Online paise kaise kamaye, क्या आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहें हैं? अगर हाँ, तो आप आप बिल्कुल सही दिशा में सोच रहें हैं. बिल्कुल आप online paise kama सकते हैं. बस इसके लिए आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका आना चाहिए. आप भी ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकते हैं. इंटरनेट के युग में बहुत सी चीजे एकदम बदल चुकी हैं. जीवन जीने के तरीके बड़ा बदलाव आ चुका हैं. अब आप बहुत से काम घर बैठ कर सकते हैं. इन कामों में पैसे कमाना भी शामिल है.
लेकिन जानकारी न होने की वजह बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के अवसर का फायदा नहीं उठा पाते और पैसा कमाने के लिए दर दर भटकते रहते हैं. कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि बहुत से लोगों को ‘घर बैठे पैसा कैसे कमाए, इंटरनेट पर गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, या रोज इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?’ के बारे में थोड़ी जानकारी भी होती है लेकिन पूरी जानकारी और गाइडेंस की कमी के चलते अपनी जानकारी का भी फायदा नही उठा पाते.
बाद में अक्सर गूगल पर ‘ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए?’ जैसे सवाल के जवाब सर्च करते रह्ते हैं. आज भी आपने इन्हीं सवालों का जवाब खोजते हुए इस आर्टिकल को खोला है. अगर ऐसा ही है तो आप थीक जगह पहुँचें हैं. हमने इस आर्टिकल वो सारी जानकारी दी है जिससे online paise kaise kamaye के बारे में आपकी कनफ्युजन को दूर होगी और ऑनलाइन पैसे कमा पाएँगे.
इस आर्टिकल में हम ऐसी apps के बारे में बताएंगे जिनसे आप असली पैसे कमा सकेंगे. जी हाँ, असली पैसे! हालाँकि आजकल पैसे कमवाने के नाम पर बहुत सी apps धोखाधड़ी करती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी पैसा कमाने वाली aaps जो जेनुइन हैं और अपने यूजर को काम करने के सच में पैसे देतीं हैं. इन apps से हर कोई पैसे कमा सकता है. हाउसवाईफ, स्टूडेन्ट, अनपढ़, बेरोजगार, सभी इस आर्टिकल में दी जा रही जानकारी का फायदा उठा सकते हैं.
बताते चलें कि इन aaps से पैसा कमाने के लिए भी आपको काम करना पड़ेगा. धोखाधड़ी वाली apps यूजर को फसाने के लिए अक्सर बिना काम किए पैसे कमवाने का ऐसा दावा करती हैं. बहुत से लोग तो इनकी बातों में आ जाते है और अपना नुकसान कर बैठते हैं.
इसलिए इस आर्टिकल में हमने उन्ही apps को शामिल किया हैं जो genuine हैं और जिनसे बहुत से लोग से पैसे कमा रहे हैं. तो आइए apps se online paise kaise kamaaye के बारे अच्छे से समझते हैं और इन apps के काम करने का तरीका समझते हैं.
Facebook Se Paise Kaise Kamaye | 12+ तरीके
Top 10 Apps Se Bina Investment Online Paise Kaise Kamaye 2023
फेसबुक एप से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप स्मार्टफोन इस्त्तेमाल करते हैं तो फेसबुक भी ज़रूर चलाते होंगे. अगर हां, तो आप इसी फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका यूज करके बहुत से लोग फेसबुक से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. फेसबुक दुनिया का सबसे पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा हो जहाँ लोग फेसबुक न इस्तेमाल न करते हों. वीडियो/ रील्स शेयर करने के लिए फेसबुक न केवल अपने यूजर को प्लेटफॉर्म देता है बल्कि शेयर कए गए वीडियो और रील्स से पैसा कमाने की अपार्च्युनिटी भी देता है.
