और इन्स्टाग्राम की तरह ही टेलीग्राम भी प्लेटफार्म पर आपकी गतिविधियों को मोनेटाइज करेगा तो आप गलत सोच रहे हैं. टेलीग्राम और टेलीग्राम से आपकी कमाई का कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है. पैसा कमाने के लिए आपको टेलीग्राम का उन तरीकों से इस्तेमाल करना होगा जिनसे पैसा कमाया जा सके.
अगर टेलीग्राम से पैसा कमाने के तरीकों की बात करें तो ऐसे कई तरीके हैं जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है. बहुत से लोग मोटा पैसा कमा रहें हैं. आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको उन तरीकों के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए. इस आर्टिकल में हम Telegram app se paise kaise kamaye से जुड़े इन्हीं तरीकों की जानकारी दी है. अगर आप सच में टेलीग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो दी गयी जानकारी समझते हुए पढें.
पैसा कमाने के लिए टेलीग्राम ही क्यों?
जनवरी 2023 के आंकड़ों के अनुसार टेलीग्राम को 700 मिलियन लोग हर महीने यूज करते हैं. यह दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होता, अगर ये कोई देश होता। दुनिया की लगभग 9 परसेन्ट आबादी इस मेसेजिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है. यह 155 देशों में एन्ड्राइड प्ले स्टोर पर, 52 देशों में माइक्रोसॉफ्ट के विण्डो स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. सरल और सीधे शब्दों में, टेलीग्राम एक तेजी से उभरता हुआ मेसेजिंग प्लेटफार्म है जो दुनिया के लगभग हर हिस्से में अच्छे यूज़रबेस के साथ उपलब्ध है. इस वजह से यह मेसेजिंग प्लेटफार्म पैसा कमाने में बहुत मदद कर सकता है.
इसके अलावा भी, Telegram app se paise kaise kamaye के लिए टेलीग्राम के सबसे बेहतर आप्शन होने के कई कारण हैं. टेलीग्राम अपने प्लेटफार्म पर किसी तरह का विज्ञापन नहीं चलाता. इस वजह से यूज़र्स मेसेज को कन्सन्ट्रेट होने में कोई परेशानी नहीं होती और वो बेहतर तरीके से हर मेसेज को पढ़ सकता है. टेलीग्राम ने मार्केटर्स को मार्केटिंग कन्टेन्ट भेजने की परमीशन दे रखी है. वो टेलीग्राम पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग कर सकते हैं और अपने ग्रुप या चैनल के मेम्बर्स को मार्केटिंग कन्टेन्ट भेज सकते हैं. साथ ही, टेलीग्राम पर मार्केटिंग जल्द ही शुरू हुई है इसलिए यहां कम्पटीशन भी कम हैं.
ग्रुप, पर्सनल मैसेज के अलावा टेलीग्राम अपने यूज़र्स को चैनल बनाने की फेसेलिटी भी देता है जो पैसा कमाने में बहुत मदद कर सकता है. चैनल पर आप जो भी मेसेज भेजेंगे वो आपके सभी सब्सक्राइबर्स तक पहुंचेगा. चैनल पर भेजे गए किसी भी मेसेज को चैट टाप पर पिन भी किया जा सकता है जो किसी भी इम्पार्टेन्ट मेसेज की तरफ सब्सक्राइबर्स का ध्यान ले जाने के काम आ सकता है. इस तरह टेलीग्राम पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है.
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए जरूरी है कि आपके ग्रुप और चैनल से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें. आपके टेलीग्राम ग्रुप और चैनल के मेम्बर्स जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे ही पैसा कमाने की अपार्च्यूनिटी भी बढ़ती जाएगी. इसलिए अपने ग्रुप और चैनल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करें. टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक टेलीग्राम आईडी, ग्रुप, चैनल और ढेर सारे मेम्बर्स होने चाहिए. आइए जानते हैं कि टेलीग्राम आईडी, ग्रुप और चैनल किस तरह बनाया जाता है.
टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए आपका अपना एक अकाउंट होना जरूरी है. आइए स्टेप बाई स्टेप टेलीग्राम अकाउंट बनाना सीखते हैं.
