expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye

facebook star

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए आप लगातार मेहनत करके वीडियो भी बना रहे हैं. लेकिन 60,000 मिनट्स वॉचटाइम और 5000 फॉलोवर्स पूरा करने की शर्त आपको थका रही है. आप जल्दी से जल्दी से फेसबुक पर अपनी मेहनत को मॉनेटाइज कर लेना चाहते हैं. लेकिन आपको ऐसा करने का कोई रास्ता नहीं मिल  रहा है. घबराइए नहीं. इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं कि जल्दी से जल्दी से आप कैसे फेसबुक से कमाना शुरू कर सकते हैं. 

वैसे तो फेसबुक ने ऐसे कई फ़ीचर दे रखे हैं जिनसे आप प्लेटफार्म पर अपनी मेहनत को मॉनेटाइज कर सकते हैं लेकिन इसका स्टार फ़ीचर उनमें से सबसे अगल है. फेसबुक स्टार न केवल जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की शुरूआत करने में आपकी मदद कर सकता है बल्कि ये आपके फेसबुक पेज़ की ग्रोथ को भी एक नयी ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. फेसबुक स्टार्स फॉलोवर्स से सीधे आपको जोड़ देता है. क्रिएटर और फॉलोवर के रिलेशन को फेसबुक स्टार एक नयी मजबूती की तरफ ले जाता है. फेसबुक के दूसरे फ़ीचर्स की तरह, फेसबुक स्टार से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से लोग फेसबुक स्टार से अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी फेसबुक स्टार से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक स्टार से पैसे कमाने के तरीके को अच्छे से समझना होगा. 

इस आर्टिकल में हमने Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye से जुड़ी सारी बातें बतायी है. फेसबुक स्टार पैसे कमाने के क्या होना चाहिए, फेसबुक स्टार पैसे कमाने के लिए एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें, फेसबुक स्टार को कैसे सेट करें, फेसबुक स्टार कितनी कमाई कर सकते हैं, पैसे के अलावा स्टार फ़ीचर आपके फेसबुक पेज को क्या फ़ायदा देगा, इन सारी चीजों को समझने के लिए इस आर्टिकल को समझते हुए पढ़ें.

पैसा कमाने के लिए फेसबुक ही क्यों?

फेसबुक दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म है जिसका इस्तेमाल लॉन्ग, शॉर्ट वीडियो, फ़ोटो, रिटेन, और एक दूसरे से बात करने के लिए किया जाता है. फेसबुक का इस्तेमाल एक बड़ी आबादी करती है. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा हो जहां पर लोग फेसबुक का इस्तेमाल न कर रहे हों. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2.9 बिलियन मन्थली ऐक्टिव यूज़र के साथ फेसबुक दुनिया का सबसे ज्यादा फ़ेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. 

भारत में 300 मिलियन से भी ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में पॉपुलरिटी फेसबुक को पैसा कमाने के लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म के रूप में भी ज्यादा इम्पार्टेन्ट बना देती है. इसके साथ फेसबुक ऐसे फीचर्स देता है जिनसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. 

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: फेसबुक फ़ीचर्स के अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन इसके आपको फेसबुक पर इन तरीकों का इस्तेमाल करना सीखना होगा. हमारे आसपास ऐसी कई सक्सेज़ स्टोरीज़ हैं जिसमें लोगों ने फेसबुक का इस्तेमाल करके सफलता हासिल की गयी है. इन लोगों ने सफलता के लिए न केवल स्टार्स का इस्तेमाल किया है बल्कि फेसबुक के दूसरे फीचर्स को भी अच्छे से यूज़ किया है. 

लेकिन इसके लिए इन लोगों ने लगातार मेहनत भी की है. अक्सर लोग बड़े उत्साह से फेसबुक पेज बनाते हैं. उसपर वीडियो अपलोड करना शुरू करते हैं. लेकिन जब फेसबुक पर उनकी मेहनत मॉनेटाइज नहीं होती तो वो धीरे धीरे हिम्मत हारने लगते हैं और वीडियो अपलोड करना बन्द कर देते हैं. इससे न केवल उनकी पिछली मेहनत बेकार होती है बल्कि उनका समय भी बेकार होता है. 

