expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Facebook Se Paise Kaise Kamaye | 12+ तरीके

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye: फेसबुक से घर बैठे पैसा कैसे कमाए? ऐसा ही कुछ आप भी सोच रहें हैं? अगर हां, तो आपने इन्टरनेट पर बिल्कुल ठीक पन्ना खोला है. बस हमारे साथ इस आर्टिकल के अन्त तक बने रहिए, और समझते हुए ही पढ़िए. अगर सोशल मीडिया की बात करें तो फेसबुक दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म हैं. दुनिया का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा होगा जहां पर लोग फेसबुक यूज नहीं करते होंगे. Statista की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के पास लगभग 2.9 बिलियन एक्टिव यूज़र हैं। भारत में फेसबुक के ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 300 मिलियन से पार जाता है.  

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप बहुत आगे जा चुका है. लेकिन यहां एक सवाल उठता हैं Facebook se paisa kaise kamaye? से इन सब बातों का क्या लेना. बिल्कुल फेसबुक की अपनी सफलता का Facebook se paisa kaise kamaye से सम्बन्ध है. 

फेसबुक से पैसा कमाने के कई तरीके हैं. इनमें Facebook page, Facebook Ads, Facebook Marketplace, Facebook Reels, Facebook Group, Facebook Sponsorship, Affiliate Marketing, Freelancing सबसे ज्यादा पापुलर तरीकों में शामिल हैं. आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके घर बैठे लाखों कमा सकते हैं. 

घर बैठ कर पैसा कमाने के लिए फेसबुक पर अपनी किस्मत आजमाने से पहले प्लेटफार्म और कमाई के तरीकों को जान लें. आगे का रास्ता आसान हो जाएगा. इस आर्टिकल में हमने वो सारी जानकारी दी है जो फेसबुक से पैसा कमाने में आपकी मदद करेगी. 

फेसबुक से घर बैठ कर पैसे कैसे कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye: ज्यादातर यूज़र फेसबुक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही करते हैं. फ़ोटो, वीडियो, और रिटेन कन्टेन्ट अपनी फेसबुक वाल पर शेयर करके लाइक और कमेन्ट चेक करके ही संतुष्ट हो जाते हैं. उन्हें पता ही नहीं होता कि वो फेसबुक के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

अगर फेसबुक पर कमाई के तरीकों की बात करें तो Facebook monetization सबसे बढ़िया और जेनुइन तरीका है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं. फेसबुक ने मोनेटाईजेशन के लिए एक निश्चित क्राइटेरिया सेट कर रखा है. शर्तों को पूरा करने पर फेसबुक यूज़र के अकाउंट को मोनेटाईज कर देता है। मोनेटाईजेशन के बाद, अपनी वाल पर Facebook Ads लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए फेसबुक लाखों रूपये का भुगतान करता है. अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने का फैसला ले चुके हैं तो आइए जानते अब आपको क्या क्या करना चाहिए. 


सबसे पहले पहले अपना फेसबुक पेज बनाएं. अपनी पसन्द का टापिक चुनकर उसपर वीडियो और रील्स दोनों बनाना शुरू करें. ध्यान रहे आपके वीडियो और रील्स दोनों ज्यादा से ज्यादा व्यूअर को पसन्द आने चाहिए.  कोशिश करें आपके फालोअर बढ़ते रहें और आपके वीडियो/ रील्स ज्यादा से ज्यादा देखें जाएं. इस तरह 5000 फालोअर और 60, 000 मिनट ( 1K आवर्स वाचटाइम) कम्प्लीट करने के बाद फेसबुक मोनेटाईजेशन के लिए अप्लाई करें.

मोनेटाईजेशन क्राइटेरिया पहले की तुलना में काफी आसान हो चुकी है. पहले फेसबुक 10, 000 फालोअर और 60, 000 ( 1k आवर्स वाचटाइम) वाले फेसबुक अकाउंट को ही मोनेटाइज करता था. मोनेटाईजेशन काइट्रेरिया हुयी इस में छूट का लाभ आप उठा सकते हैं. मोनेटाईजेशन के अलावा भी कई और तरीके हैं जिनसे आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं.

