Facebook reels se paise kaise kamaye: फेसबुक पर इन दिनों बहुत से लोग रील्स बना रहे हैं. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं. एक तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, खासकर वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया स्पेसेज, ने लोगों को हालीवुड बॉलीवुड के स्टार्स की तरह परदे पर आने का मौका दिया.
दूसरा कारण, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की तरह फेसबुक ने भी बड़े और छोटे वीडियो दोनों को मोनेटाइज करना शुरु कर दिया. फेसबुक पर रील्स दो तरह के लोग बना रहे हैं. एक तो वो फेसबुक रील्स बनाने को इन्टरटेन्मेंट की तरह देखते हैं, दूसरे वो जो इसे रेगुलर रोजगार के तौर पर देखते हैं.
अगर आप दूसरे तरह के फेसबुक रील्स क्रिएटर हो तो आपके लिए ये जानना बेहद ज़रूरी हो जाता कि आप जल्दी से जल्दी कैसे अपनी रील्स से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. हांलाकि यह आर्टिकल फेसबुक रील्स को इन्टरटेन्मेंट की तरह देखने वालों के भी बहुत काम आने वाला है, लेकिन इसमें दी जाने वाली जानकारी फेसबुक को एक इनकम के सोर्स की तरह देखने वालों के लिए ज्यादा ज़रूरी है.
Facebook reels se paise kaise kamaye को अच्छी तरह समझने के लिए स्टेप बाई स्टेप दी गयी जानकारियों को पढ़ें. मतलब जब आपको एक हिस्सा समझ में आ जाए तभी दूसरे हिस्से की तरफ कूच करें. इस आर्टिकल में हमने फेसबुक रील्स से जुड़ी हर इम्पॉर्टेन्ट चीजों की जानकारी दी है.
फेसबुक रील्स
Facebook reels se paise kaise kamaye: फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर लम्बे और छोटे वीडियो दोनों को एक्सेप्ट करता हैं. इन छोटे वीडियोज़ को ही फेसबुक रील्स कहते हैं. फेसबुक पर लम्बे वीडियोज़ की कोई समय सीमा नहीं है, जबकि छोटी वीडियोज़ (फेसबुक रील्स) के लिए मैक्सिमम 60 सेकेण्ड और मिनिमम 3 सेकेण्ड पहले से तय है.
फेसबुक रील्स बनाने वालों को इन्हीं 60 सेकेण्ड्स में अपनी कलाकारी दिखानी होती है. फेसबुक ने यह फीचर हाल ही में लाण्ड किया है. ये फीचर सहित 52 देशों में ही उपल्बध है. अगर भारत में रह रहे हैं तो आप फेसबुक रील्स बनाकर पैसे कमाने के लिए पूरी तरह एलिजिबल हैं. इसके अलावा, फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के लिए रील क्रिएटर 18 वर्ष या उससे ऊपर का होना ज़रूरी है.
पार्टनर मोनेटाईजेशन एंड कन्टेंट मोनेटाइजेशन पॉलिसीज़ का पालन करने साथ साथ फेसबुक रील्स से पैसा कमाने के लिए क्रिएटर का अकाउंट प्रोफेशनल मोड में होना चाहिए. अगर आप Facebook reels se paise kaise kamaye को सही से समझना चाहते हैं तो आपको फेसबुक रील बनाने और उसे अपलोड करने का सही तरीका भी जानना चाहिए. नीचे हमने फेसबुक रील बनाने और उसे अपलोड करने का सही तरीका बताया जो फेसबुक रील्स से पैसा कमाने में आपकी बहुत मदद करेगा.
Online Paise Kaise Kamaye । टॉप 10 ऐप्स 2023
इस तरह फेसबुक रील्स बनाएं
Facebook reels se paise kaise kamaye: रील बनाने और उसे अपलोड करने से पहले अपने टापिक की समझ आपके दिमाग में होनी चाहिए. मतलब अगर आप किसी जोक (मज़ाक) पर रील क्रिएट करके आडियन्स का इन्टरटेन्मेंट करना चाहते हैं तो रिकार्डिंग के दौरान किसको कैसे परफार्म करना है, जोक की किस लाइन पर ज्यादा ज़ोर देना,
इसका आईडिया आपको होना चाहिए. पहले रिकार्डिंग करके या डायरेक्ट रिकार्ड और एडिट करके दोनों तरीकों से आप फेसबुक पर अपने रील्स अपलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे आपका वीडियो 15 से 60 सेकेण्ड तक का ही होना चाहिए. रील डायरेक्ट अपलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करें
- सबसे पहले फेसबुक ओपेन कर लें
- अब बायीं तरफ फेसबुक स्क्रिन के बीच वाले हिस्से में क्रिएट रील्स (Create Reels) के आप्शन पर क्लिक करें
- क्रिएट रील्स के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रिन पर कैमरा ओपेन हो जाएगा. यहां आपको वीडियो रिकार्डिंग (Video Recording) के आप्शन पर क्लिक करना है.