ऐसी ही सिचुएशन में फेसबुक स्टार जैसा फीचर बहुत उपयोगी होता है. इससे यूजर को फेसबुक पर अपने कन्टेन्ट को मानेटाइज करने में मदद मिलती है. जिससे कन्टेन्ट क्रिएटर का उत्साह बना रहता है और वो लगातार कन्टेन्ट बनाता रहता है. अगर आपने कन्टेन्ट क्रिएटर के रूप में हाल ही में शुरूआत की है तो फेसबुक स्टार फीचर आपके लिए ही है. लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना होगा. 

Facebook Se Paise Kaise Kamaye | 12+ तरीके     

पैसा कमाने के लिए फेसबुक पर कौन से फ़ीचर हैं?


पैसा कमाने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स ने भी कई फीचर दे रखे हैं लेकिन फेसबुक ने उनसे ज्यादा फीचर दे रखे हैं. पैसा कमाने वाले फीचर्स के अलावा भी आप कई तरीकों का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग तो इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. एफिलिएट मार्केटिंग, फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक ग्रुप, फ्रीलांसिंग, यूआरएल शार्टनर, पीपीडी और पीपीसी वेबसाइट बनाकर भी आप मॉनेटाइजेशन से पहले पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं. 

अगर पैसा कमाने की अपार्च्यूनिटीज़ की बात की जाए तो फेसबुक ने बहुत से ऐसे फीचर्स दे रखे हैं जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं. इनमें से कुछ फीचर्स रील्स बनाने वालो के लिए हैं, कुछ फीचर शुरूआती दिनों में क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए हैं और कुछ फीचर्स फेसबुक पेज के अच्छी तरह चलने लगने के बाद पैसा कमाने के लिए हैं. आइए Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye को समझने के लिए पहले फेसबुक दूसरे फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

  • फेसबुक स्टार्स
  • ऐड्स ऑन रील्स 
  • बोनसेस
  • लाइव ऐड्स 
  • इन-स्ट्रीम ऐड्स 
  • सब्सक्रिप्शन   

पैसा कमाने के लिए फेसबुक के सारे ही फीचर एक बेहतर अपार्च्यूनिटी देते हैं. ऐड्स ऑन रील्स में आप अपनी रील्स पर ऐड चलाकर पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा. 

जिसके लिए आपके पास कम से कम 5000 फॉलोवर और 60,000 मिनट्स का वाचटाइम होना चाहिए. पैसा कमाने के लिए बोनस ऑन रील्स भी एक बेहतरीन फीचर है. लेकिन बोनस के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास तीस दिनों कम से कम एक लाख रील प्ले होने चाहिए. तभी आप बोनस ऑन रील्स का फायदा ले सकते हैं. लाइव ऐड से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. 

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: लेकिन इसके लिए भी आपके फेसबुक पेज का मॉनेटाइजेशन ज़रूरी है. इन-स्ट्रीम ऐड के लिए आपके पास कम से कम 5000 फॉलोवर और कम से कम 60,000 मिनट्स का वॉचटाइम होना चाहिए. पैसा कमाने के लिए सब्सक्रिप्शन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 फालोवर होने चाहिए. फेसबुक इन सारे फीचर्स से पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक की शर्तों को पूरा करना होगा. 

फेसबुक स्टार क्या है?  

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: दूसरे फीचर्स की तरह, स्टार भी फेसबुक का एक फीचर है जिससे पैसा कमाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल फॉलोवर्स कन्टेन्ट क्रिएटर्स को सीधे सपोर्ट करने के लिए करते हैं. इससे न केवल कन्टेन्ट क्रिएटर्स को मॉनेटरी मदद मिलती है बल्कि उनके फॉलोवर्स के बीच में उनकी ग्रिप भी मज़बूत होती है. अगर ठीक तरह से इस्तेमाल किया जाए तो स्टार फीचर फेसबुक पेज की ग्रोथ में एक बड़ी भूमिका अदा कर सकता है. 

इसके दो बहुत इम्पार्टेंट कारण हैं. पहला तो फॉलोवर्स किसी क्रिएटर को तभी सपोर्ट करेंगे जब उनको कन्टेन्ट अच्छा लग रहा हो और क्रिएटर से ऐसे ही और कन्टेन्ट की उम्मीद कर रहे हों. किसी फेसबुक पेज को अगर ठीक ठाक संख्या में स्टार मिलते हैं तो इसका सीधा मतलब है उस पर मौजूद कन्टेन्ट बेहतर है और वो पेज ग्रो करेगा. दूसरा कारण स्टार के माध्यम से मिल रहा सपोर्ट इस बात प्रमाण है कि फेसबुक पेज का कन्टेन्ट लोगों को पसन्द है और देर सबेर पेज ग्रो करेगा. 