- एन्ड्राइड यूजर प्ले स्टोर और आईओएस यूजर ऐप्पल स्टोर से टेलीग्राम डाउनलोड करें
- फोन में टेलीग्राम ओपेन कर करें
- स्टार्ट मेसेजिंग पर टैप करें
- फोन नम्बर दर्ज करके क्लिक करें
- टेक्स्ट मैसेज के साथ टेलीग्राम एक कोड भेजेगा
- कोड को दर्ज करके नेक्स्ट या ब्लू ऐरो पर टैप करें
- अपना नाम दर्ज करके, प्रोफाइल फ़ोटो लगाएं
- फ़ोटो अपलोड हो जाने पर अगला टैप दबाएं
- टेलीग्राम ऐप अब आपसे कुछ परमीशन मांगेगा. परमीशन जैसे कि कान्टैक्ट, कॉल लॉग, काल के लिए माइक्रोफोन और कैमरे का एक्सेस को अपने कन्वीनियन्स के हिसाब मैनेज करके प्रोसेस को पूरा करें.
- प्रोसेस के पूरा होते ही आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा
एन्ड्राइड पर टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
Telegram app se paise kaise kamaye के टेलीग्राम चैनल होना बेहद ज़रूरी है। तो आइए स्टेप बाई स्टेप टेलीग्राम पर चैनल बनाना सीखते हैं।
- फोन पर टेलीग्राम ऐप ओपेन कर लें
- अब फोन स्क्रीन के दाहिने निचले हिस्से पर दिख रहे पेन आइकॉन पर क्लिक करके 'न्यू चैनल आन फालोइंग स्क्रीन' सेलेक्ट करें.
- चैनल का नाम और डिस्क्रिपशन दर्ज करें। चैनल के डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इससे आपके चैनल को सर्च करने में आसानी होगी.
- चैनल के नाम से सटे हुए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके अपने चैनल का लोगो लगाएं। कोशिश करें कि ये लोगो जो सर्विस आप सब्सक्राइबर को देने वाले हैं उसको रिप्रेजेन्ट करता हो.
- स्क्रीन के ऊपरी दाहिनी तरफ टिक बटन पर क्लिक करके चैनल पब्लिक या प्राइवेट चैनल में से पब्लिक को सेलेक्ट करें। ये टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए सही रहेगा.
- अपने चैनल के लिए एक परमानेन्ट लिंक सेट करें। इस लिंक से कोई भी आपके चैनल को सर्च और ज्वाइन कर सकता है.
- एक बार फिर टिक आइकॉन पर क्लिक करें. टेलीग्राम आपसे सब्सक्राइबर ऐड करने के लिए आपको कान्टेक्ट में से लोगों को सेलेक्ट करने की रिक्वेस्ट करेगा. कान्टेक्ट सेलेक्ट करने के बाद, ऐरो पर टैप करें.
- यह प्रोसेस पूरा होते ही आपका चैनल बन जाएगा. अब अपने चैनल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करें.
आईओएस पर टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए चैनल बनाना बेहद जरूरी है। अगर आप iPhone यूजर हैं तो इस तरह टेलीग्राम चैनल बनाएं।
- फोन टेलीग्राम ऐप ओपेन कर लें.
- स्क्रीन के ऊपरी हिस्से पर दाहिनी तरफ दिख रहे मैसेज आइकॉन पर क्लिक करके 'न्यू चैनल आन नेक्स्ट स्क्रीन' सेलेक्ट कर लें.
- चैनल इन्ट्रोडक्शन पेज पर, क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक करें.
- चैनल का नाम दर्ज करने बाद, डिस्क्रिप्शन बाक्स पर टैप करके अपने चैनल के बारें में बताएं.
- नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके, चैनल पब्लिक या प्राइवेट में से पब्लिक को सेलेक्ट करें.
- चैनल लिए एक परमानेन्ट लिंक क्रिएट करें। इस लिंक से आपके चैनल को सर्च और ज्वाइन किया जा सकता है.
- अगर आप चाहते हैं कि आपका कन्टेन्ट सब्सक्राइबर सेव न कर पाएं तो रिस्ट्रिक्ट सेविंग कन्टेन्ट के सामने टागेल आन कर दें.