इसके लिए वो फेसबुक मोनेताईजेशन और दूसरे बोनस प्रोग्राम चलाता है. पेज मोनेटाईज होने के बाद फेसबुक आपके वीडियो और रील्स पर एड चलाएगा जिसके लिए वो आपको अच्छा पैसा देगा. के इसके अलावा, रील्स के लिए भी फेसबुक आपको बोनस दे सकता है.
फेसबुक से online paise kaise kamane के लिए सबसे पहले आपका एक फेसबुक अकाउंट होना चहिए. अगर आपने फेसबुक अकाउंट पह्ले से बना रखा हैं तो एक फेसबुक पेज बनाना होंगा. फिर आपको इस फेसबुक पेज पर वीडियो और रील्स बनाकर अपलोड करना होगा.
जब आप 60,000 मिनट का वाचटाइम और 5000 फालोवर पूरा कर लेंगे आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाईज कर सकते हैं. इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग और दूसरे तरीको से पैसा कमाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है. फेसबुक से पैसा कमाने के और दूसरे तरीकों के बारे में विस्तार से जानने के लिए Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023 पढ़ें.
इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इंस्टाग्राम नाम के app से ज़रूर वाकिफ होंगे. ये दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. दुनिया में शायद ही ऐसी कोई जगह हो जहाँइंस्त पर लोग वीडियो और रील्स शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल ना करते हों.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तों इस समय इंस्टाग्राम के 2.35 बिलियन एक्टिव यूजर हैं. 2023 के अन्त तक इस संख्या के 2.50 बिलियन पहुँच जाने का अनुमान है. अकेले भारत में, 300 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम यूज करते हैं. एक वीडियो और रील शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में इंस्टाग्राम सफल है. इंस्टाग्राम की सफलताके यूजर इंगेजमेंट का बहुत बड़ा हाथ है जिसको मेनटेन रखने के लिए हमेशा नयी नयी कोशिशें करता रहता है.
इन्हीं कोशिशों के तौर पर इंस्टाग्राम ने यूज़रअकाउंट्स को मोनेटाईज करना शुरू किया है. जिससे बहुत से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाईज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फालोअर बढ़ाने होंगे. जब आपके 5000 से 10000 फालोअर हो जाएंगे तो आप अपने इंस्टाग्राम वीडियो पर एड चला सकते हैं. इन एड के लिए कंपनियाँ आपको अच्छा खासा पैसा देंगी. जब आपके पास कम से कम 1000 फालोअर हो जाएँ तो आप ब्रांडेड कॉन्टेंट कें लिए companies से रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम मोनेटाईज कैसे करें
- सबसे पहले इंस्टाग्राम खोल लें.
- स्क्रीन पर नीचे दाहिनी तरफ प्रोफाइल आइकान पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी थ्री लाइन पर क्लिक करके setting पर tap करें.
- Setting में जाकर Business पर क्लिक करें.
- Business पर क्लिक करने के बाद monetization status पर क्लिक करके अकाउंट की monetization eligibility check करें.
- Business पर क्लिक करके branded content पर क्लिक करें.
- Branded content में जाने के बाद set up branded content tool पर क्लिक करें.
- Set up branded content tools में जाने पर अगर आपका ऑप्शन इनेबल नहीं है तो उसे इनेबल कर दे.
- एनेबल करने के बाद request approval from brand partners पर क्लिक करें.
- Request approval from brand partners में सर्च करके किसी ब्रांड को रिक्वेस्ट भेज देनी है.