- वीडियो रिकार्डिंग के आप्शन पर क्लिक करके वीडियो करने के बाद आप स्टॉप (Stop) पर क्लिक करके रिकार्डिंग करना रोक सकते हैं.
- रिकार्डिंग स्टॉप करते ही आपको वीडिय़ो एडिट (Edit Video) का आप्शन दिख जाएगा. वीडियो एडिट के आप्शन पर क्लिक करके वीडियो को और इमप्रूव कर सकते हैं.
- एडिट करने के बाद हैशटैग और टाईटिल लिखकर आप अपना फेसबुक रील पब्लिश (Publish) बटन पर क्लिक करके फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं.
इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपका वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा. 10 से 12 मिनट में वीडियो के आपके फेसबुक पेज पर आते ही सबसे पहले अपने वीडियो को चेक करें. अगर वीडियो में कोई गलती है तो उसमें सुधार करें.
लेकिन अगर वीडियो एकदम वैसा बना है जैसा आप बनाना चाह रहे थे तो वीडियो को अब अपना काम करने दें. आपका जितने ज्यादा प्लेज़ बटोरेगा फेसबुक आपके रील को उतने ही ज्यादा पैसे देगा. ये पैसे तो आपको फेसबुक देगा. इसके अलावा भी कई और ऐसे तरीके हैं जिनसे आप फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते हैं.
Facebook reels se paise kaise kamaye के जवाब में फेसबुक से पैसे कमाने के और दूसरे तरीकों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. आज हम ऐसे तरीकों के बारे में जानेंगे जिनके बारे जेनेरली लोगों को नहीं पता होता.
फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के तरीके
Facebook reels se paise kaise kamaye अगर फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बात की जाए तो ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इन तरीकों को अपनाने के लिए आपको कोई खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. बस इन तरीकों को अपनाते समय पैसा कमाने के तरीके को ठीक तरह फालो करना पड़ेगा. इससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. बहुत से लोग इन्हीं तरीकों को फालो करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको इन तरीकों को अच्छे से समझना होगा. तो आइए फेसबुक से पैसा कमाने के इन तरीकों को विस्तार से समझते हैं.
फालोवर बढ़ाएं
रील्स मोनेटाईजेशन पालिसी के अनुसार फेसबुक प्लेज़ के हिसाब से क्रिएटर्स को पैसे देता है. मतलब जितना ज्यादा आपकी फेसबुक रील्स की प्ले की जाएंगी उतना ही ज्यादा फेसबुक आपको पैसे देगा. प्ले की संख्या ही तय करती है कि आपकी फेसबुक रील्स कितनी ज्यादा बार विजिट होती हैं. इससे न केवल आपकी फेसबुक रील्स को फायदा होता है बल्कि आपके पूरे फेसबुक पेज की इमेज एडवर्टीज़मेंट के लिए अच्छी होती है.
इसके बाद एक सीधा सा गणित है. आपके जितने ज्यादा फालोवर होंगे आपकी रील्स की उतनी ज्यादा बार प्ले होने की सम्भावना बढ़ जाएगी. इसलिए अपना फेसबुक पेज बनाने के बाद, अपनी रील्स को ज्यादा से ज्यादा इम्प्रूव करने के साथ साथ अपने फालोवर्स को बढ़ाने की भी कोशिश करें. इसके लिए आप प्रोफेशनल डैशबोर्ड में इनवाइट फ्रैण्ड्स फॉर मोर इंगेजमेंट की मदद ले सकते हैं.