- अगली स्क्रीन पर अपने कान्टेक्ट लिस्ट के लोगों को चैनल सब्सक्राइब करने के लिए इनवाइट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
- यह प्रोसेस पूरा होते ही आपका चैनल बन जाएगा। अब अपने चैनल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करें.
लैपटॉप/ कंप्यूटर पर टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
- टेलीग्राम ओपेन कर लें.
- स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दाहिनी ओर दिख रहे नोट आइकॉन पर क्लिक करें.
- मेन्यू में दिख रहे 'सेलेक्ट न्यू चैनल' पर क्लिक करें.
- चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन दर्ज करें.
- चैनल के नाम के बगल कैमरा आइकॉन पर क्लिक करें.
- अपनी प्रोडक्ट और सर्विसेज के अनुसार लोगो लगाकर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- चैनल को प्राइवेट रखना है या पब्लिक। दोनों में किसी एक को सेलेक्ट करें. टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए चैनल को पब्लिक ही रखें.
- अब अपने चैनल के लिए एक परमानेन्ट लिंक सेट करें। इस लिंक से कोई भी आपके चैनल को सर्च और ज्वाइन कर सकता है.
- यह प्रोसेस पूरा होते ही आपका चैनल बन जाएगा बन जाएगा. अब अपने चैनल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करें.
टेलीग्राम चैनल का नाम
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए जरूरी है कि नाम से ही सब्सक्राइबर को चैनल के बारे में पता चल जाए. अगर आप प्रॉडक्ट्स सेल करना चाहते हैं तो मार्केटिंग से जुड़ा कोई शब्द अपने चैनल के लिए चुन लें.
टेलीग्राम चैनल का डिस्क्रिप्शन
चैनल के नाम में तो कीवर्ड का इस्तेमाल करें ही साथ ही साथ चैनल के डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड्स को जगह दें. ऐसा करने से आपका चैनल उन कीवर्ड को सर्च करने उन सभी तक पहुंच सकता है जो इन कीवर्ड से कुछ भी सर्च करना चाहते हैं. अगर आप सर्च रिजल्ट में कुछ लाना चाहते हैं तो इसमें कीवर्ड्स बहुत मदद करते हैं.
टेलीग्राम चैनल का लोगो
नाम और डिस्क्रिप्शन की तरह ही, चैनल का लोगो भी आपके चैनल को सही तरह रिप्रेजेन्ट करने वाला होना चाहिए. हालांकि सर्च विजबिलिटी से इसका कोई लेना-देना नहीं है लेकिन ये आपके चैनल अच्छे प्रेजेन्टेशन के लिए जरूरी है.
टेलीग्राम चैनल के लिए कन्टेन्ट स्ट्रेटजी कैसे बनाएं?
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए कन्टेन्ट स्ट्रेटजी बहुत जरूरी है. टेलीग्राम पर बहुत सारे चैनल हैं. ऐसे में आपका कन्टेन्ट ही नए यूजर को आपके चैनल की तरफ अट्रैक्ट करेगा.
आप किसी भी कैटेगरी को चुनकर कन्टेन्ट भेजना शुरू कर सकते हैं. जिस टापिक को आप चुनें. उससे जुड़ा बेहतर से बेहतर कन्टेन्ट देने की कोशिश करें.
टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
चैनल बना लेने के बाद टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए सब्सक्राइबर सबसे ज्यादा जरूरी हैं. जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे पैसा कमाने की अपार्च्यूनिटी भी उतनी ज्यादा होगी. इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके चैनल के बारे में जानकारी हो. तभी वो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर पाएंगे. इन लोगों तक अपना चैनल पहुंचाने के लिए आपको अपने चैनल को प्रमोट करना होगा. खासकर शुरूआती दिनों में. जब तक आपके पास 5000 सब्सक्राइबर न हो जाएं तब तक इस मेहनत को ज़ारी रखना पड़ेगा. चैनल को प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, यूट्यूब और दूसरे साधनों की मदद ले सकते हैं.