  • Facebook Page
  • Facebook Reels
  • Facebook Marketplace
  • Facebook Group
  • Facebook Affiliate marketing
  • Facebook Ads
  • Freelancing
  • Facebook Sponsorship
  • PPD & PPC Websites
  • URL Shortener
 

ऊपर बताए गए तरीके से आपको अन्दाज़ा हो गया होगा कि Facebook se pais kaise kamaye
Facebook Se paise kaise kamaye? आइए फेसबुक से जुड़ी कुछ और इम्पार्टेन्ट बातें जानते हैं इससे Facebook se paisa kaise kamaye को समझने में और भी आसानी होगी.


फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paisa kaise kamaye के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है. इन चीजों की हमने एक लिस्ट बनाई है जो फेसबुक से पैसा कमाने में आपकी मदद करेगी.

  • बैंक अकाउंट 
  • पैन कार्ड, यूपीआई ऐप
  • मोबाइल, लैपटॉप और इन्टरनेट 
  • आडियन्स पहचानने की समझ 
  • क्रिएटिविटी और वीडियो क्रिएशन स्किल

Facebook se paisa kaise kamaye  के लिए जरूरी चीजों के बारें में जानने के बाद आपको फेसबुक से पैसा कमाने के अन्य दूसरे तरीकों को भी जान समझ लेना चाहिए.  इन तरीकों को अच्छे से समझकर आप फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.


Facebook Page बनाकर पैसा कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paisa kaise kamaye का जो सबसे तेजी से काम वाला तरीका है. फेसबुक पेज बनाना उनमें सबसे ऊपर आता है. फेसबुक प्रोफाइल की तुलना में फेसबुक पेज का रीच कई गुना ज्यादा होता है.  मतलब वीडियो और रील्स को फेसबुक  प्रोफाइल की तुलना में आप फेसबुक पेज पर ज्यादा आसानी और तेजी से वायरल कर सकते हैं.

इसी बजह से, फेसबुक प्रोफाइल के बजाय फेसबुक पेज बनाने में ज्यादा फायदेमंद होगा. अगर आप फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं लेकिन बनाना नहीं जानते तो आइए स्टेप बाई स्टेप फेसबुक पेज बनाना सीखते हैं.

  • फोन या लैपटॉप में फेसबुक खोल लें 
  • फ्रोफाइल आइकॉन दबाकर कर, Page  वाले आप्शन को चुनें 
  • सबसे ऊपर दिख रहे  Create के आप्शन को चुनें 
  • Get Startecd बटन दबाकर पेज का नाम लिखें 
  • कैटेगरी चुनकर Create बटन दबाएं 
  • Goal   सेलेक्ट करके फोटो अपलोड करें 
  • फेसबुक मित्रों को पेज ज्वाइन करने के लिए Invite करें 

ऊपर बताई गई प्रक्रिया पूरी होते ही आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हो जाएगा. अब आप अपने वीडियो और रील्स पेज पर अपलोड कर सकते हैं. ठीक यहां से आपका अगला संघर्ष शुरू होता है. जल्दी से जल्दी 5000 फालोअर और 60, 000 मिनट का वाचटाइम पूरा करने की कोशिश करें. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कुछ ही दिनों में थक हारकर बैठ जाएं.  बल्कि लगातार वीडियो और रील्स बनाकर डालते रहें. देर सवेर आपका फेसबुक पेज मोनेटाईजेशन के लिए तैयार हो जाएगा. ऐसा होने पर मोनेटाईजेशन टूल पर जाकर अपने फेसबुक पेज के मोनेटाइज के लिए अप्लाई कर दें.  इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं. आइए Facebook se paise kaise kamaye के इन तरीकों को भी समझ लेते हैं.

  • Paid Post से 
  • Facebook Page किराए पर देकर
  • Facebook Page बेचकर
  • Product बेचकर 
  • Digital Content बेचकर 

Facebook Reels से पैसे कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

लम्बे वीडियो की तुलना में आजकल फेसबुक यूज़र छोटे शार्ट वीडियो या रील्स देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इसी वजह से फेसबुक रील्स वीडियो की तुलना में ज्यादा आसानी और तेजी से वायरल हो जाती हैं. फालोअर बढ़ाने में भी रील्स की अहम भूमिका होती है. 