यूट्यूब ऐप से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप यूट्यूब के बारे में ज़रूर पता होगा. ये दुनिया का सबसे चर्चित लान्ग और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. पॉलिटिक्स, इकॉनॉमी, सांइस, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, टेक, आँटो, ट्रेवेल्स, इस प्लेटफॉर्म पर आपको हर केटेगरी के वीडियो मिल जाएंगे. इस प्लेटफॉर्म पर न केवल न्यूज़ चैनल, वेबसाइट, मार्केटिंग एजेंसी मौजूद हैं बल्कि अनगिनल कॉन्टेंट क्रिएतर का भी कॉन्टेंट यहाँ उप्लब्ध है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब के अप्रैल 2023 में 2500 मिलियन से भीं ज्यादा यूजर थे. भारत में भी एक बडी़ आबादी यूट्यूब यूज करती है. एक लोंग और शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में यूट्यूब दुनिया का सबसे सफल प्लेटफॉर्म है. अपने प्लेटफॉर्म पर इगेजमेंट को बढ़ाने और मेनटेन करने के लिए यूट्यूब लगातार प्लेटफॉर्म को इंगेजिंग बनाने के बारे में कुछ न कुछ करता रहता है.
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में यूट्यूब की सफलता के पीछे एक बडी़ संख्या में हर तरह के वीडियो की उपलब्धता का भी बड़ा हाथ है. इन वीडियो को बनाने और अपलोड करने का उन क्रिएटर को जाता है जो Youtube partners program के जरिए अच्छा पैसा कमा रहे है या Youtube partners program जवाइन करने के लिए वीडियो अपलोड कर रहे हैं.
Youtube partners program के जरिए यूट्यूब क्रिटर के चैनल को मोनेटाइज करता है और चैनल पर वीडियो के बीच में एड दिखाता है. इसके लिए वो चैनल के मालिक को अच्छा खासा पैसा देता है. बहुत से लोग इससे अच्छा पैसा कमा रहे है. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको अपना चैनल monetize कराना होगा. यूट्यूब चैनल monetize करने के सबसे पहले आपको 500 subscriber और 3000 घंटे वाचटाइम पूरे करने पड़ेंगे.
पहले इसके लिए 1000 subscriber और 4000 घंटे वाचटाइम पूरे करने पड़ते थे. उसके बाद ही आप Youtube partners program का हिस्सा बन सकते हैं और अपने चैनल को monetize करके पैसे कमा सकते है. इसके अलावा पेड वीडियो, एफिलिएत मार्केटिंग और भी तरीके हैं जिंनसे youtube का इस्तेमाल करके पैसा कमाया जा सकता है.
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं
लोगों ने स्मार्टफोन के आने बाद धीरे धीरे टेक्स्ट मेसेज करना बिल्कुल बंद कर दिया. अब लगभग सारे स्मार्टफोन यूजर टेक्स्ट मेसेज के बजाय मेसेजिंग aaps का इस्तेमाल करते हैं. टेक्स्ट मेसेज का इस्तेमाल अब बस बैंकयुजर ओटीपी, गर्वनमेंट से जुड़े कामों के संदेश, और मार्केटिंग से जुड़े अपडेट तक ही सीमित रह गया है.
स्मार्टफोन यूजर्स अपने के डेली कनवर्सेसन में टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल एकदम न के बराबर कर दिया है और रूटीन मैसेज के लिए मैसेजिंग ऐप्स को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अगर मैसेजिंग ऐप्स की बात करें तो टेलीग्राम एक पापुलर ऐप्स में से एक है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम हर महीने 700 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं. दुनिया की लगभग 9 प्रतिशत आबादी इस ऐप का इस्तेमाल मैसेजिंग के लिए करती है. 155 देशों में यह ऐप प्ले स्टोर पर, 52 देशों में माइक्रोसाफ्ट विण्डो स्टोर और आईओएस के ऐप स्टोर पर मौजूद है.
सीधे शब्दों में, टेलीग्राम एक से उभरता हुआ ऐप है जो दुनिया के लगभग हर हिस्से में इस्तेमाल किया जाता है. बहुत से लोग इस ऐप से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए पहले टेलीग्राम के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए.
अगर टेलीग्राम से पैसा कमाने के तरीकों की बात करें तो ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने टेलीग्राम को मोनेटाईज कर सकते हैं. टेलीग्राम को मोनेटाईज करने के लिए सबसे पहले अपना एक टेलीग्राम अकाउंट बनाएं.