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: लाइक, हर्ट, ऐंग्री, वाव, सैड की ही तरह स्टार भी एक तरह का रिएक्शन है जो व्यूअर क्रिएटर के वीडियो कन्टेन्ट पर देते हैं. इस तरह वीडियो कन्टेन्ट पर स्टार देकर व्यूअर क्रिएटर को अप्रिशीएट करते हैं. हर एक स्टार के लिए फेसबुक क्रिएटर को 0.01 यूएसडी देता है. व्यूअर्स को ये स्टार खरीदने पडते हैं. स्टार देने वाले व्यूअर्स किसी वीडियो कन्टेन्ट पर कुल मिले स्टार को भी देख सकते हैं. इस तरह से फेसबुक स्टार फीचर न केवल पैसा कमाने में आपकी मदद कर सकता है बल्कि अपने फॉलोवर्स से अपने सम्बन्ध और मजबूत करने में भी आपकी मदद कर सकता है.

फेसबुक स्टार के लिए क्या होना चाहिए?

पैसा कमाने के लिए फेसबुक स्टार एक बेहतरीन फीचर है. इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से लोह इस फीचर से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इस फीचर से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन फेसबुक स्टार से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye की इन शर्तों को पूरा किए बिना आप फेसबुक स्टार से पैसा नहीं कमा सकते हैं. तो आइए समझते हैं कि पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक की किन शर्तों को पूरा करना होगा. 

  1. फेसबुक स्टार से पैसा कमाने के लिए क्रिएटर का एलिजिबल कंट्री में होना ज़रूरी है. स्टार फीचर अल्जीरिया, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, बेलिज़, बोलिविया, ब्रॉज़ील, बुल्गारिया, कम्बोडिया, कनाडा, चिली, कोलम्बिया, कोस्टा रिका, कोशिया, साइप्रस, डेनमार्क, डोमिनिकन रिपब्लिक, एक्वाडोर, इजिप्ट, एल सल्वॉडोर, एस्टोनिया, फिनलैण्ड, फ्रॉन्स, ज़ॉर्जिया, जर्मनी, ग्रीस, ग्वाटेमाला, होण्डुरास, हांग कांग, हंगरी, इण्डिया, इण्डोनेशिया, ईरॉक, ऑयरलैण्ड, इटली, जापान, जॉर्डन, लॉओस, लॉट्विया, लिथुएनिया, लक्ज़मबर्ग, मलेशिया, मेक्सिको, मोरक्को, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, निकारागुआ, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, पनामा, पेरू, फिलीपीन्स, पोलैण्ड, पुर्तगाल, पुएर्तो रिको, रोमेनिया, सउदी अरेबिया, सिंगापुर, स्लोवॉकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, टर्की, ताइवॉन, थाइलैण्ड, यूनाइटेड अरब अमिरात, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड नेशन्स, वेनेजुएला और वियतनाम मे उपलब्ध है. 
  2. पैसा कमाने के लिए फेसबुक कम्युनिटी स्टैण्डर्ड का ध्यान रखना चाहिए. आपका कन्टेंट किसी भी तरह से फेसबुक कम्युनिटी स्टैण्डर्ड को वॉयलेट न करता हो. 
  3. पैसा कमाने के लिए फेसबुक मॉनेटाईजेशन पॉलिसी और कन्टेन्ट मॉनेटाईजेशन पॉलिसी को पास करना और उसको हमेशा मानना बहुत ज़रूरी है. अगर क्रिएटर फेसबुक मॉनेटाईजेशन पॉलिसी और कन्टेन्ट मॉनेटाईजेशन पॉलिसी को वॉयलेट करता है तो फेसबुक स्टार फीचर के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. 
  4. फेसबुक स्टार से पैसा कमाने के लिए क्रिएटर के पास पिछले 30 तीनों से लगातार कम से कम 500 फॉलोवर होने चाहिए.  
  5. फेसबुक स्टार से पैसे कमाने के लिए क्रिएटर के टर्म्स और कन्डीशन को मानना ज़रूरी है.
  6. फेसबुक स्टार से पैसे कमाने के लिए क्रिएटर की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इससे कम उम्र के लोग फेसबुक स्टार के फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एलिजिबल नहीं हैं. 