लेकिन इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में तब्दील करना होगा. फिर 5000 फालोअर और 60,000 मिनट ( 1k आवर्स वाचटाइम)60 दिनों में कम्प्लीट करना होगा.आपके प्रोफेशनल अकाउंट पर कम से पांच रील्स होनी चाहिए. तब आप रील्स से बोनस कैश कमा सकते हैं. फेसबुक क्वालिटी रील्स वीडियो बनाने वालों को ही ये कैश बोनस देता है. फेसबुक ने रील्स प्ले बोनस 22 जनवरी 2022 को अच्छे रील्स बनाने वाले क्रिएटर्स को इनकरेज करने के लिए शुरू किया था.

रील्स बोनस कैश के अलावा Facebook se paisa kaise kamaye के और भी कई तरीके हैं जिनके बारे में हमने अपने आर्टिकल में आगे जानकारी दी.
 

FB Marketplace से पैसे कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paisa kaise kamaye के लिए फेसबुक मार्केटप्लेस एक बढ़िया आप्शन है. अगर आप किसी तरह का व्यापार करते हैं तो फेसबुक मार्केटप्लेस ठीक आपके लिए ही है. यहां आप अपने प्रोडक्ट का न केवल प्रमोशन कर सकते हैं बल्कि उसे आनलाइन कस्टमर को बेच भी सकते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस कम से कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा फायदा दे सकता है अगर आप उसका ठीक तरीके से यूज करते हैं. फेसबुक मार्केटप्लेस पर पैसा कमाने जाने से पहले आपको कुछ इम्पार्टेन्ट चीजें आनी चाहिए. जैसे कि मार्केटप्लेस पर प्रोफाइल बनाना, अपने प्रोडक्ट को बेचना, और प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना. अगर आपको मार्केटप्लेस पर प्रोफाइल बनाना नहीं आता  तो आइए इसे स्टेप बाई स्टेप समझते हैं. 

  • लैपटाप या मोबाइल पर फेसबुक खोलें 
  • अपने अकाउंट पर जाएं 
  • फ्रोफाइल आइकॉन को दबाकर, मार्केटप्लेस को सेलेक्ट करें 
  • सबसे ऊपर दिख रहे Sell बटन को दबाएं 
  • आइटम्स, वेहिकल या होम फार सेल या रेंट में से किसी एक को सेलेक्ट करें 
  • प्रोडक्ट की डिटेल और फोटो डालकर पोस्ट पब्लिश कर दें 
  • इस तरह मार्केटप्लेस पर अपना प्रोडक्ट ऐड, प्रमोट और सेल कर सकते हैं 

Facebook Group से पैसे कमाएं

facebook se paise kaise kamaye

व्हाट्सअप की ही तरह फेसबुक भी अपने यूज़र को ग्रुप बनाने का फीचर देता है. जहां वे जितने चाहें मेम्बर जोड़ सकते हैं. अगर आपके फेसबुक ग्रुप के सदस्यों की संख्या  10, 12 हजार हो जाती है तो आप कई तरीकों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आइए फेसबुक पर ग्रुप बनाकर पैसे कमाने के तरीकों को अच्छे से समझते हैं. 

  • Paid Post से 
  • Group rent out करके 
  • Event create करके 
  • Sponsorship से 
  • Cross promotion से 
  • Premium Group  बनाकर 
  • Business के लिए लीड जनरेट करके

Facebook Ads से पैसा कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paise kaise kamaye: फेसबुक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जिसके केवल भारतीय यूजर्स ही 300 मिलियन से ज्यादा हैं. सीधे शब्दों में, अगर फेसबुक कोई प्रोडक्ट प्रमोट करेगा तो उस प्रमोशन कन्टेन्ट को भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा देखेगा और कम से कम एक बार ट्राई करने के बारे में सोचेगा. इस तरह फेसबुक मार्केट को जब चाहे इन्फ्लूएन्स करके आपके प्रोडक्ट के लिए अच्छा स्पेस क्रिएट कर सकता है. मतलब फेसबुक ऐड से आपको अनगिनत नए कस्टमर मिल सकते हैं. 