क्रिएटर स्टूडियो या क्रिएटर सपोर्ट को यूज करें
Facebook reels se paise kaise kamaye फेसबुक पेज के प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करते ही प्रोफेशनल डैशबोर्ड के ठीक नीचे आपको क्रिएटर स्टूडियो या क्रिएटर सपोर्ट मिल जाएगा. हर क्रिएटर के लिए फेसबुक की ये जगह बड़े काम की है. इस जगह पर आपको अकाउंट मैनेजमेंट, कन्टेन्ट एंड आडियन्स टूल्स, स्टे सेफ, मोनेटाइजेशन, टेक्निकल इस्यूस, फीडबैक, और गाइडलाइन्स जैसे आप्शन्स मिल जाएंगे.
इनसे आपको अपना अकाउंट अच्छे से मैनेज करने, फेसबुक टूल्स का इस्तेमाल करके कन्टेन्ट और आडियंस के नम्बर इम्प्रूव करने, अपने अकाउंट को सेफ रखने, मोनेटाइजेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करने औऱ ब्रांड्स से जुड़ने में, और टेक्निकल प्रॉब्लम साल्व करने में मदद मिलेगी. क्रिएटर स्टूडियो का इस्तेमाल करके आप अपने फेसबुक पेज की ओवरआल परफार्मेंस इम्प्रूव कर सकते हैं. जिससे आपकी रील्स अच्छा परफार्म करेंगी और उससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे.
ब्रांड्स के साथ कोलेबोरेट करें
हमें अपनी डेली लाइफ में कई तरह के प्रोडक्ट्स की ज़रूरत होती है. हमारी इस डिमांड को पूरा करने के लिए कम्पनियां ये प्रोडक्ट्स बनाती हैं. एक ही तरह का प्रोडक्ट बनाने की वजह से कम्पनियों के बीच एक तरह का कम्पटीशन रहता है. हर ब्रांड बाजी मार लेना चाहता है. इसके लिए न केवल वो प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और दाम में बदलाव करता है बल्कि अपने प्रोडक्ट्स के लिए कन्ज्यूमर्स के बीच जगह बनाने के लिए पेड प्रमोशन का सहारा भी लेता है.
ये काम ब्रांड्स उन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स से कराते हैं जिनके पास अच्छे खासे फालोवर होते है. अगर आपके अच्छे फालोवर हो जाते हैं और कोई ब्रांड आपसे कॉन्टैक्ट करता है तो आप ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छे पैसे कमा सकते है. Facebook reels se paise kaise kamaye के लिए प्रोडक्ट प्रमोट करते समय अपने फालोवर के हितों और फेसबुक गाइडलाइन्स का ध्यान रखें. इससे आपकी क्रेडिबिलिटी बढ़ेगी जो फेसबुक से पैसे कमाने में आपकी मदद करेगी.
ब्राण्डेड कन्टेन्ट
इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक क्रिएटर्स को ब्रांड्स के साथ काम करने की फेसिलिटी देता है. ब्रांडेड कन्टेन्ट के तहत, क्रिएटर को ब्रांड्स की ज़रूरतों के हिसाब से फेसबुक गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए कन्टेन्ट क्रिएट करके उसे प्रमोट करना होता है. इसके लिए ब्रांड्स अच्छे पैसे देते हैं. आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आप के पास अच्छे फालोवर होने चाहिए. साथ ही साथ आपके फेसबुक पेज की अच्छी इमेज होनी चाहिए.
अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को सेल करें
Facebook reels se paise kaise kamaye: अगर आपका अपना कोई प्रोडक्ट है तो फेसबुक रील्स पर आप उसे भी प्रमोट कर सकते हैं. इससे आपको दो तरफ से फायदा होगा. पहला तो आपके प्रोडक्ट का प्रचार होगा जिससे मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ेगी. बढ़ी हुई डिमांड की वजह से आप ज्यादा से ज्यादा अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इससे दूसरा ये फायदा होगा कि रील्स के लिए आपको फेसबुक भी पैसे देगा.
अगर आपके रील्स ज्यादा पापुलर होते हैं और आपके फालोवर भी अच्छे खासे हो जाते हैं तो कम्पनियां भी ऐड के लिए आपसे सम्पर्क कर सकती हैं. इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जो लोग किसी खास तरह सर्विस देते हैं वे अपनी सेवाओं का प्रमोशन अपनी फेसबुक रील्स में कर सकते हैं. सेवाओं के प्रमोशन से भी उसी तरब फायदा होगा जिस तरह प्रोडक्टस के प्रमोशन से होता है.