फिर ग्रुप और चैनल बनाकर धीरे धीरे उसमें लोगों को जोड़ना शुरू करें. जब आपके ग्रुप और चैनल में ज्यादा लोग हो जाएं तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं. एफिलेट मार्केटिंग के अलावा, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, पेड पोस्ट कर, और प्रोडक्ट प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं. टेलीग्राम से पैसा कमाने के बारे में विस्तार से जानने के लिए Telegram Se Paise Kaise Kamaye | बेस्ट टेस्टेड तरीके पढ़ें.
TaskBucks से पैसा कैसे कमाएं
टास्कबस्क एक ऐसी ऐप है जो अपने यूजर्स को टास्क कम्प्लीट करने के बदले रिवार्ड देती है. इन टास्क में आनलाइन सर्वे और कई तरह के काम होते हैं. इसके अलावा, यह ऐप और दूसरे टास्क भी देती है जिन्हें यूजर्स को कम्प्लीट करना होता है. बीच बीच में यूजर्स को ऐड भी देखने होते हैं.
इस ऐप को 2014 में लान्च किया गया था. आज इसके पास 40 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं. यह ऐप अबतक 200 से ज्यादा ब्रांण्ड्स के साथ काम कर चुका है. सर्वे करके, रिफर करके, गेम खेलकर, और बीच बीच में ऐड देखकर बहुत से लोग इस ऐप से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप इस ऐप से अच्छी कमाई कर सकतें हैं. लेकिन टास्कबस्क से, जैसा कि बताया जा चुका है, पैसा कमाने के लिए सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा.
फिर आपको टास्कबस्क जो भी टास्क देता है बस उसे पूरा करते जाएं. टास्कबस्क अक्सर कुछ ऐप्स डाउनलोड करने का टास्क देता है. मतलब कि टास्कबस्क अपने प्लेटफार्म पर कुछ ऐप्स को फीचर करता है और उन्हें डाउनलोड करवाने के बदले अपने यूजर को पैसे देता है.
टास्कबस्क पर कई अच्छे गेम भी मिल जाएंगे जिन्हें खेलकर भी आप पैसा कमा सकते हैं. गेम और सर्वे के अलावा, टास्कबस्क अपने यूजर को रिफर एंड अर्न की सुविधा भी देता है. आप अपने दोस्तों और फेमिली मेम्बर्स को यह ऐप डाउनलोड करवा कर भी पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप से पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान है. आप बैंक या पेटीएम का इस्तेमाल करके ऐप से अपने कमाए हुए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
ग्रोमो ऐप से पैसे कमाएं
ग्रोमो ऐप एक फाइनेन्सियल प्रोडक्ट सेलिंग ऐप है. कम्पनियों के फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स सेल करने के बदले ग्रोमो अपने यूजर को अच्छे खासे पैसे देता है. अगर आप ग्रोमो ऐप का नाम पहली बार सुन रहे हैं तो आपको बताते चलें कि ये ऐप पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा पापुलर है.
फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स सेल करके इस ऐप से 500 से 1000 रुपए तक आसानी से कमाए जा सकते हैं. इन फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स में सेविंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट, लोन, क्रेडिट कार्ड जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. बहुत से लोग इन फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स को बेचकर अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आप भी इन फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन ग्रोमो से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ग्रोमो ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने काम को अच्छी तरह समझना होगा. तभी आप ग्रोमो से अच्छे पैसे कमा पाएंगे. ग्रोमो से पैसे कमाने के लिए किए जाने वाले काम के बारे में अगर ठीक ठीक तरह से बात की जाए तो आपको सेविंग अकाउंट खोलने पड़ सकते हैं.
इसके लिए ग्रोमो आपको पैसे देगा. इसी तरह अगर आप आईएफसी बैंक का अकाउंट खोलते हैं तो ग्रोमो आपको 750 रुपए देगा. एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्रूवल पर आप 1800 रुपए कमा सकते हैं. लोन के लिए ग्रोमो लोन अमाउंट का कुछ परसेन्ट देता है.