पहले फेसबुक को ज्यादातर बड़ी बड़ी कम्पनियां ही ऐड देती थी. लेकिन आज छोटी साइज के बिजनेस भी अपना ऐड फेसबुक को दे सकते हैं.  फेसबुक ऐड के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे. एक ऐसा इमपैक्टफुल ऐड क्रिएट करना होगा जो फेसबुक पर चलाया जा सके और व्यूअर को इन्फ्लूएन्स कर सके. डिजिटल मार्केटिंग में इसी तरह दूसरों के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए जाते हैं.


फेसबुक ऐड से होने वाले बैनिफिट्स 


  • सेल्स बढ़ाने मे मदद मिलती है 
  • टारगेटेड आडियंस तक प्रोडक्ट की रीच बढ़ती है
  • वर्ल्डवाइड प्रोडक्ट प्रमोशन कर सकते हैं 
  • अपने फेसबुक पेज को भी प्रमोट कर सकते हैं 

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paisa kaise kamaye के तरीकों में एफिलीएट मार्केटिंग एक बहुचर्चित विकल्प है. बहुत से लोग एफिलीएट मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं.  आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

इससे पैसा कमाने के लिए आप अपने फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप की मदद ले सकते हैं. जितने ज्यादा लोग आपसे ग्रुप और पेज जुड़ेंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमाने की सम्भावनाएं भी बढ़ेगी. इसमें आपको कम्पनियों के प्रोडक्ट को एक खास लिंक से प्रमोट करना है.  अगर कोई कस्टमर उस लिंक का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट खरीदता है तो कम्पनी आपको कमीशन देगी.

बहुत सी कम्पनियां एफिलीएट मार्केटिंग करवाती हैं आप उनमें किसी के लिए ये काम कर सकते हैं. आइए उन कम्पनियों के बारे में जानते है जो एफिलीएट मार्केटिंग करवाती हैं. 

  • Amazon
  • Flikart
  • ebay Partner Network
  • CJ Affiliate
  • ShareASale
  • Atera Nexus
  • Algo Affiliates 

Sponsorship से पैसे कमाएं


Facebook se paisa kaise kamaye के तरीकों की बात करें तो स्पांसरसिप सबसे ज्यादा पैसा देने वाले विकल्प है. बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर को अच्छा पैसा देती हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छे फालोअर होने चाहिए. तभी आपको स्पांसरसिप मिल सकती है. 

स्पांसरसिप के लिए आपको कम्पनियों के आगे पीछे घूमने की जरूरत नहीं है. अगर आपके अच्छे खासे फालोअर हैं और आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर के रूप में जाने जाते हैं तो कम्पनियां खुद आपसे सम्पर्क करेंगी.

Freelancing से पैसा कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paisa kaise kamaye के तरीकों में फ्रीलांसिंग पैसे कमाने का एक पोटेंसियल तरीका है. अगर आप कन्टेन्ट राइटिंग, डाटा इन्ट्री, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपिंग, लोगो मेकिंग जैसे किसी भी काम को अच्छे से कर लेते हैं तो फेसबुक पैसा कमाने में  आपकी बहुत मदद कर सकता है.  

आपको बस अपने स्किलसेट को फेसबुक से जुड़े हर स्पेस पर प्रमोट करना है. चाहे आपकी फेसबुक वाल हो या फेसबुक ग्रुप, आप हर जगह अपने काम का प्रमोशन कर सकते हैं.  मांगे जाने पर अपने प्रोस्पेक्टिव क्लाइंट को डेमो भी दे सकते हैं. इससे जिनको भी आपके स्किल सेट की जरूरत पड़ेगी वो सीधे आपसे सम्पर्क कर सकेंगे. 

इस तरह धीरे धीरे आपके पास एक अच्छा खासा कम्टमर बेस तैयार हो सकता है जो पैसा कमाने में आपकी बहुत मदद कर सकता है। लेकिनध्यान रखें कि आप किसी फेक क्लाइंट के बहकावे में न आएं.