फेसबुक स्टार के लिए एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें?

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: स्टार का इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर को फेसबुक सभी शर्तों को पूरा करना पड़ेगा. बिना इन शर्तों को पूरा किए पैसा कमाने के लिए फेसबुक स्टार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कई बार ऐसा भी होता है. क्रिएटर फेसबुक की इन शर्तों को चेक करते हैं और पाते हैं कि इन  सारी  शर्तों को पूरा करने के बावज़ूद वे स्टार फीचर का इस्तेमाल नहीं पा रहें हैं. 

ऐसे में ज़रूरी है कि क्रिएटर खुद स्टार के लिए अपने फेसबुक पेज की एलिजिबिलिटी चेक करें. फेसबुक स्टार के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने दो तरीके हैं. एक तो मेटॉ बिजनेस सूट की मदद से और दूसरे फेसबुक पेज मौज़ूद प्रोफेशनल डैशबोर्ड से. स्टार के लिए अपने पेज की एलिजिबिलिटी चेक करने के दोनों तरीकों को हमने नीचे स्टेप बाई स्टेप समझाया. अपने पेज की एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आप दोनों में किसी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्टार एलिजिबिलिटी चेक करने का पहला तरीका

  • लैपटॉप या कंप्यूटर पर मेटॉ बिज़नेस सूट खोल लें
  • स्क्रिन पर बायीं तरफ मॉनेटाइजेशन पर क्लिक करें
  • Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: मॉनेटाइजेशन पर क्लिक करते ही आपको स्टेटस और व्यू पेज एलिजिबिलिटी दिखाई देंगे. व्यू पेज़ एलिजिबिलिटी पर क्लिक करके आप पता लगा सकते हैं कि आपका पेज़ फेसबुक स्टार फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एलिजिबल है या नहीं. 

स्टार एलिजिबिलिटी चेक करने का दूसरा तरीका

  • लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल पर अपना फेसबुक पेज़ ओपेन कर लें
  • स्क्रिन पर ऊपर दाहिने कोने पर पेज़ प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें
  • प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर क्लिक करें
  • परफार्मेंस इनसाइट के नीचे टूल्स में मॉनेटाइजेशन पर क्लिक करें
  • मॉनेटाइजेशन पर क्लिक करते ही आपको स्टार दिखेगा. अगर आपका पेज फीचर के लिए एलिजिबल है तो स्टार्स में आपको दिख जाएगा.         

फेसबुक स्टार से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: लाइक, ऐंग्री, टेक केयर, सैड, लव की तरह ही व्यूअर क्रिएटर के किसी भी वीडियो कन्टेन्ट पर स्टार रिएक्शन दे सकते हैं. स्टार रिएक्शन देते समय या उसके बाद व्यूअर वीडियो कन्टेन्ट पर मिले कुल स्टार्स के नम्बर्स भी देख सकता है. एक स्टार के बदले फेसबुक क्रिएटर को 0.01 यूएसडी देता है. फेसबुक क्रिएटर को पेमेन्ट महीने की हर 21 तारीख को करता है. 

जैसे मान लीजिए आप जनवरी महीने में 100 यूएसडी कम्प्लीट किए तो फेसबुक आपको फरवरी महीने की 21 तारीख को पैसे देगा. इसके अलावा, फेसबुक पैसे तभी देता है जब क्रिएटर के खाते में कम से कम 10,000 स्टार्स या 100 यूएसडी हों. 

वियतनाम में फेसबुक स्टार्स के लिए 60 दिनों बाद पेमेन्ट करता है. अगर क्रिएटर जून में अपने 10,000 स्टार्स या 100 यूएसडी कम्प्लीट करता है तो अगर वो वियतनाम में हैं तो उसे फेसबुक सितम्बर में पेमेन्ट देगा. किसी तरह की धोखाधड़ी डिटेक्ट करने पर फेसबुक तुरन्त ही इस पेमेन्ट को रोक भी देता है. फेसबुक पेमेन्ट के साथ साथ क्रिएटर के अर्न किए पैसे की एक इनवाइस भी देता है. 

पैसा कमाने के लिए फेसबुक स्टार कैसे सेट करें?

  • Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: पैसा कमाने के लिए आपको स्टार को अपने फेसबुक पेज़ पर खास तरह से सेट करना होगा. ताकि व्यूअर जब चाहें तब वो किएटर के विडियो पर स्टार रिएक्शन दे सकें. स्टार के पेज़ की एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद, पैसा कमाने के लिए ये सबसे ज़रूरी काम हैं. अगर क्रिएटर इस काम ठीक से कर पाते तो एलिजिबिलिटी के लिए की गयी सारी मेहनत का फायदा नहीं होने वाला है. इसलिए पैसा कमाने के इस स्टेप क्रिएटर को सबसे ज्यादा सावधानी से ठीक तरह से पूरा करना चाहिए. नीचे हमने स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है जो अपने फेसबुक पेज पर स्टार्स के सेट अप को ठीक तरह से करने में आपकी मदद करेगी.  
  • पेज पर स्टार सेट अप करने के लिए स्टार के लिए मिली नोटीफिकेशन पर टैप करें या मेटॉ बिज़नेस सूट पर जाएं.
  • स्क्रिन पर नेवीगेशन बार की बायीं तरफ मॉनेटाइजेशन पर क्लिक करें
  • स्टेट्स के नीचे पेज़ एलिजिबिलिटी पर क्लिक करें
  • जिस पेज पर स्टार सेट अप करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
  • एग्री टू टर्म्स एंड कन्डीशन्स को एक्सेप्ट करें
  • बैंक अकाउंट की डिटेल लिखें जिसमें आपको फेसबुक से पैसे रिसीव करने हैं
  • अपना टैक्स फार्म अपलोड करें
  • अपना पेपॉल या बैंक अकाउंट लिंक करें
  • सब्मिट करने से पहले अपनी डिटेल्स एक बार ठीक से चेक कर लें

सब्मिट करते ही पेज पर फेसबुक स्टार पेमेन्ट सेट अप कम्प्लीट हो जाएगा. अब फेसबुक स्टार सेट अप करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फालो करें

  • लैपटॉप, कंप्यूटर, या मोबाइल पर क्रिएटर स्टूडियो ओपेन कर लें
  • क्रिएटर स्टूडियो में क्रिएट न्यू बटन पर टैप करें
  • अब जिस वीडियो पर आपको स्टार लगाना है उसको सेलेक्ट करें
  • अपलोड कम्प्लीट करने के लिए वीडियो फाइल को चुनें
  • स्क्रीन पर दाहिनीं तरफ स्टार बॉक्स पर टैप करें. बाई डिफाल्ट, अपलोडेड वीडियोज़ पर स्टार लगे होते हैं. 
  • अपने वीडियो के लिए गोल सेलेक्ट करें. आप चाहें तो इसे छोड़ भी सकते हैं. बाई डिफाल्ट, अपलोडेड वीडियोज़ के लिए कोई गोल नहीं ही सेट होता है.
  • वीडियो के डिटेल्स को पूरा करने बाद वीडियो को अपलोड कर दें.   

स्टार से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

Facebook Star Se Paise Kaise Kamaye: ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस को फॉलो करने की ज़रूरत है. इन बेस्ट प्रैक्टिस से आप इमैक्टफुली अपने वीडियो पर स्टार सेट कर पाएंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर न केवल आपके वीडियो कन्टेन्ट को पसन्द करेंगे बल्कि स्टार देकर आपके फेसबुक पेज़ पर इंगेजमेंट भी बढ़एंगे. स्टार फीचर ठीक तरह से इस्तेमाल करने से न केवल आपको इंस्टैंट मॉनेटरी बेनीफिट होगा बल्कि लॉन्ग टर्म में ये आपके फेसबुक पेज को फायदा पहुंचाएगा. अपने वीडियोज़ के लिए फेसबुक स्टार बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने के लिए नीचे दिए निर्देशों को फॉलो करें. 