जैसे आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लगातार हैशटैग के साथ अपने चैनल को प्रमोट कर सकते हैं. अपने मित्रों, साथ काम करने वालों को अपने चैनल के बारे मे बता सकते हैं. ताकि आपके चैनल से जुड़े टापिक पर जब भी उनके सामने कोई बात करे तो आपका चैनल रिकमेन्ड कर सकें. यह सब काम करते समय धैर्य न खोएं. एक बार सब्सक्राइबर बढ़ना शुरू हुए तो धीरे धीरे आपका चैनल भी पैसा कमाने की स्थिति में आ जाएगा. Telegram app se paise kaise kamaye सब्सक्राइबर की संख्या पर निर्भर है. सब्सक्राइबर बढ़ाने के साथ साथ आपको टेलीग्राम पर उन तरीकों का इस्तेमाल भी करना होगा जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं. तो आइए अब उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिनसे आप टेलीग्राम पर पैसा कमा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलीएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके टेलीग्राम से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से लोग एफिलीएट मार्केटिंग से काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको एफिलीएट मार्केटिंग और टेलीग्राम दोनों इस्तेमाल करने के उन तरीकों को समझना होगा जिनसे पैसा कमाया जा सकता है.
एफिलीएट मार्केटिंग आनलाइन पैसा कमाने के लिए चर्चित सबसे पापुलर आप्शन्स में से एक है. इसमें कम्पनी के प्रोडक्ट को सेल करवाना होता है. सेल हो पर कम्पनियां अच्छा खासा कमीशन देती हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको किसी कम्पनी का एफिलीएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा. ज्वाइन हो जाने पर कम्पनी आपको एक खास तरह की आईडी देगी जिससे लाग इन करके आप प्रोडक्ट्स का एक खास तरह का लिंक जनरेट कर सकते हैं. इस लिंक को आप कहीं भी भेज या पोस्ट कर सकते हैं. Telegram app se paise kaise kamaye इस लिंक पर क्लिक करके जब भी कोई खरीदारी होगी कम्पनी आपको उसका कमीशन देगी.
आपको एफिलीएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद प्रोडक्ट्स के लिंक जनरेट करके उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करना है. अगर उस प्रोडक्ट पर कोई आफर या डिस्काउंट है तो उसे ज्यादा जोर देकर प्रमोट करना होगा. जितना ज्यादा आपके लिंक से खरीदादारी होगी आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी.
एफिलिएट मार्केटिंग टेलीग्राम पर पैसे कमाने के लोकप्रिय तरीकों में से एक है. एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ है विभिन्न ब्रांडों के डिल्सआ और ऑफर्स को बढ़ावा देना और हर बार आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से खरीदारी करने पर पैसा कमाना. टेलीग्राम पर, आप अपने ग्राहकों के साथ इन डिल्स को आसानी से बढ़ावा दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
ऐड सेल करना
Telegram app se paise kaise kamaye का दूसरा सबसे अच्छा तरीके ऐड सेल करना है. चैनल पर ऐड और पेड पोस्ट करके अच्छी कमाई की जा सकती है. इसके लिए आप टेलीग्राम बोट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत से लोग ऐड सेल करके अच्छा पैसा कमा रहें हैं. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ चीजें बहुत जरूरी हैं.
सबसे पहले आपके चैनल पर अच्छी तादात में एक्टिव यूज़र होने चाहिए. ताकि जब ऐड सेल या पेड पोस्ट करें तो वो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और उन्हें इन्फ्लूएन्स करे. अपने चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर होने पर, दूसरे टेलीग्राम चैनल भी आपको मदद मिल सकती है और आप आसानी ऐड सेल या पेड पोस्ट कर सकते हैं. आप कम्पनियों को ऐड सेल या पेड पोस्ट अलग अलग फार्मेट में बेच सकते हैं.
चाहें तो रोज ऐड या पेड पोस्ट कर सकते हैं या हफ्ते में एक दिन कर सकते हैं. आप जितना ऐड पर पर लगने वाला है उसके लिए कम्पनियां आपको पैसे देंगी. आपकी कमाई चैनल पर प्रोमो की अवधि और सब्सक्राइबर की संख्या पर ही निर्भर है.
लेकिन ये सारी बातें आपके चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या पर ही निर्भर है. अगर आपके चैनल से अच्छी संख्या में लोग जुड़े हैं तो कम्पनियां ऐड के लिए आपको खुद ही ढूंढ लेंगी.