फेसबुक पेज मैनेज करके पैसे कमाएं 

facebook se paise kaise kamaye

Facebook se paisa kaise kamaye के तरीकों में यह सबसे सीधा और अच्छा पैसा देने वाला काम है. बड़े बड़े न्यूज़ चैनल, वेबसाइट, मार्केटिंग कम्पनियां, टैवेल एजेन्सियां अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अपने फेसबुक पेज का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में उनकों हमेशा एक ऐसे आदमी की तलाश रहती है जो बेहतर से बेहतर तरीके से फेसबुक पेज उनके बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचा सके. अगर आप फेसबुक चलाना अच्छे से जानते हैं और उसके सारे फीचर्स को गहराई से समझते हैं तो आप फेसबुक पेज मैनेज करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 


यूआरएल शार्टनर के रूप में  पैसे कमाएं


Facebook se paisa kaise kamaye के तमाम तरीकों में यूआरएल शार्टनर भी एक बढ़िया विकल्प है. इसमें यूआरएल शार्टनर को प्रति क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते हैं. बहुत से लोग यूआरएल शार्टनर का काम करके अच्छापैसा कमा रहे हैं.  आप भी इस काम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

इसके में आपको किसी भी वेब पेज का यूआरएल छोटा करना है और उसे फेसबुक वाल, ग्रुप, मैसेज में भेजना है.  वो लिंक पहले यूज़र को एड की तरफ ले जाएगा.  ऐड खत्म होने के बाद यूज़र को उसके इन्टेन्डेड डेस्टीनेसन पर पहुंचा देगा.

अगर आप यूआरएल छोटा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यूआरएल छोटा करके पैसे कमाने वाले कुछ यूआरएल शार्टनर की जानकारी नीचे दी गयी है. 

  • Shorte.st
  • Adfly
  • ShrtFly
  • Za.gl

पीपीडी वेबसाइट से पैसा कमाएं


Facebook se paisa kaise kamaye  के तरह दूसरे तरीकों की तरह ये तरीका भी बहुत अच्छा है. बहुत से लोग ये काम करके अच्छापैसा कमा रहे हैं. आप भी पीपीडी यानी पे पर डाउनलोड वेबसाइट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. पीपीडी वेबसाइट पर फाइल, साफ्टवेयर या ऐप अपलोड करके स्टोर किया जा सकता है. साथ ही साथ इन फाइल, साफ्टवेयर, और ऐप को दूसरों के साथ से शेयर भी किया जा सकता है. 

अगर आपके फेसबुक पेज/ ग्रुप से अच्छी संख्या में लोग जुड़े हैं और आप ग्रुप के सदस्यों के साथ प्रीमियम कन्टेन्ट शेयर करते हैं तो पीपीडी वेबसाइट की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

पीपीडी वेबसाइट नोट्स शेयर करने के लिए भी बहुत उपयोगी है. अगर किसी कोई नोट्स देना चाहते हैं तो आप उन नोट्स को पीपीडी वेबसाइट पर शेयर करके, उसका लिंक किसी को भी दे सकते हैं या अपने ग्रुप में भी शेयर कर सकते हैं. 

जब भी कोई इस लिंक की मदद से उन नोट्स को डाउनलोड करेगा तो डाउनलोड के लिए किए गए क्लिक के पैसे मिलेंगे. हमने नीचे कुछ ऐसी पीपीडी वेबसाइट के नाम दिए हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं. 

  • ShareCash
  • AdscendMedia
  • Up-Load.io
  • UploadOcean
  • DollarUpload

पीपीसी वेबसाइट से पैसा कमाएं


Facebook se paisa kaise kamaye? अगर आप इसी के बारे में सोच रहे हैं तो पीपीसी वेबसाइट आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. पीपीसी यानी पे पर क्लिक वेबसाइट। ये ऐसी वेबसाइट होती है जो एड पर हर क्लिक के लिए पैसा देती है. पे पर क्लिक वेबसाइट से बहुत से लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं.  इससे आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.  

पीपीसी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए खुद का ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है. पीपीडी वेबसाइट के साथ काम करने के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है तो आप काम शुरू करके पैसे कमा सकते हैं. पीपीसी वेबसाइट के ऐड को अपने ब्लॉग के फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं. फेसबुक पेज के फालोअर आपके लिंक पर जितना ज्यादा क्लिक करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे. आइए कुछ बेहतरीन पीपीसी वेबसाइट के बारे में जानते हैं. 