  • मेटॉ बिज़नेस सूट ओपेन कर लें
  • स्क्रिन पर बायीं तरफ मॉनेटाइजेशन पर क्लिक करें
  • मॉनेटाइजेशन के बाद अब स्टार्स पर क्लिक करें
  • जिस वीडियो पर स्टार सेट करना है. उस पर एक कमेन्ट पिन करिए. ये कमेन्ट कमेन्ट-बाक्स में सबसे ऊपर दिखेगा. 
  • अपने हर पोस्ट्स और वीडियोज़ पर स्टार लगाएं. फॉलोवर्स को बताएं वो स्टार देकर आपको सपोर्ट कर सकते हैं. 
  • स्टार गोल सेट करें. ये व्यूअर्स को दिखाई देता है. इससे व्यूअर्स को पता चलता है कि स्टार्स इकट्ठा करके आप उन पैसों क्या करने वाले हैं. जो व्यूअर्स चाहेंगे वो आपको स्टार देकर इस काम को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे. 
  • टाइम टाइम पर स्टार भेजने वाले अपने फॉलोवर्स को शाउट आउट दें. इससे आपके अपने फॉलोवर्स के साथ और मजबूती से जुड़ सकेंगे. 
  • इनसाइट टूल का इस्तेमाल करके टाइम टाइम पर स्टार से कमाए गए पैसों को देख लें. साथ ही साथ टॉप स्टार सेण्डर्स को भी देख लें. इससे स्टार फीचर के और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में आपकी मदद करेगा.  

Frequently Asked Questions-


फेसबुक स्टार क्या है?

पैसा कमाने के दूसरे फीचर्स की तरह ही, फेसबुक स्टार भी एक फीचर है जिसकी मदद फेसबुक क्रिएटर पैसा कमा सकते हैं. इस फीचर से पैसे कमाने के लिए क्रिएटर को फेसबुक की कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है. इन शर्तों में में 500 फॉलोवर, 18 साल या उससे अधिक उम्र, एलिजिबल कन्ट्री, और फेसबुक कम्युनिटी स्टैण्डर्ड शामिल हैं. इन शर्तों को पूरा करने के बाद आप अपने वीडियो, फ़ोटो, और टेक्स्ट पोस्ट्स पर स्टार सेट अप करके पैसे कमा सकते हैं. 

क्या फेसबुक फ़ोटो के पैसे देता हैं?

वीडियो, फ़ोटो, और टेक्स्ट तीनों तरह की पोस्ट पर आप फेसबुक स्टार से पैसे कमा सकते हैं. व्यूअर स्टार खरीद कर कभी भी आपके वीडियो, फ़ोटो, और टेक्स्ट पोस्ट पर भेज सकते हैं. इसके अलावा, व्यूअर्स आपके वीडियो, फ़ोटो, और टेक्स्ट पोस्ट पर स्टार के साथ वर्चुअल गिफ्ट भी भेज सकते हैं. फेसबुक एक स्टार के बदले आपको 0.01 डॉलर का भुगतान करेगा. इतने ही पैसे आपको तब भी मिलेंगे जब व्यूअर आपकी पोस्ट पर वर्चुअल गिफ्ट भेजेंगे. इस तरह आप अपने वीडियो, फोटो, और टेक्स्ट तीनों तरह की पोस्ट पर स्टार की मदद से कमाई कर सकते हैं.  

फेसबुक हमें पैसे कैसे देता है?

फेसबुक से पैसे कमाना बहुत आसान है. पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा. आपको अपने इस पेज पर सबसे पहले 5000 फॉलोवर और 60,000 मिनट्स मतलब 1000 घण्टे का वॉचटाइम पूरा करना होगा. इसके बाद आप अपने पेज को मॉनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक आपके वीडियो, फ़ोटो, और टेक्स्ट पोस्ट पर विज्ञापन लगाएगा जिसके वो आपको अच्छे पैसे देगा. इस तरह आप फेसबुक से अच्छी कमाई कर सकते हैं.   

फेसबुक स्टार से कितना पैसा मिलता है?

फेसबुक एक स्टार के लिए क्रिएटर को 0.01 डॉलर देता है. स्टार्स का भुगतान फेसबुक क्रिएटर के खाते में 10,000 स्टार हो जाने पर करता है. फेसबुक स्टार का भुगतान तब करता है जब क्रिएटर के खाते में कम से कम 100 डॉलर पूरे हो जाते हैं. इस समय एक डॉलर 83.41 भारतीय रूपए के बराबर है. अगर आप भारत में रहते हैं औऱ फेसबुक स्टार से पैसे कमाना चाहते हैं तो फेसबुक आपको 10000 स्टार पूरा करने पर लगभग 8,341 रूपए देगा. इसके अलावा, फेसबुक के दूसरे फीचर्स से भी अच्छी कमाई की जा सकती है.  






एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