किसी बैंक या फाइनेन्सियल कम्पनी का क्रेडिट कार्ड दिलाने पर ग्रोमो 1000 से 3000 रुपए तक का भुगतान करता है. यूजर को उसकी सेवाओं के लिए किए जाने वाला भुगतान बैंक के हिसाब से अलग अलग हो सकता है. इस तरह आप फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स बेचकर आसानी से हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
वनकोड ऐप से पैसे कैसे कमाएं
ग्रोमो ऐप की तरह ही वनकोड ऐप भी फाइनेन्सियल प्रोडक्ट्स बेचने के लिए अपने यूजर्स को अच्छे पैसे देता है. ठीक ग्रोमो की तरह ही आप इस ऐप से बैंक अकाउंट खोलकर, क्रेडिट कार्ड अप्रूव करवाकर, लोन अप्रूव कपवाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
2021 की रिपोर्ट के अनुसार, वनकोड तेजी से उभरता हुआ ऐप है. इस ऐप पर बड़े बड़े ब्राण्ड्स को प्रमोट करते हुए उनके प्रोडक्ट्स सेल करने होंगे. काम करने के तरीके के मामले में ग्रोमो और वनकोड दोनों लगभग एक ही तरह की ऐप्स हैं. फिर भी दोनों में कुछ चीजें एक दूसरे से अलग हैं. जैसे कि दोनों ऐप्स पर नम्बर आफ प्रोडक्ट्स में अच्छा खासा फर्क है. एक ऐप पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स सेल करने का आप्शन मिल जाता है जबकि दूसरी ऐप पर प्रोडक्ट्स की सीमित संख्या मिलती है.
सरल शब्दों में, ग्रोमो पर जो प्रोडक्ट्स आपको मिलें हो सकता है कि उनमें कोई प्रोडक्ट्स वनकोड पर आपको न मिले. अगर आप पैसा कमाने में प्रोडक्ट्स की उपलब्थता को बाथा नहीं बनने देना चाहते तो आपको अपने फोन में दोनों ऐप्स को डाउनलोड करके रखना चाहिए. ताकि आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहें उसे आप आसानी सेल कर सकें और पैसे कमा सकें.
वनकोड ऐप आप बैंक अकाउंट खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जैसे वनकोड आईडीएफसी बैंक का अकाउंट खोलने के लिए 750 रुपए देता है जबकि जूपिटर बैंक का अकाउंट खोलने के लिए 600 रुपए देता है. ग्रोमो की तरह ही वनकोड भी क्रेडिट कार्ड अप्रूवल के लिए भी अच्छे पैसे देता है.
इस ऐप पर इण्डसिंड बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए सबसे ज्यादा 3000 रुपए मिलते हैं. इण्डसिंड बैंक के अलावा दूसरे बैंकों के क्रेडिट कार्ड सेल करके आप 1600 से 3000 रुपए तक कमा सकते हैं. ग्रोमो की तरह ही वनकोड पर भी लोन सेल करने पर पैसा मिलता है. लोन के लिए वनकोड लोन अमाउंट का 1.80 परसेन्ट से 3.25 परसेन्ट देता है. इस तरह आप बैंक अकाउंट खोलकर, क्रेडिट अप्रूव बेचकर, और लोन अप्रूव करवाकर 30000 रुपए हर महीने कमा सकते हैं.
स्क्वास्टैक ऐप से पैसे कैसे कमाएं
स्क्वाडस्टैक एक टैलेन्ट मार्केटप्लेस है जिसका काम इनहाउस सेल बढ़ाना है. सरल शब्दों में, जिन कम्पनियों के पास अपना खुद का काल सेन्टर नहीं होता वो अपने कस्टमर या यूजर की काल रिक्वेस्ट्स, या कम्प्लेन को समझने और उनका समाधान करने के लिए स्क्वाडटैक की मदद लेती हैं.