  • Media.net
  • Google AdSense
  • Infolinks
  • Revcontent
  • ClickAdilla

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं 

facebook se paise kaise kamaye
  1. मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर फेसबुक खोल लें. 
  2. क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें. 
  3.  नाम, फोन नम्बर या इमेल आईडी, जेन्डर, डेट आफ बर्थ, और पासवर्ड लिखें. 
  4. सारी जानकारी एक बार चेक करने के बाद साइन अप पर क्लिक करें. 
  5. अब मोबाइल नम्बर/ इमेल आईडी पर जो ओटीपी आए उसे दर्ज करके कन्फर्म कर दें.  
  6. जैसे ही आप ये प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं आपका फेसबुक अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा.

Frequently Asked Questions-

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कितना वॉचटाइम पूरा करना होगा?

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कम से कम आपको 60,000 मिनट्स मतलब 1000 घण्टे का वॉचटाइम पूरा करना होगा. इसके अलावा इन-स्ट्रीम ऐड से पैसा कमाने के लिए आपके पास कम से कम 5000 फालोवर भी होने चाहिए. 60,000 मिनट्स के वॉचटाइम और 5000 फॉलोवर के अलावा, आप एलिजिबल कन्ट्री में रहते हों जहां फेसबुक मॉनेटाइजेशन अप्लीकेबल हो. इन सबके साथ, आप फेसबुक कन्टेन्ट मॉनेटाइजेशन पॉलिसीज़ को फॉलो करते हों. अगर आपका कन्टेन्ट, मॉनेटाइजेशन पॉलिसी को फॉलो नहीं करता है तो फेसबुक आपके पेज़ के मॉनेटाइज करने से मना कर सकता है. 
   

फेसबुक से कितने तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है?

इन-स्ट्रीम ऐड के अलावा भी फेसबुक कई और ऐसे फीचर्स दे रखे हैं जिनसे यूज़र अपने कन्टेन्ट को मॉनेटाइज़ करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बहुत से लोग इन्हीं फीचर्स का इस्तेमाल करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. पैसे कमाने के इन दूसरे फीचर्स में फेसबुक स्टार्स, ऐड्स आँन रील्स, फेसबुक बोनस, लाइव ऐड्स और फेसबुक सब्सक्रिप्शन शामिल है. आप इन सारे फीचर से पैसे कमा सकते हैं.  

पैसा कमाने के लिए फेसबुक पर कितने फॉलोवर होने चाहिए?

फेसबुक के इन-स्ट्रीम ऐड से पैसा कमाने के लिए आपके पास कम से कम 5000 फॉलोवर होने चाहिए. इसके अलावा पैसे कमाने के लिए आपको 60000 मिनट्स का वॉचटाइम भी पूरा करना होगा. फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर अपने वीडियोज अपलोड करते रहें. अपने वीडियो क्वालिटी को ज्यादा से ज्यादा इम्प्रूव करने की कोशिश करें. जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं अपनी आँडियन्स को वीडियो में उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा और नयी से नयी जानकारी देने की कोशिश करें. अपने वीडियो उस समय पर अपलोड करें जब आपकी आडियंस एक्टिव रहती है. टाइम जानने के लिए आप फेसबुक डैशबोर्ड में दिए गए फीचर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा भी फॉलोवर बढ़ाने के लिए फेसबुक ने कई और फीचर दे रखे हैं. उन फीचर्स का इस्तेमाल करें. 
  

क्या फेसबुक से मैं पैसे कमा सकता हूँ?

हां, बिल्कुल. आप भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं. फेसबुक से कोई भी पैसे कमा सकता है. इसके लिए आपको कुछ भी अतिरिक्त करने की ज़रूरत नहीं है. पैसे कमाने के लिए बस आपको फेसबुक कन्टेन्ट मॉनेटाइजेशन पॉलिसी को फॉलो करते हुए पैसे कमाने की शर्तों को पूरा करना होगा. इन शर्तों को पूरा करने के बाद आप न केवल इन-स्ट्रीम ऐड से बल्कि फेसबुक स्टार्स, ऐड्स आँन रील्स, फेसबुक बोनस, लाइव ऐड्स और फेसबुक सब्सक्रिप्शन से भी पैसे कमा सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