सब्सक्रिपशन और कन्टेन्ट बेचकर
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए सब्सक्रिपशन और कन्टेन्ट बेचना भी एक अच्छा आप्शन है. बहुत से लोग ये करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको जानना समझना होगा कि इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं.
ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आपके एक पब्लिक टेलीग्राम चैनल हो जिसके बड़ी संख्या में एक्टिव यूज़र हों. तब आप एक प्राइवेट चैनल बनाकर उसका सब्सक्रिपशन और उस चैनल में लोगों अपना प्रीमियम कन्टेन्ट बेच सकते हैं. आप सब्सक्रिपशन फीस मन्थली, ईयरली, या लाइफटाइम के फार्मेट में ले सकते हैं.
इस प्राइवेट ग्रुप में आप जो भी कन्टेन्ट बेचें. उसमें दम होना चाहिए. तभी यूज़र आपका प्रीमियम कन्टेन्ट और सब्सक्रिपशन लेंगे. इस प्राइवेट ग्रुप का सब्सक्रिपशन आप चैनल का लिंक बनाकर भी बेच सकते हैं.
प्रोडक्ट और सर्विस बेचकर
इसमें आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ा कन्टेन्ट पब्लिश करके बार बार प्रमोशन कर सकते हैं. बार बार प्रमोशन से आपके प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड जनरेट होगी. प्रोडक्ट या सर्विस से कन्टेन्ट को शैड्यूल करने के लिए और आफर के प्रमोशन के लिए आप टेलीग्राम बोट का का सहारा ले सकते हैं. जैसे जैसे आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी. अगर आपके पास अपना प्रोडक्ट नहीं है तो एफिलीएट मार्केटिंग करके टेलीग्राम से पैसा कमा सकते हैं.
टेलीग्राम चैनल बेचकर
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए लोग ये तरीका भी अपनाते हैं. इससे अच्छी कमाई भी होती है. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास पास ऐसा टेलीग्राम चैनल होना चाहिए जिसके बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर हो. बहुत से लोग बना बनाया टेलीग्राम चैनल खरीदारी के लिए खोजते रहते हैं. इसके लिए वो अच्छा पैसा भी देते हैं. अगर आपके चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या ज्यादा हो जाती है और आप उसे बेचना चाहते हैं तो आपको चैनल की आनरसिप खरीदने वाले को देनी होगी. बाद में आप नया चैनल बनाकर यही प्रोसेस दुबारा कर सकते हैं.
चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या और सब्सक्राइबर एंगेजमेंट के आधार पर, आप चैनल बेचकर $50 से $5000 तक कमा सकते हैं.
लिंक शार्ट करके
Telegram app se paise kaise kamaye के लिए लिंक शार्ट करना भी एक बढ़िया तरीका है. बहुत से लोग इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए पहले जान लें कि आखिर इसमें करना क्या होता है.
कन्टेन्ट तैयार करते समय आपको कई बार दूसरी वेबसाइट्स का लिंक देना पड़ता है. अगर आप इस लिंक को शार्टनर वेबसाइट से छोटा करते हैं तो वेबसाइट आपको पैसे देगी. शार्टनर वेबसाइट प्रति क्लिक के हिसाब से भुगतान करती है. शार्ट लिंक पहले क्लिक करने वाले को एक ऐड दिखाएगा फिर उसे मेन कन्टेन्ट पर पहुंचा देगा.
आप अपने टेलीग्राम कन्टेन्ट में शार्ट लिंक का इस्तेमाल करके शार्टनर वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. नीचे कुछ शार्टनर वेबसाइट का दिया गया है जो आपको अच्छा पैसा देंगी.
- Adfly.ly,
- Shrinkme.io,
- Shorte.st,
- prettylinks.com
अर्निंग ऐप शेयर करके
Telegram app se paise kaise kamaye: टेलीग्राम से पैसा कमाने का ये तरीका बहुत पापुलर है. बहुत से लोग ये इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं. इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको अर्निंग ऐप को टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना होगा. अगर आपके रिफ्ररेन्स से कोई उस ऐप को ज्वाइन करता है तो आपको कम्पनी इस बात के लिए पैसे देगी. ऐप शेयर करते समय ये ध्यान रखें कि जो भी सब्सक्राइबर ऐप को ज्वाइन करे वो आपके रिफ्ररेन्स कोड का इस्तेमाल करे. इसके लिए आप अपने सब्सक्राइबर से पहले बोल सकते हैं.