स्क्वाडटैक इन काल रिक्वेस्ट या कम्प्लेन को सुनने और समझने के लिए फ्रिलांस कालर्स की मदद लेता है. और काल के बदले में वो कालर्स को पैसे देता है. बहुत से लोग इससे अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आप स्क्वाडटैक के साथ काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उससे पहले आपको काम के बारे में अच्छे से समझना होगा. आइए स्टेप बाई स्टेप समझते हैं कि स्क्वाडटैक से आप पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको स्क्वाडटैक डाउनलोड करना होगा. फिर ऐप ओपेन करके अपना मोबाइल नम्बर, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, और ईमेल आईडी दर्ज करके अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के बाद जाब के लिए आनलाइन अप्लाई करना होगा. जाब के लिए अप्लाई करते समय आपको कुल चार चीजों से होकर गुजरना पड़ेगा.
- इन्ट्रोडक्शन आफ स्क्वा डटैक
- क्रीएट योर प्रोफाइल
- स्पीच एसेसमेंट
- मोबाइल ऐप ट्रेनिंग
इन्ट्रोडक्शन आफ स्क्वाडटैक में आपको स्क्वाडटैक के बारे में जानकारी दी जाती है. क्रिएट योर प्रोफाइल में आपको अपनी प्रोफाइल बरिनानी होती है. स्पीच एसेसमेंट में आपको कुछ शब्दों को पढ़ते हुए अपना वाइस रिकार्ड करना होता है.
आडियो रिकार्ड का आप्शन ऐप में ही मौजूद है इसलिए आपको अलग कहीं भी आडियो रिकार्ड करने की जरूरत नहीं है. सेलेक्शन के लास्ट स्टेप मोबाइल ऐप ट्रेनिंग में यूजर को बताया जाता है कि उसे स्क्वाडटैक ऐप का इस्तेमाल किस तरह करना है. ट्रेनिंग कम्प्लीट होने के बाद आप घर बैठ पैसे कमा सकते है. स्क्वाडटैक आपको एक काल का लगभग 10 से 12 रुपए तक देगा.
फीविन ऐप से पैसे कैसे कमाएं
फीविन एक ऐसी ऐप है जिस पर कोई भी यूजर रजिस्टर करके गेम खेल सकता है. गेम में जीत होने पर यूजर को अवार्ड में पैसे मिलते हैं. जीते हुए पैसे को यूजर बैंक अकाउंट, पेटीएम या यूपीआई के जरिए कभी भी विद्ड्रा कर सकते हैं. बहुत से फीविन पर दो तरीकों से पैसे कमा रहे हैं. आप भी उन तरीकों का इस्तेमाल करके फीविन गेमिंग ऐप से पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको उन दो तरीकों को समझना होगा. फीविन पर ढ़ेरों गेम हैं. उनमें से आप ऐसे गेम खेलें जिनमें आप की अच्छी तरह प्रैक्टिस हो जाए और जिनमें आप ज्यादा से ज्यादा जीत सकें. गेम जीतने के बाद अवार्ड में मिले पैसों को विद्ड्रा कर सकें. फीविन से पैसे कमाने का दूसरा तरीका ऐप को ज्यादा से ज्यादा को भेजना और अच्छे गेम्स के लिए डाउनलोड करने के लिए कहना.
ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो भी आपके दिए हुए लिंक से गेम डाउनलोड करे वो आपके रेफरल कोड का जरूर इस्तेमाल करे. इन दो तरीकों से आप फीविन ऐप से अच्छी कमाई कर सकते हैं. फीविन ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. आप कभी भी इस ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
जूपी लूडो से पैसे कैसे कमाएं
फीविन की ही तरह ज़ूपी लूडो भी आनलाइन गेमिंग ऐप है जिस पर यूज़र गेम खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. ज़ूपी लूडो पर कुल चार तरह के लूडो गेम मौजूद हैं. इनमें से आप किसी भी तरह का लूडो गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप का प्रचार बालीवुड की बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज ने किया है. इसलिए ये ऐप पैसा कमाने के लिए रिलायबल है. ज़ूपी लूडो पर एक समय में कई सारे लूडो चैलेन्ज गेम चलते रहते हैं. इन लूडो चैलेन्ज गेम्स को 3 से 10 रुपए तक का भुगतान करके ज्वाइन किया जा सकता है.