काउन्सलर के रूप में काम करके
अगर आपके पास कोई ऐसी जानकारी है जो लोगों की प्राब्लम्स को सॉल्व कर सकती है तो आप फेसबुक पर एक आनलाइन काउन्सलर के रूप में काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत भी नहीं होगी.
बस फेसबुक वीडियो और रील्स के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान अपनी समझ के हिसाब से बताना होगा. फेसबुक पर बहुत से लोग ये काम करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं. आपभी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. इससे आप न केवल स्पेशल काउन्सलिंग फीस कमा पाएंगे बल्कि फेसबुक छोटे, बड़े वीडियोज़ पर चले ऐड के पैसे भी कमा पाएंगे.
एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं
Facebook reels se paise kaise kamaye: सेल बढ़ाने के लिए कई कम्पनियां लोगों के बीच अपने प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ाने के लिए एफिलिएट्स की मदद लेती हैं. एफिलिएट प्रोग्राम में आने वाले प्रोडक्ट को सेल करने में मदद करने के बदले सेल के टोटल अमाउंट का कुछ परसेन्ट कम्पनियां एफिलिएट्स को कमीशन के तौर पर देती हैं. इसके लिए कम्पनियां एक खास तरह एफिलिएट आईडी तय कर देती हैं.
एफीलिएट जब भी किसी प्रोडक्ट का लिंक को कापी करते हैं तो लिंक उनकी आईडी रिफरेन्स के रूप में आ जाती है. इस लिंक से जब भी कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो इसका फायदा सीधे एफिलिएट को मिलता है. इससे अच्छी कमाई होती है. बहुत से लोग इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी कम्पनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जूड़ना होगा. फिर एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल अपने वीडियो और रील्स के डिस्क्रिपशन में करके आडियंस को उससे परचेज़ करने के लिए कहना होगा.
क्रिएटर फंड से कमाई का रास्ता बनाएं
फेसबुक ने क्रिएटर्स को इनकरेज़ करने के लिए कई तरह के फंड दे रही है. ये करके फेसबुक क्रिएटर्स को फाइनेन्सियली सपोर्ट करना चाहती है ताकि अच्छे क्रिएटर पैसे के चलते वीडियो बनाने का काम न रोक दें. इस तरह के फंड से जुड़ने के लिए आपके वीडियो क्रिएटिव होने चाहिए तभी फेसबुक आपको फंड का फायदा लेने के लिए आमंत्रित करेगा. इससे भी अच्छी कमाई होती है. बहुत से लोग इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अगर आप भी इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने वीडियो की क्वालिटी में लगातार इम्प्रूवमेंट करने की ज़रूरत है.
फेसबुक स्टार्स से कमाएं
Facebook reels se paise kaise kamaye: अगर आपका फेसबुक पेज नया है तो आपको फेसबुक स्टार्स फीचर से बहुत मदद मिल सकती है. इस फीचर में आपकी आडियंस आपको सपोर्ट करने के लिए स्टार बटन पर क्लिक करके स्टार्स देती है. इन स्टार्स को फेसबुक मोनेटाइज करके आपको फेसबुक अकाउंट में डिपाजिट कर देती है. जहां से पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है. इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है. बहुत से फेसबुक क्रिएटर इससे भी पैसा कमा रहे हैं.
आप भी इससे कमाई कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि फेसबुक स्टार फीचर का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के लिए आपको किन शर्तों को पूरा करना होगा. आपकी जानकारी के लिए फेसबुक स्टार फीचर का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के लिए आपको 1000 रील प्ले और 1000 फालोवर कम्प्लीट करने होंगे. उसके बाद ही आप इस फीचर का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं.
फेसबुक सब्सक्रिप्शन फीचर का इस्तेमाल करें
अच्छा काम करके बड़ा फैन बेस तैयार करने वालों की पैसे कमाने में फेसबुक का ये फीचर बहुत मददगार साबित हो सकता है. ये फीचर कुछ इस तरह काम करता है. मान लीजिए पर कुछ ऐसे लोग है जो आपकी बातों को सुनना चाहते हैं और इसके लिए वो हर महिने आपको पैसे भी दे सकते हैं. इस पैसे को आप मन्थली, ईयरली या लाईफटाइम सब्सक्रिप्शन फीस के फार्मेट में ले सकते हैं. इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.
आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास ऐसे लोग होने चाहिए जो आपको सुनने के पैसे भी दे सकते हों. इसके लिए आप किसी खास टापिक पर डीप नॉलेज हासिल करके उसे अपनी सब्सक्राइबर्स तक पहुंचा सकते हैं. Facebook reels se paise kaise kamaye, आप अपने इस काम को प्रमोट करने के लिए फेसबुक के अलावा अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का भी सहारा ले सकते हैं.
आँफर मर्चेंडाइज से
फेसबुक पर आपने अच्छे खासे फालोवर्स बना लिए हैं. लोग आपकी एक भी रील, एक भी वीडियो लोग मिस नहीं करना चाहते. मतलब वो आपके फैन बन चुके हैं. ऐसा होने पर आप अपनी टी-शर्ट, मग, या कोई दूसरी चीज ज़ारी कर सकते हैं. अपनी फेसबुक रील्स में आप इसका प्रमोशन भी कर सकते हैं. प्रमोशन के साथ साथ इस सामान के लिए आनलाइन स्टोर का लिंक भी दे सकते हैं. इस तरह जब भी लोग इस सामान को खरीदेंगे तो इसका सीधे आपको फायदा होगा. लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए आपकी अच्छी खासी फैन फालोइंग होनी चाहिए.
Telegram App Se Paise Kaise Kamaye | बेस्ट टेस्टेड तरीके 2023
Frequently Asked Questions-
फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स होने चाहिए?
इन-स्ट्रीम ऐड के लिए फेसबुक पर कम से कम 5000 फॉलोवर और 60,000 मिनट्स मतलब एक हज़ार घण्टे का वॉचटाइम होना चाहिए. लेकिन फेसबुक ने कई ऐसे फीचर दे रखे हैं जिनसे 5000 फॉलोवर और 60,000 मिनट्स का वॉचटाइम पूरा करने से पहले भी पैसे कमाए जा सकते हैं. बोनस ऑन रील्स और फेसबुक स्टार्स ऐसे ही फीचर हैं जिनसे फेसबुक पेज के मॉनेटाइजेशन से पहले भी पैसे कमाए जा सकते हैं. फेसबुक ने ये फीचर्स क्रिएट्रर्स को सपोर्ट करने के लिए दिए हैं. अगर आप फेसबुक की शर्तो को पूरा करते हैं तो आप इन फीचर्स की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक कितने व्यू पर पैसे देता है?
आमतौर पर फेसबुक 1000 व्यू पर 8 से 10 डॉलर के बीच देता है. लेकिन ये पैसे वो तब देता है जब फेसबुक पेज मॉनेटाइज हो चुका हो. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मॉनेटाइजेशन से पहले आप फेसबुक से पैसा नहीं कमा सकते. फेसबुक न कई ऐसे फीचर दे रखे हैं जिनकी मदद से आप पेज के मॉनेटाइज होने से पहले भी पैसे कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको फेसबुक की कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ेगा फिर उसके बाद आप फेसबुक उन फीचर्स की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक कब पैसे देता है?
फेसबुक हर महीने की 21 तारीख को भुगतान करता है. ये भुगतान फेसबुक उस अकाउंट में करता है जिसको क्रिएटर अपने फेसबुक पेज से लिंक करते हैं. फेसबुक ये पैसे तब देता है जब क्रिएटर्स का पेआउट 100 डॉलर या उससे ऊपर पहुंच जाता है. क्रिएटर अपने पेआऊट से जुड़े अपडेट जानने के लिए मेटा बिजनेस सूट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेसबुक एक दिन में कितना कमाता है?
फेसबुक एक दिन में 319.6 मिलियन डॉलर, 13.3 मिलियन डॉलर प्रति घण्टे, 220,000 डॉलर प्रति मिनट, और 3,700 डॉलर प्रति सेकेण्ड कमाता है. इसिलिए फेसबुक अपने प्लेटफार्म को ज्यादा से ज्यादा इंगेजिंग बनाए रखने की कोशिश करता है. ताकि उसका रेवेन्यू लगातार बढ़ता रहे. प्लेटफार्म को ज्यादा से ज्यादा इंगेजिंग बनाए रखने में फेसबुक क्रिएटर्स बड़ी भूमिका निभाते हैं. इससे क्रिएटर्स को फायदा होता है.
0 टिप्पणियाँ