स्पांसरसिप से
टेलीग्राम से पैसा कमाने का ये तरीका भी बहुत अच्छा है. इससे बढिया कमाई कर सकते हैं. इसमें कम्पनियों या ऐप के मालिक ज्यादा सब्सक्राइबर वाले टेलीग्राम चैनल वालों को अपना ऐप या प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए अच्छा खासा भुगतान करते हैं. आप इस तरह की ऐप के मालिक से बात कर सकते हैं जिसके ऐप का आप प्रमोशन कर सकें. आप उनके ऐप की स्पान्सरसिप ले सकते हैं और इस काम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
स्टीकर बनाकर
अगर आप बिना टेलीग्राम चैनल बनाए पैसा कमाना चाहते हैं तो स्टीकर बनाकर बेचना एक बढ़िया तरीका हो सकता है. इससे लोग अच्छी कमाई करते हैं. लेकिन इसके लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग आनी चाहिए. बिना उसके आप स्टीकर बनाने का काम नहीं कर सकते हैं. स्टीकर डिजाइनिंग से कमाई आपकी स्किल, वर्क, एक्सपीरियन्स और पोजीशन पर डिपेन्ड करती है.
बोट बनाकर
कम्पनियों, बड़े इन्फ्लूएन्सर्स, और छोटी साइज की आर्गेनाइजेशन्स में बाॅट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसके लिए बिजनेस हाऊसेज, इन्फ्लूएन्सर, और आर्गेनाइजेशन पैसा भी खर्च कर रहे हैं.
इनके लिए आप टेलीग्राम बाॅट्स बनाने के लिए आप मिल रही फ्री सर्विस का यूज करके Puzzlebot, Manybot, Botobot बना सकते हैं.
Frequently Asked Questions-
क्या टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जीं हां, बिल्कुल. टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं. हांलांकि टेलीग्राम ने आँफिसियली टेलीग्राम को मॉनेटाइज करने की ऐसी कोई पॉलिसी मार्केट में इन्ट्रोड्यूस नहीं की है, लेकिन टेलीग्राम के फीचर्स की मदद से यूज़र अगर चाहें तो अपने टेलीग्राम को मॉनेटाइज़ कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग, ऐड सेल, सब्सक्रिप्शन और कन्टेन्ट सेल, प्रोडक्ट और सर्विस सेल, चैनल सेल, शार्ट लिंक और रेफर एंड अर्न ऐप्स शेयर करके, स्पांसरसिप, स्टीकर बनाकर और टेलीग्राम बोट बनाकर आप अपने टेलीग्राम को मॉनेटाइज कर सकते हैं.
घर बैठे टेलीग्राम कितना पैसा देता है?
टेलीग्राम एक तेजी से बढ़ता हुआ मैसेजिंग और आडियो वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म है. दुनिया के दूसरे हिस्सों की तरह भारत में भी इसके यूज़र तेजी से बढ़ रहे हैं. टेलीग्राम ने बहुत से ऐसे फीचर दे रखे हैं जो ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट होने में हमारी काफ़ी मदद कर सकते हैं. टेलीग्राम के इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इन फीचर्स की खासियत ये है कि ये पैसा कमाने के लिए इनके इस्तेमाल पर किसी तरह का प्रतिबन्ध नहीं लगाते. आप टेलीग्राम अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
कौन कौन ऐप से पैसा कमाया जा सकता है?
ऐसे बहुत से ऐप हैं जिनसे कमाया जा सकता है. टेलीग्राम उनमें से एक सबसे पॉपुलर ऐप है जिनसे पैसा कमाया जा सकता है. टेलीग्राम के फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. मार्केट में कुछ ऐप्स ऐसी हैं जो सीधे यूज़र को ऐप पर गेम खेलने, सर्वे करने, पज़ल साल्व करने और ऐप रेफर करने के लिए पैसे देती हैं और कुछ ऐप्स ऐसी हैं जो पैसा कमाने में यूज़र बहुत मदद करती हैं. आप इनमें किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