इन लूडो चैलेन्ज गेम्स को ज्वाइन करने के बाद अगर आप इन्हैं जीत जाते हैं तो आपको आपके लगाए हुए पैसों से कहीं ज्यादा पैसे वापस मिलते हैं. इस तरह आप ज़ूपी लूडो से पैसे कमा सकते हैं.
Top 16+ तरीकों से Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 2023
Frequently Asked Questions-
क्या बिना इनवेस्टमेंट फ्री में पैसा कमाया जा सकता है?
हां बिल्कुल. बिना किसी इनवेस्टमेंट किए फ्री में पैसा बिल्कुल कमाया जा सकता है. उसके लिए बस आपको थोड़ा पेसेन्स रखकर आनलॉइन मौजूद पैसा कमाने के तरीकों को ठीक तरह से फॉलो करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको आनलाइन बिना इनवेस्टमेंट पैसा कमाने की अपॉर्च्यूनिटीज़ को खोजना होगा. फिर उनके बारे में अच्छे से समझना होगा. समझने के बाद सबसे पहले आपको किसी एक तरीके को अपनाना होगा. जब आप अपनाए गए पहले तरीके से पैसा कमाना शुरू कर दें तब आपको बिना इनवेस्टमेंट पैसा कमाने के दूसरे तरीकों भी आजमाना शुरू कर देना चाहिए.
पैसा कमाने वाले ऐप कौन से हैं?
फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, टॉस्कबक, ग्रोमो, वनकोड, स्क्वाडस्टैक, फीविन, ज़ूप्पी लूडो, वैल्यूड ओपिनियन, और ऐसे न जाने कितने ऐप हैं जिनसे आप बिना किसी इनवेस्टमेंट के पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. हमने अपने आर्टिकल में ऐसे 10 सबसे बेहतरीन पैसा कमाने वाले ऐप्स के बारे में बताया है. इन ऐप्स से शुरूआत करने के बाद दूसरे ऐप्स को भी ट्राई कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि मार्केट में पैसा कमाने के नाम पर बहुत सी फ्रॉड ऐप्स धोखाधड़ी भी कर रहीं हैं. किसी भी ऐप को पैसा कमाने के लिए चुनने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें.
भारत में पैसा कमाने वाली नम्बर वन ऐप कौन सी है?
भारत में बहुत सी ऐसी ऐप हैं जिनसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से लोग इन ऐप्स से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर पैसा कमाने वाली ऐप में नम्बर ऐप की बात की जाए तो फेसबुक को आप नम्बर वन मान सकते हैं. फेसबुक से पैसा कन्टेन्ट मॉनेटाइजेशन के पहले भी दूसरे तरीकों से प्लेटफार्म पर अपने यूज़र के टाइम को मॉनेटाइज करके उन्हें पैसा देता है. बस आपको प्लेटफार्म पर अपने टाइम को ठीक तरह से यूटीलाइज करना है औऱ आप फेसबुक से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
क्या पैसा कमाने वाली ऐप से रोज़ 500 रूपए कमाए जा सकते हैं?
हां, बिल्कुल. न केवल 500 बल्कि पैसा कमाने वाली ऐप से उससे भी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं. बस आपको पैसा कमाने के तरीकों को ठीक तरह से फॉलो करना होगा. बहुत से लोग इन तरीकों का ठीक ठीक इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. सबसे पहले आपको इन पैसा कमाने वाली ऐप के बारे में जितना हो सके जानकारी कर लेनी चाहिए. उनके काम करने के तरीके को जान लेना चाहिए. फिर उसके बाद आप आसानी से ऐप से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